News

Back
News Image

मुख्यमंत्री ने शहरी सेवा शिविर का किया शुभारंभ -प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की जनसेवा की...

जयपुर, 17 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर बुधवार को जयपुर के मालवीय नगर से शहरी सेवा शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच, अथक मेहनत और निःस्वार्थ सेवाभाव से देश के करोड़ों लोगों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली आई है। श्री मोदी की इसी जनसेवा की भावना से प्रेरित होकर राज्य सरकार ने उनके जन्मदिन पर शहरी सेवा शिविर आयोजित कर सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया है। इन शिविरों के माध्यम से अंतिम पायदान के व्यक्ति तक राहत पहुंचेगी और उनके जीवन स्तर में बड़ा बदलाव आएगा। प्रधानमंत्री ने देशहित में किए ऐतिहासिक कार्य मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने श्री नरेन्द्र मोदी को प्रदेश की आठ करोड़ जनता की ओर से जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में गत 11 साल में देशहित में ऐतिहासिक कार्य हुए .......

Read More

By: Admin Date: 19 Sep 2025, 09:11 AM Category: Uncategorized
Image

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रदेश में ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारम्भ- 2 अक्टूबर...

जयपुर, 17 सितम्बर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को ‘सेवा पखवाड़ा‘ का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में सफाई की तथा परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। ‘सेवा पखवाड़ा‘ के तहत प्रत्येक दिन जनकल्याण से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन ‘सेवा पखवाड़ा‘ के अंतर्गत 17 सितम्बर को प्रदेश भर में रक्तदान शिविरों का आयेजन किया जा रहा है। 18 सितम्बर को स्वनिधि योजना के तहत ऋण स्वीकृति एवं वितरण के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जाएँगे। 19 सितम्बर को विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना की शुरुआत होगी तथा 20 सितम्बर को निक्षय पोषण किट वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार 21 सितम्बर को प्रदेश भर में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। पखवाड़े के तहत 22 सितम्बर को विशेष पहल .......

Read More

By: Admin Date: 19 Sep 2025, 09:10 AM Category: Uncategorized
Image

सावन कुमार चायल ने ग्रहण किया कुलसचिव पद का प्रभार

जयपुर 17 सितम्बर। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (जोबनेर) जयपुर के कुलसचिव पद का प्रभार श्री सावन कुमार चायल (RAS) ने बुधवार को ग्रहण किया। इससे पहले श्री चायल, शासन उप सचिव, आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी (आयुष) विभाग में शासन उप सचिव के पद पर कार्यरत थे। जयपुर 17 सितम्बर। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (जोबनेर) जयपुर के कुलसचिव पद का प्रभार श्री सावन कुमार चायल (RAS) ने बुधवार को ग्रहण किया। इससे पहले श्री चायल, शासन उप सचिव, आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी (आयुष) विभाग में शासन उप सचिव के पद पर कार्यरत थे। जयपुर 17 सितम्बर। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (जोबनेर) जयपुर के कुलसचिव पद का प्रभार श्री सावन कुमार चायल (RAS) ने बुधवार को ग्रहण किया। इससे पहले श्री चायल, शासन उप सचिव, आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी (आयुष) .......

Read More

By: Admin Date: 19 Sep 2025, 09:09 AM Category: Uncategorized
Image

राज्यपाल श्री बागडे ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर बधाई और शुभकामनाएं...

जयपुर, 17 सितम्बर। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की है। श्री बागडे ने कहा कि श्री मोदी दूरदर्शी सोच के स्वप्नदृष्टा प्रधानमंत्री हैं। उनके नेतृत्व में राष्ट्र तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। राज्यपाल ने कहा कि "विकसित भारत" के प्रधानमंत्री श्री मोदी का संकल्प भारत को फिर से विश्व गुरु के रूप में स्थापित करेगा। उन्होंने श्री मोदी के स्वस्थ एवं मंगलमय जीवन हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 19 Sep 2025, 09:08 AM Category: Uncategorized
News Image

राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे क्षमापना पर्व और जैनाचार्य नित्यानंद सुरीश्वर अभिनंदन समारोह में शामिल हुए,...

जयपुर, 16 सितंबर। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने क्षमापना पर्व को भारतीय संस्कृति बताते हुए कहा कि जो क्षमा करता है, वह महान होता है। उन्होंने क्षमा को जीवन का अंग बताने का आह्वान किया। उन्होंने जैनाचार्य नित्यानंद सुरीश्वर को नमन करते हुए उनके आदर्श अपनाने की आवश्यकता जताई। श्री बागडे मंगलवार को नागौर में क्षमापना पर्व और जैनाचार्य नित्यानन्द सूरीश्वरजी के पदमश्री से अलंकृत किए जाने के अभिनन्दन कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आचार्य नित्यानंद जी के जीवनभर के समर्पण एवं अनुकरणीय कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनका समाजसेवा और धर्म के प्रति त्यागपूर्ण योगदान न केवल जैन समाज बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणादायी है। राज्यपाल ने जैन धर्म के मूल्यों—अहिंसा, परोपकार और सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने स्वामी नित्यानंद जी को “त्याग, साधना और करुणा का प्रतीक” बताते हुए कहा कि उनका जीवन समाज में सकारात्मक बदलाव का सशक्त उदाहरण है। इस .......

Read More

By: Admin Date: 18 Sep 2025, 11:14 AM Category: Uncategorized
Image

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा 17 सितम्बर को ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का करेंगे शुभारम्भ,...

जयपुर, 16 सितम्बर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन, 17 सितंबर के अवसर पर राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा 17 सितम्बर को जयपुर से ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का शुभारम्भ करेंगे। इन शिविरों के माध्यम से आमजन को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा तथा उनके प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण भी किया जाएगा। इन शिविरों से विकास कार्यों को नई गति मिलेगी और अंत्योदय की संकल्पना धरातल पर मूर्तरूप लेगी। श्री शर्मा मालवीय नगर के सामुदायिक केन्द्र से शहरी सेवा शिविर तथा बस्सी से ग्रामीण सेवा शिविर की शुरूआत करेंगे। मुख्यमंत्री श्री शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक प्रदेशभर में शहरी सेवा शिविरों का आयोजन कर आमजन को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ ही आकर्षक रियायतें भी देगी। नगरीय विकास एवं आवासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार इन .......

Read More

By: Admin Date: 18 Sep 2025, 11:12 AM Category: Uncategorized
News Image

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने करौली जिले के पदमपुरा में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया...

जयपुर, 16 सितंबर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को करौली जिले के टोडाभीम पंचायत समिति के पदमपुरा ग्राम पंचायत में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को लोकार्पण कर ग्रामवासियों को सुपुर्द किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में 2 हजार 225 करोड़ रूपये के आधारभूत विकास कार्य प्रगतिरत हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अभूतपूर्व कार्य कर रही है। इसी दिशा में पदमपुरा में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण कार्य को पूर्ण कर आधुनिक स्वास्थ्य सूविधाओं से युक्त पीएचसी ग्रामवासियों की सेवा में सुपुर्द की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब ग्रामवासियों को मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाऐं गांव में ही उपलब्ध होगी। राज्य सरकार बिजली, पेयजल, शिक्षा, सड़क सहित सभी आवश्यक सेवाएं आमजन को उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के निवासियों की सेवा में समर्पित .......

Read More

By: Admin Date: 18 Sep 2025, 11:11 AM Category: Uncategorized
News Image

विश्व ओज़ोन दिवस 2025 के अवसर पर राज्यस्तरीय समारोह— ओज़ोन परत की रक्षा केवल वैज्ञानिकों...

जयपुर, 16 सितंबर। अतिरिक्त मुख्य सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग श्री आनंद कुमार ने कहा कि ओज़ोन परत हमें सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी (यूवी) विकिरणों से बचाती है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की थीम "विज्ञान से वैश्विक कार्रवाई तक" यह दर्शाती है कि कैसे विज्ञान की चेतावनियों को हमने वैश्विक नीतियों और ठोस प्रयासों में परिवर्तित किया है। श्री कुमार ने कहा कि ओज़ोन परत की रक्षा केवल वैज्ञानिकों की नहीं हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग श्री आनंद कुमार मंगलवार को विश्व ओज़ोन दिवस के अवसर पर आरआईसी, जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ओज़ोन परत में क्लोरोफ्लोरोकार्बन्स जैसी गैसों से हो रहे क्षरण को देखते हुए 1987 को मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल लाया गया, जिसके तहत दुनिया ने मिलकर ओज़ोन को नुकसान पहुंचाने वाली रसायनों को चरणबद्ध रूप से खत्म करने का .......

Read More

By: Admin Date: 18 Sep 2025, 11:10 AM Category: Uncategorized
News Image

राजस्थान महिला निधि को एनसीडीसी से मिली ₹3,000 करोड़ की ऋण सुविधा— ग्रामीण महिलाओं को...

जयपुर, 16 सितंबर। राज्य सरकार की “राजस्थान महिला निधि” योजना ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस योजना के तहत राजीविका स्वयं सहायता समूहों (SHG) और उनकी सदस्याओं को आसान, सुलभ और त्वरित ऋण दिया जाता है ताकि वे अपना व्यवसाय शुरु या विस्तारित कर सकें और परिवार की आमदनी बढ़ा सकें। योजना की जानकारी देते हुए श्रीमती नेहा गिरि, राज्य मिशन निदेशक (SMD), राजीविका, ने बताया कि महिलाएं 40,000 रुपये तक का ऋण मात्र 48 घंटे में प्राप्त कर सकती हैं, जबकि इससे अधिक राशि 15 दिनों में स्वीकृत होती है। यह योजना राजस्थान के सभी 41 जिलों में लागू है और लगभग 4 लाख SHG समूहों व करीब 45 लाख ग्रामीण परिवारों तक पहुँच चुकी है। गरीब, निराश्रित और वंचित महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाती है। डिजिटल आवेदन और न्यूनतम कागजी कार्यवाही होने से प्रक्रिया बेहद सरल .......

Read More

By: Admin Date: 18 Sep 2025, 11:10 AM Category: Uncategorized
News Image

अलवर लोकसभा क्षेत्र के समग्र विकास हेतु दूसरी उच्च स्तरीय बैठक का नई दिल्ली में...

जयपुर, 16 सितम्बर। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं अलवर सांसद श्री भूपेंद्र यादव एवं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गडकरी की संयुक्त अध्यक्षता में मंगलवार को नई दिल्ली में श्री नितिन गडकरी के आवास पर अलवर लोकसभा क्षेत्र में सड़क तंत्र के विस्तार, सुदृढीकरण़ व नये निर्माण कार्यों के संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों व जिले के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई। प्रतिनिधि मंडल ने सौगातों पर आभार जताया, हस्तशिल्प सामग्री व कलाकंद किया भेंट- अलवर लोकसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि मंडल ने श्री भूपेंद्र यादव की अगुवाई में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी का अभिनंदन किया। उन्होंने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, सरिस्का एलिवेटेड रोड परियोजना, पनियाला-बड़ौदा मेव एक्सप्रेसवे (भारतमाला परियोजना), तथा परियोजनाओं की सौगातों पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने रामगढ़ क्षेत्र की प्रसिद्ध पॉटरी व महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार हस्तशिल्प .......

Read More

By: Admin Date: 18 Sep 2025, 11:09 AM Category: Uncategorized
News Image

पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय, जोबनेर, जयपुर और बिट्स, पिलानी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर...

जयपुर, 16 सितम्बर । राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, जोबनेर और बिट्स, पिलानी के बीच सोमवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। रुवास, जोबनेर के कुलगुरू डॉ. त्रिभुवन शर्मा और बिट्स, पिलानी के कुलपति प्रो. वी. रामगोपाल राव ने इस पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन के तहत् भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा बिट्स, पिलानी में स्थापित क्षेत्रीय टेक्नोलॉजी एनेबलिंग सेन्टर और पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय नवाचार प्रबंधन और संवर्धन, प्रौद्योगिकी विकास, व्यवसायीकरण क्षमता विकास, कौशल और प्रशिक्षण, संयुक्त कार्यशाला, नेटवर्किंग और आउटरीच, क्लस्टर विकास गतिविधियों आदि में आपसी सहयोग करेंगे। इस अवसर पर पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के निदेशक (अनुसंधान) प्रो. बलवन्त नत्थुजी मेश्राम तथा बिट्स, पिलानी के निदेशक प्रो. सुधीरकुमार बरई और रजिस्ट्रार कर्नल (रि.) सोम्यब्रत चक्रवर्ती उपस्थित रहे। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 18 Sep 2025, 11:08 AM Category: Uncategorized
Image

108 आपातकालीन सेवा एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाएँ अत्यावश्यक सेवा घोषित आगामी 6 माह तक हड़ताल...

जयपुर, 16 सितम्बर। राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार आपातकालीन सेवाओं की हड़ताल से जन स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए 108 आपातकालीन सेवा, 104 जननी एक्सप्रेस, ममता एक्सप्रेस तथा 104 चिकित्सा परामर्श सेवाओं एवं कॉल सेंटर्स सेवाओं को आगामी छह माह तक अत्यावश्यक सेवाएँ घोषित किया गया है। गृह विभाग के उप शासन सचिव श्री महेश कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इन सेवाओं को 19 सितम्बर, 2025 से आगामी 6 माह के लिए अत्यावश्यक सेवा घोषित कर इस समयावधि में हड़ताल को प्रतिबंधित किया गया है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 18 Sep 2025, 11:07 AM Category: Uncategorized
Image

जनजाति कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य...

जनजाति कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में टाउन हॉल, उदयपुर में नेशनल ट्राईबल फूड फेस्टिवल-2025 का आयोजन#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 18 Sep 2025, 11:06 AM Category: Uncategorized
Image

“स्वच्छता ही सेवा अभियान” 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक

जयपुर, 15 सितंबर। राजस्थान में “स्वच्छता ही सेवा अभियान” 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन को और अधिक सशक्त बनाना, आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना तथा सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाना है। श्री मदन दिलावर पंचायती राज मंत्री ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक भागीदारी से स्वच्छता के सिद्धांतों को बढ़ावा देने हेतु उत्सव के रूप में मनाना है। उन्होंने कहा कि अभियान अवधि में राज्यभर में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों की विशेष स्वच्छता गतिविधियाँ – ग्राम पंचायतों, विद्यालयों, अस्पतालों व सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता श्रमदान, प्लास्टिक मुक्त राजस्थान का संकल्प – सिंगल यूज़ प्लास्टिक हटाने हेतु जन-जागरूकता रैली, शपथ एवं कार्यशालाएँ, जनभागीदारी कार्यक्रम – विद्यार्थियों, स्वयंसेवी संगठनों, महिला समूहों व जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता तथा सांस्कृतिक व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।#breakingnews #news .......

Read More

By: Admin Date: 18 Sep 2025, 11:05 AM Category: Uncategorized
News Image

बकाया ब्याजमाफी की एमनेस्टी योजना के बड़े बकायादारों से अधीक्षण खनिज अभियंता— वन टू वन...

जयपुर, 15 सितंबर। प्रमुख शासन सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम श्री टी. रविकान्त की अध्यक्षता में सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक का आयोजन हुआ। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि खान विभाग की बकाया ब्याजमाफी की एमनेस्टी योजना के बड़े बकायादारों से अधीक्षण खनिज अभियंता वन टू वन संवाद कर वसूली कार्य को गति देंगे। साथ ही अन्य बकायादारों से संबंधित खनिज अभियंता और सहायक खनिज अभियंता संपर्क करेंगे और योजना प्रावधानों की जानकारी देते हुए इस योजना के दायरें में आने वाली राशि की वसूली के ठोस प्रयास करेंगे। प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि राज्य स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा होगी वहीं खान विभाग के वित्तीय सलाहकार प्रतिदिन रिपोर्ट तैयार कर सरकार को अवगत कराएंगे। अतिरिक्त निदेशक वृत नियतकालीन समीक्षा करते हुए वृत स्तर पर मार्गदर्शन व समन्वय बनायेंगे। श्री टी. रविकान्त ने कहा कि राज्य सरकार राजस्व वसूली को लेकर गंभीर है और इसमें किसी तरह .......

Read More

By: Admin Date: 18 Sep 2025, 10:41 AM Category: Uncategorized
News Image

विधान सभा अध्यक्ष ने आबू रोड से अंगदान अभियान जीवांजली का किया शुभारंभ— जीवनदायिनी विचारधारा...

जयपुर, 15 सितम्बर। राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने सोमवार को आबू रोड में सच बेधड़क मीडिया समूह द्वारा आयोजित अंगदान अभियान जीवांजली का शुभारम्‍भ किया। इस अवसर पर उन्होंने अंगदान को मानवता का कार्य बताते हुए कहा कि अंगदान चिकित्सा संबंधी निर्णय के साथ जीवन और आशा का दान है। मृत्यु के बाद भी हमारी देह किसी और की जिंदगी को अमर कर सकती है। यह कार्य ईश्वरतुल्य सेवा और समाज के लिए सर्वोच्च योगदान है। विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी ने कहा कि अंगदान को लेकर समाज में व्याप्त भ्रांतियों को तोड़ना होगा और इसे पुण्य कार्य के रूप में अपनाना होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि एक व्‍यक्ति अंगदान करके आठ से नौ लोगों को नया जीवन दे सकता है। इसे राष्ट्रीय अभियान बनाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत, राज्य .......

Read More

By: Admin Date: 18 Sep 2025, 10:41 AM Category: Uncategorized
News Image

विधान सभा अध्यक्ष ने गुजरात के अंबा जी मंदिर में किए माँ अम्बे के दर्शन...

जयपुर, 15 सितम्बर। राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने गुजरात स्थित श्री अंबा जी मंदिर पहुँचकर माँ अम्बे के पावन दर्शन किए। इस अवसर पर उन्होंने माँ अम्‍बे से प्रदेश की सुख-समृद्धि, लोक कल्याण एवं सबके मंगल की कामना की। इस पावन यात्रा के दौरान उनके साथ मंत्री श्री ओटा राम देवासी, राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर गर्ग, सांसद जालौर–सिरोही श्री लुम्बा राम और गुजरात के खेराली विधायक श्री सरदार भाई चौधरी भी उपस्थित रहे। माँ अंबे के चरणों में सामूहिक रूप से आराधना कर सभी जनप्रतिनिधियों ने जनसेवा के संकल्प को और अधिक सुदृढ़ किया। इस अवसर पर श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि माँ अम्बे की कृपा से हमें समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करने की शक्ति और मार्गदर्शन मिलता है। यह दर्शन केवल आस्था का ही नहीं बल्कि सेवा और विकास के संकल्प का भी प्रतीक है। इस पावन दर्शन यात्रा ने न केवल .......

Read More

By: Admin Date: 18 Sep 2025, 09:18 AM Category: Uncategorized
Image

ई-भुगतान प्रोत्साहन योजना को किया कृषक उपहार योजना में शामिल— कृषि उपज मंडी समितियों में...

जयपुर, 15 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने कृषि में तकनीक को बढ़ावा देने एवं कृषि उपज मंडी समितियों में विकास को लेकर निरंतर ठोस कदम उठाए गए हैं। इसी क्रम में अब ‘ई-भुगतान प्रोत्साहन योजना’ को ‘कृषक उपहार योजना’ में शामिल करने का मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने अनुमोदन किया है। इससे कृषि उपज मंडी समितियों में ई-भुगतान को बढ़ावा मिलेगा। इस निर्णय से जो व्यापारी ई-नाम के माध्यम से भुगतान करते है उन्हें भी लॉटरी के माध्यम से नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इससे पहले केवल कृषकों को ही ई-नाम से भुगतान प्राप्त करने पर लॉटरी के माध्यम से नगद पुरस्कार प्रदान किया जा रहा था, अब ‘ई-भुगतान प्रोत्साहन योजना’ को ‘कृषक उपहार योजना’ में शामिल होने से व्यापारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। जो व्यापारी ई-नाम के माध्यम से भुगतान करेंगे उन्हें उसी विक्रय पर्ची पर पुरस्कार हेतु लॉटरी में शामिल किया जा .......

Read More

By: Admin Date: 18 Sep 2025, 09:17 AM Category: Uncategorized
Image

“शहरी सेवा शिविर 2025“ के तहत 17 सितम्बर से आयोजित होगें वार्डवार शिविर, शिविरों के...

जयपुर, 15 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार नगर निगम ग्रेटर द्वारा आगामी 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक “शहरी सेवा शिविर 2025“ (मुख्य शिविर) का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व 4 से 13 सितंबर तक प्री-कैम्प आयोजित किये गये थे। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि ‘‘शहरी सेवा शिविर-2025’’ (मुख्य शिविर) के तहत आमजन से प्राप्त विभिन्न समस्याओं का एक ही स्थान पर समाधान किया जायेगा। अभियान के तहत साफ-सफाई, स्ट्रीट लाईट रिपेयर व नई लाईट लगाना, टूटे फेरोकवर व क्रॉस सही कराना, ब्लैक स्पॉट सही करवाना, पेच वर्क, सार्वजनिक पार्कों की साफ-सफाई, सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई व रिपेयर, सीवरेज कनेक्शन व रिपेयर, कार्यालय में पेन्डिंग पत्रावलियों का निस्तारण, विभिन्न प्रकार के पट्टे (स्टेट ग्राण्ट, कच्ची बस्ती 69ए, कृषि भूमि), भू-उपयोग परिवर्तन, खांचा भूमि, नामान्तरण, भवन निर्माण मंजूरी, ट्रेड लाईसेन्स, फायर एनओसी, स्ट्रीट वेण्डर रजिस्ट्रेशन, उप-विभाजन-एकीकरण, लीज़ मुक्ति प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु .......

Read More

By: Admin Date: 18 Sep 2025, 09:16 AM Category: Uncategorized
News Image

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा, राज्य सरकार...

जयपुर, 15 सितंबर। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रामदास अठावले ने सोमवार को जयपुर में आयोजित अहम बैठक में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सर्किट हाउस में हुई बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती अपर्णा अरोड़ा, निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव श्री आशीष मोदी, आयुक्त नगम निगम ग्रेटर डॉ. गौरव सैनी, आयुक्त विशेष योग्यजन श्री केसरलाल मीना सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे। श्री अठावले ने केंद्रीय मंत्रालय द्वारा संचालित योजनाओं की गत तीन वर्षों के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, विशेष योग्यजन विभाग, अनुजा निगम द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने बैठक में राज्य में अनुसूचित जाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए छात्रवृत्ति का राशि वितरण, एससी/एसटी के लिए .......

Read More

By: Admin Date: 18 Sep 2025, 09:16 AM Category: Uncategorized
« Prev 12345...120 Next »