News
Back
विधान सभा अध्यक्ष ने आबू रोड से अंगदान अभियान जीवांजली का किया शुभारंभ— जीवनदायिनी विचारधारा का संकल्प लें - श्री देवनानी —आने वाली पीढियों को मानवता के लिए तैयार करें
जयपुर, 15 सितम्बर। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने सोमवार को आबू रोड में सच बेधड़क मीडिया समूह द्वारा आयोजित अंगदान अभियान जीवांजली का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने अंगदान को मानवता का कार्य बताते हुए कहा कि अंगदान चिकित्सा संबंधी निर्णय के साथ जीवन और आशा का दान है। मृत्यु के बाद भी हमारी देह किसी और की जिंदगी को अमर कर सकती है। यह कार्य ईश्वरतुल्य सेवा और समाज के लिए सर्वोच्च योगदान है। विधान सभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने कहा कि अंगदान को लेकर समाज में व्याप्त भ्रांतियों को तोड़ना होगा और इसे पुण्य कार्य के रूप में अपनाना होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि एक व्यक्ति अंगदान करके आठ से नौ लोगों को नया जीवन दे सकता है। इसे राष्ट्रीय अभियान बनाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत, राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी, सरकारी मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर गर्ग, जालोर-सिरोही सांसद श्री लुम्बाराम चौधरी एवं सच बेधड़क मीडिया समूह के डायरेक्टर न्यूज़ श्री श्रीपाल शक्तावत सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। श्री देवनानी ने सच बेधड़क मीडिया समूह की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में जागरूकता और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं तथा आने वाली पीढ़ियों को मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि हम सब मिलकर संकल्प लें कि अंगदान को राजस्थान ही नहीं, बल्कि पूरे भारत की नई पहचान बनाएँगे। आबू पर्वत ऋषियों की तपस्या, त्याग और मानवता के संदेश का साक्षी रहा है और आज इसी धरती से हम पूरे राजस्थान को जीवनदान की एक नई प्रेरणा देने का संकल्प ले रहे हैं। श्री देवनानी ने कहा कि दानं परमं बलम् अर्थात दान ही सबसे बड़ा बल है। दान से बड़ा और पवित्र कोई कार्य नहीं है। सामान्यतः हम वस्त्र, अन्न, धन, पुस्तक या ज्ञान का दान करते हैं किंतु अंगदान ऐसा अद्वितीय दान है जिसमें हम मृत्यु के पश्चात भी किसी और की जिंदगी को नया जीवन दे सकते हैं। यह दान केवल किसी का शरीर ही नहीं बचाता बल्कि पूरे परिवार को खुशियों से भर देता है। श्री देवनानी ने कहा कि राजस्थान ने राष्ट्रीय स्तर पर अंगदान अभियान में भूमिका निभाई है। जागरूक परिवार आगे आए हैं। अस्पतालों और चिकित्सकों ने परंपरागत सोच की जकड़न को तोड़ा है। यह संकेत है कि समाज बदल रहा है और लोग समझने लगे हैं कि मृत्यु अंत नहीं बल्कि किसी और के लिए नई शुरुआत हो सकती है। आज जब हम यह अभियान शुरू कर रहे हैं, यह केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि जीवनदायिनी विचारधारा का संकल्प है। श्री देवनानी ने सच बेधड़क मीडिया ग्रुप को विशेष बधाई देते हुए कहा कि अंगदान के लिए पहल की आवश्यकता है। मीडिया का कार्य केवल खबर देना नहीं बल्कि समाज को नई दिशा देना भी है। इस अभियान का उद्घाटन आज आबू से करके, अगले चरण में 15 प्रमुख शहरों तक इसकी यात्रा निश्चित ही समाज में व्यापक चेतना जगाएगी। उन्होंने कहा कि यह केवल डॉक्टरों, अस्पतालों या सरकार की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह स्वयं आगे आकर अंगदान की प्रतिज्ञा ले। यह परिवारों का दायित्व है कि वे इस विषय पर खुलकर चर्चा करें। यह शिक्षण संस्थानों का भी दायित्व है कि वे युवा पीढ़ी को इस विषय में जागरूक करें।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews