News

Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

ई-भुगतान प्रोत्साहन योजना को किया कृषक उपहार योजना में शामिल— कृषि उपज मंडी समितियों में मिलेगा ई-भुगतान को बढ़ावा — प्रदेश की विभिन्न कृषि उपज मंडी समितियों में करवाए जाएंगे लगभग 15 करोड़ के विकास कार्य - मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा

जयपुर, 15 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने कृषि में तकनीक को बढ़ावा देने एवं कृषि उपज मंडी समितियों में विकास को लेकर निरंतर ठोस कदम उठाए गए हैं। इसी क्रम में अब ‘ई-भुगतान प्रोत्साहन योजना’ को ‘कृषक उपहार योजना’ में शामिल करने का मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने अनुमोदन किया है। इससे कृषि उपज मंडी समितियों में ई-भुगतान को बढ़ावा मिलेगा। इस निर्णय से जो व्यापारी ई-नाम के माध्यम से भुगतान करते है उन्हें भी लॉटरी के माध्यम से नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इससे पहले केवल कृषकों को ही ई-नाम से भुगतान प्राप्त करने पर लॉटरी के माध्यम से नगद पुरस्कार प्रदान किया जा रहा था, अब ‘ई-भुगतान प्रोत्साहन योजना’ को ‘कृषक उपहार योजना’ में शामिल होने से व्यापारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। जो व्यापारी ई-नाम के माध्यम से भुगतान करेंगे उन्हें उसी विक्रय पर्ची पर पुरस्कार हेतु लॉटरी में शामिल किया जा सकेगा। कृषि उपज मंडियों में सम्पर्क सड़क एवं मंडी यार्ड के होंगे निर्माण कार्य— प्रदेश सरकार ने कृषि उपज मंडियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाने के लिए निरंतर निर्णय लिए हैं। राज्य सरकार द्वारा किए गए एक अन्य निर्णय के अनुसार राज्य की कृषि उपज मंडी समितियों में लगभग 14.69 करोड़ के विकास कार्य करवाएं जाएंगे। राज्यभर में कृषि उपज मंडी समिति बज्जू (बीकानेर), नोखा (बीकानेर), राजधानी (अनाज) जयपुर, रावला, चाकसू, फलोदी, श्रीकरणपुर एवं बिजयनगर इत्यादि में मंडी यार्ड के निर्माण, विद्युत एवं सम्पर्क सड़कों के कार्य करवाएं जाएंगे। सिरोही में फल-सब्जी मंडी यार्ड की होगी स्थापना— राज्य सरकार द्वारा सिरोही में फल-सब्जी मंडी यार्ड की स्थापना की जाएगी जिससे किसानों को स्थानीय स्तर पर ही फल-सब्जी के विपणन के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म मिल सके। इसी क्रम में राज्य सरकार ने सिरोही में फल-सब्जी मंडी यार्ड की स्थापना के संबंध में गौण मंडी यार्ड की सीमाएं अधिसूचित करने का अनुमोदन किया है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment