News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

“शहरी सेवा शिविर 2025“ के तहत 17 सितम्बर से आयोजित होगें वार्डवार शिविर, शिविरों के माध्यम से आमजन को मिलेगा एक ही स्थान पर विभिन्न समस्याओं का समाधान

जयपुर, 15 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार नगर निगम ग्रेटर द्वारा आगामी 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक “शहरी सेवा शिविर 2025“ (मुख्य शिविर) का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व 4 से 13 सितंबर तक प्री-कैम्प आयोजित किये गये थे। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि ‘‘शहरी सेवा शिविर-2025’’ (मुख्य शिविर) के तहत आमजन से प्राप्त विभिन्न समस्याओं का एक ही स्थान पर समाधान किया जायेगा। अभियान के तहत साफ-सफाई, स्ट्रीट लाईट रिपेयर व नई लाईट लगाना, टूटे फेरोकवर व क्रॉस सही कराना, ब्लैक स्पॉट सही करवाना, पेच वर्क, सार्वजनिक पार्कों की साफ-सफाई, सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई व रिपेयर, सीवरेज कनेक्शन व रिपेयर, कार्यालय में पेन्डिंग पत्रावलियों का निस्तारण, विभिन्न प्रकार के पट्टे (स्टेट ग्राण्ट, कच्ची बस्ती 69ए, कृषि भूमि), भू-उपयोग परिवर्तन, खांचा भूमि, नामान्तरण, भवन निर्माण मंजूरी, ट्रेड लाईसेन्स, फायर एनओसी, स्ट्रीट वेण्डर रजिस्ट्रेशन, उप-विभाजन-एकीकरण, लीज़ मुक्ति प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री स्व-निधि योजना/प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन, एसबीएम 2.0 के अन्तर्गत घरेलू शौचालय निर्माण हेतु आवेदन से संबंधित आदि कार्य किये जायेंगे। अभियान के तहत नगर निगम ग्रेटर के स्तर पर अभियान की तैयारी, क्रियान्वयन मॉनिटरिंग एवं समीक्षा हेतु नोडल अधिकारी अतिरिक्त आयुक्त को एवं सहायक नोडल अधिकारी उपायुक्त मुख्यालय को नियुक्त किया गया है। समस्याओं को चिह्नित करने एवं प्राप्त आवेदनों का निस्तारण करने के लिए वार्डवार प्रातः 09ः30 बजे से 06ः00 बजे तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। “शहरी सेवा शिविर-2025“ के तहत यहाँ लगाये जायेंगे शिविर- मालवीय नगर जोन- 17 सितम्बर को मालवीय नगर ज़ोन के वार्ड 125 से 132 तक का शिविर सामुदायिक केन्द्र (जेडीए), हरि मार्ग, मालवीय नगर में; 26 सितम्बर को मालवीय नगर ज़ोन के वार्ड 133, 134, 138, 139, 142, 147, 148, 149 एवं 150 का शिविर जोन कार्यालय, मालवीय नगर में; 07 अक्टूबर को मालवीय नगर जोन के वार्ड 135, 136, 137, 140, 141, 143, 144, 145, 146 के शिविर सामुदायिक केन्द्र, 80 फीट रोड, महेश नगर में; 17 अक्टूबर को संपूर्ण मालवीय नगर जोन क्षेत्र के फॉलोअप शिविर मालवीय नगर जोन कार्यालय, नगर निगम ग्रेटर में आयोजित किये जायेंगे। मानसरोवर जोन- 18 सितम्बर को मानसरोवर ज़ोन के वार्ड 65, 66, 67, 68, 71, 74, 83 एवं ग्राम पंचायत मुहाना, मदाऊ, गजसिंहपुरा, जगन्नाथपुरा के सम्पूर्ण राजस्व ग्राम क्षेत्र का शिविर आनंद महल मैरिज गार्डन, पत्रकार रोड, मानसरोवर; 27 सितम्बर को मानसरोवर ज़ोन के वार्ड 69, 70, 72, 73, 75, 76, 77, 78, 79, 80, 81 एवं 82, 84, 85 के शिविर मानसरोवर जोन कार्यालय तथा 08 अक्टूबर 2025 को संपूर्ण मानसरोवर जोन क्षेत्र के फॉलोअप शिविर मानसरोवर जोन कार्यालय, सेक्टर 09 गोखले मार्ग, शिप्रा पथ रोड, मानसरोवर में आयोजित किये जायेंगे। मुरलीपुरा जोन- 19 सितम्बर 2025 को मुरलीपुरा ज़ोन के वार्ड 1 से 7 एवं 12, 13, 14 में शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरमाड़ा; 29 सितंबर को मुरलीपुरा जोन के वार्ड सं. 8 से 11 तक व 15 से 20 एवं 25 के शिविर मुरलीपुरा जोन कार्यालय में तथा 09 अक्टूबर को संपूर्ण मुरलीपुरा जोन क्षेत्र के फॉलोअप शिविर मुरलीपुरा जोन कार्यालय, मुरलीपुरा सब्जी मण्डी के पास आयोजित किये जायेंगे। साँगानेर जोन- 20 सितम्बर को साँगानेर ज़ोन के वार्ड 86 से 94 व 96 तक का शिविर घनश्याम बगरेट स्टेडियम, साँगानेर में; 02 अक्टूबर को साँगानेर जोन के वार्ड 95 व 97 से 103 तक तथा श्रीराम की नांगल, लक्ष्मीपुरा उर्फ नाटनीवाला, बीलवां कलां, प्रहलादपुरा, आशावाला, बाढ़ श्योपुर, जयसिंहपुरा बास बीलवां, सुखदेवपुरा उर्फ नोहरा, खेड़ी गोकुलपुरा, बक्सावाला, ग्वार ब्राह्मणान, श्योसिंहपुरा उर्फ कल्लावाला, बड़ी का बास, खुसर, मुरलीपुरा उर्फ मिश्रा का बाढ़ रामपुरा उर्फ कँवरपुरा सुखदेवपुरा उर्फ नाटानीवाला, मोहनपुरा (खेतापुरा), दादिया में तथा 10 व 11 अक्टूबर को संपूर्ण साँगानेर जोन क्षेत्र का फॉलोअप शिविर अंबेडकर भवन सामुदायिक केन्द्र, साँगानेर में आयोजित किया जायेगा। जगतपुरा जोन- 23 सितंबर को जगतपुरा ज़ोन के वार्ड 104 से 113 तक एवं 115 से 118 तक का शिविर जगतपुरा जोन कार्यालय, नन्दपुरी अण्डरपास; 03 अक्टूबर को जगतपुरा जोन के वार्ड 114, 119 से 124 तक एवं ग्राम पंचायत गोनेर, दाँतली, सिरोली व विधानी का संपूर्ण राजस्व ग्राम क्षेत्र; 13 व 14 अक्टूबर को संपूर्ण जगतपुरा जोन क्षेत्र का फॉलोअप शिविर जगतपुरा जोन कार्यालय, नंदपुरी अंडरपास में आयोजित होगा। झोटवाड़ा जोन- 24 सितम्बर को झोटवाड़ा ज़ोन के वार्ड 43 से 51 व 53, 56 तक एवं ग्राम पंचायतः बोयतावाला, निवारू, सरना डूँगर, हाथोज, मांचवा, पीथावास, सबरामपुरा के सम्पूर्ण राजस्व ग्राम क्षेत्र का शिविर मीनावाला सरकारी स्कूल (वार्ड नं. 50) में; 04 अक्टूबर को झोटवाड़ा जोन के वार्ड 52, 54, 55 व 57 से 64 का शिविर चित्रकूट स्टेडियम में; 15 अक्टूबर को संपूर्ण झोटवाड़ा जोन क्षेत्र के फॉलोअप शिविर झोटवाड़ा जोन कार्यालय, सामुदायिक केन्द्र, तारानगर-डी में आयोजित किये जायेंगे। विद्याधर नगर जोन- 25 सितम्बर को विद्याधर नगर ज़ोन के वार्ड 21, 22, 23, 28, 29, 30, 31 एवं 32 से 35 का शिविर विद्याधर नगर जोन कार्यालय, अम्बाबाड़ी सर्किल में; 06 अक्टूबर विद्याधर नगर जोन के वार्ड 24, 26, 27 व 36 से 42 तक का शिविर विद्याधर नगर जोन कार्यालय, अंबाबाड़ी सर्किल में; 16 अक्टूबर को संपूर्ण विद्याधर नगर जोन क्षेत्र के फॉलोअप शिविर विद्याधर नगर जोन कार्यालय, अंबाबाड़ी सर्किल में आयोजित किये जायेंगे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews