News
Back
पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय, जोबनेर, जयपुर और बिट्स, पिलानी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर
जयपुर, 16 सितम्बर । राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, जोबनेर और बिट्स, पिलानी के बीच सोमवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। रुवास, जोबनेर के कुलगुरू डॉ. त्रिभुवन शर्मा और बिट्स, पिलानी के कुलपति प्रो. वी. रामगोपाल राव ने इस पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन के तहत् भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा बिट्स, पिलानी में स्थापित क्षेत्रीय टेक्नोलॉजी एनेबलिंग सेन्टर और पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय नवाचार प्रबंधन और संवर्धन, प्रौद्योगिकी विकास, व्यवसायीकरण क्षमता विकास, कौशल और प्रशिक्षण, संयुक्त कार्यशाला, नेटवर्किंग और आउटरीच, क्लस्टर विकास गतिविधियों आदि में आपसी सहयोग करेंगे। इस अवसर पर पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के निदेशक (अनुसंधान) प्रो. बलवन्त नत्थुजी मेश्राम तथा बिट्स, पिलानी के निदेशक प्रो. सुधीरकुमार बरई और रजिस्ट्रार कर्नल (रि.) सोम्यब्रत चक्रवर्ती उपस्थित रहे। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews