News
Back
108 आपातकालीन सेवा एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाएँ अत्यावश्यक सेवा घोषित आगामी 6 माह तक हड़ताल पर प्रतिबंध
जयपुर, 16 सितम्बर। राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार आपातकालीन सेवाओं की हड़ताल से जन स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए 108 आपातकालीन सेवा, 104 जननी एक्सप्रेस, ममता एक्सप्रेस तथा 104 चिकित्सा परामर्श सेवाओं एवं कॉल सेंटर्स सेवाओं को आगामी छह माह तक अत्यावश्यक सेवाएँ घोषित किया गया है। गृह विभाग के उप शासन सचिव श्री महेश कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इन सेवाओं को 19 सितम्बर, 2025 से आगामी 6 माह के लिए अत्यावश्यक सेवा घोषित कर इस समयावधि में हड़ताल को प्रतिबंधित किया गया है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews