News

Back
Image

भू-जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्राधिकरण का होगा गठन, विधानसभा में विधेयक ध्वनिमत से...

जयपुर, 10 सितम्बर। राजस्थान भू-जल (संरक्षण और प्रबंध) प्राधिकरण विधेयक, 2024 बुधवार को विधानसभा में ध्वनिमत से पारित हुआ। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू -जल मंत्री श्री कन्हैया लाल ने विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा कि जल हमारे जीवन का मूल आधार है लेकिन राजस्थान जल संकट से जूझ रहा है इसलिए वर्तमान में भू-जल का संरक्षण, संवर्धन व उचित प्रबंधन अति आवश्यक हो गया है। हम सभी को नैतिक दायित्य है कि भू-जल बचाने के लिए सामूहिक रूप से आगे बढ़ें। श्री कन्हैया लाल ने कहा कि भू-जल स्तर बनाये रखने व बढ़ोतरी करने, भू-जल के पुनर्भरण, जल के उचित उपयोग एवं जल संसाधनों के संरक्षण एवं प्रबंधन के लिए राज्य प्राधिकरण का गठन किया जा रहा है। इससे भू-जल संसाधनों का उचित, न्यायसंगत तथा सतत उपयोग एवं प्रबंधन विनियमन के माध्यम से सुनिश्चित होगा। भू-जल दोहन दर का निर्धारण भी हो सकेगा। जिला भू-जल संरक्षण एवं संवर्धन योजनाएं होंगी .......

Read More

By: Admin Date: 11 Sep 2025, 10:40 AM Category: Uncategorized
News Image

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जिला अधिकारियों से वीसी के जरिए किया संवाद, शहर चलो/ग्रामीण सेवा...

जयपुर, 10 सितंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती अपर्णा अरोड़ा ने बुधवार को प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों से वीसी के माध्यम से जुड़कर समीक्षा बैठक ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन के सभागार में अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान शहर चलो/ग्रामीण सेवा शिविर-2025, समाज कल्याण सप्ताह (1-7 अक्टूबर 2025) की पूर्व तैयारी की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त छात्रवृत्ति योजना, छात्रावासों, आवासीय विद्यालयों, नशा मुक्ति केंद्रों, वृद्धाश्रम आदि संस्थानों के नियमित निरीक्षण, मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के अंतर्गत वर्ष 2025–26 में नए आवेदनों सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। श्रीमती अरोड़ा ने कहा कि अभियान के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में शत-प्रतिशत सत्यापन करने, पात्र लोगों को जोड़ने और अपात्रों की पहचान करने, पालनहार योजना के तहत पात्र बच्चों की पहचान कर सत्र 2025-26 में नवीनीकरण करने, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत .......

Read More

By: Admin Date: 11 Sep 2025, 10:39 AM Category: Uncategorized
News Image

राजभवन के कार्मिकों का एचसीएम रीपा में दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न...

जयपुर, 10 सितम्बर। हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में बुधवार को राजभवन के कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इसमें राजभवन सचिवालय के कार्मिकों को विषय विशेषज्ञों द्वारा कार्यालय प्रक्रिया, प्रबंधन आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। राज्यपाल के सचिव डॉ. पृथ्वी ने बताया कि राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे की पहल पर सुशासन के आलोक में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें वित्तीय सलाहकार श्रीमती संध्या शर्मा, नियंत्रक श्री शरद तिवारी आदि ने भी इसमें मार्गदर्शन दिया।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 11 Sep 2025, 10:38 AM Category: Uncategorized
Image

राजस्थान भू राजस्व (संशोधन और विधिमान्यकरण) विधेयक, 2025 विधानसभा से पारित, प्रदेश के औद्योगिक विकास...

जयपुर 10 सितम्बर। विधानसभा में बुधवार को राजस्थान भू राजस्व (संशोधन और विधिमान्यकरण) विधेयक 2025 पारित किया गया। संशोधन विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने कहा कि प्रदेश के तेज औद्योगिक विकास हेतु यह एक महत्वपूर्ण विधेयक है। इस संशोधन विधेयक के माध्यम से राजस्थान स्टेट इण्डस्ट्रियल डवलपमेन्ट एण्ड इन्वेस्टमेन्ट कारपोरेशन लिमिटेड (रीको) के अधीन भूखंडों के प्रबंधन के साथ-साथ उनके विनिमयन, भू रूपांतरण आदि प्रक्रियाओं में सहजता होगी। श्री पटेल ने बताया कि राजस्थान भू-राजस्व (संशोधन और विधिमान्यकरण) विधेयक, 2025 के माध्यम से राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम, 1956 को संशोधित किया गया है। इसके तहत संशोधन विधेयक लागू होने तक एवं तत्पश्चात् राज्य सरकार द्वारा रीको को प्रदत्त भूखंड रीको के अधीन किये गये माने जायेंगे और समस्त प्रयोजनों के लिए विधिमान्य समझे जायेंगे। संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि इस संशोधन विधेयक के माध्यम से रीको .......

Read More

By: Admin Date: 11 Sep 2025, 10:34 AM Category: Uncategorized
News Image

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर कार्यशाला— आत्महत्या से जुड़े मिथक एवं तथ्यों की दी जानकारी...

जयपुर, 10 सितम्बर। 'विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस' पर अतिरिक्त मिशन निदेशक डॉ. टी. शुभमंगला की अध्यक्षता में बुधवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज सभागार में राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी। इस कार्यशाला में मानसिक स्वास्थ्य के विषय विशेषज्ञों, इस क्षेत्र में कार्य कर रहे डवलपमेंट पार्टनर्स के प्रतिनिधियों एवं नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान आत्महत्या रोकथाम से जुड़े मिथक व तथ्य विषय पर तैयार पोस्टर का भी विमोचन किया गया। अतिरिक्त मिशन निदेशक ने कहा कि मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ आदि स्वयं के साथ अन्य हजारों जिंदगिंयों के साथ जुड़े हुए होते हैं। उन्हें चाहिए कि प्रोफेशनल करियर के दौरान रोगियों में मानसिक स्वास्थ्य के लक्षणों को पहचानते हुए उन्हें आवश्यक परामर्श प्रदान करने पर विशेष ध्यान दें। साथ ही स्वयं भी मानसिक रूप से स्वस्थ रहें। उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा समग्र दृष्टिकोण के साथ निरामय राजस्थान अभियान संचालित किया जा रहा .......

Read More

By: Admin Date: 11 Sep 2025, 10:33 AM Category: Uncategorized
News Image

प्रदेश की 8 करोड़ जनता की समस्याओं के समाधान के लिए है सदन, विपक्ष सस्ती...

जयपुर, 10 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सदन की अपनी परंपराएं और गरिमा होती हैं, लेकिन विपक्ष केवल सस्ती लोकप्रियता के लिए सदन का समय बर्बाद कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 8 करोड़ जनता की समस्याओं के समाधान के लिए ही यह सदन कार्य करता है। विपक्ष जिस तरह से व्यवधान डाल रहा है, उसे प्रदेश की जनता देख रही है और समय आने पर उन्हें माफ़ नहीं करेगी। श्री शर्मा ने बुधवार को विधानसभा में दिए अपने बयान में कहा कि मानसून सत्र जनता की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करने और समस्याआंे से जुड़कर उनके समाधान के लिए आहूत किया गया है। लेकिन विपक्ष की ओर से ऐसा कोई ठोस मुद्दा नहीं रखा गया जिससे जनता की वास्तविक आवाज सदन तक पहुंच सके। श्री शर्मा ने कहा कि हाल ही में हुई अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने एवं प्रभावित लोगों के दुख .......

Read More

By: Admin Date: 11 Sep 2025, 10:31 AM Category: Uncategorized
Image

लंबित कृषि कनेक्शन जारी करने के निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं – ऊर्जा राज्य...

जयपुर, 10 सितम्बर। उर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हीरालाल नागर ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा पर्याप्त संसाधनों की उपलब्धता पर विचार किये बगैर ही नए कृषि कनेक्शनों के डिमांड नोटिस जारी कर दिए गए। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार द्वारा आधारभूत संरचना एवं संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर लंबित कृषि कनेक्शन जारी करने के निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। उर्जा राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जोधपुर डिस्कॉम द्वारा 1 लाख 37 हजार 431 अविद्युतीकृत व लेफ्ट आउट हाउसहोल्ड को विद्युतीकृत करने के लिए 735.10 करोड़ रूपये की डीपीआर ग्रामीण विद्युतीकरण निगम नई दिल्ली को 7 जुलाई, 2021 को भेजी गई। आरईसी द्वारा 89 हजार 941 हाउसहोल्ड्स को ग्रिड से या ऑफ ग्रिड से विद्युतीकरण करने के लिए 433.6 करोड़ रुपए की स्वीकृति 26 जुलाई, 2021 .......

Read More

By: Admin Date: 11 Sep 2025, 10:29 AM Category: Uncategorized
Image

बारां जिले में अवैध खैर कटाई एवं भ्रष्टाचार पर सख़्त कार्रवाई, उप वन संरक्षक निलंबित,...

जयपुर, 10 सितंबर। वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री संजय शर्मा ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि बारां जिले में हो रहे अवैध खैर कटाई और अवैध तेंदू पत्ता तुड़ाई व वन विभाग के कार्यों में भ्रष्टाचार करने वालों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी। श्री शर्मा ने उप वन संरक्षक अनिल कुमार यादव को राजकार्य में लापरवाही बरतने एवं अनुशासनहीनता को देखते हुए उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए। वन एवं पर्यावरण मंत्री सदन के सदय श्री ललित मीना द्वारा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव द्वारा उठाए गए प्रश्न पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बारां ज़िले के उप वन संरक्षक के खि़लाफ भ्रष्टाचार, वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण एवं अवैध कटान जैसी गंभीर शिकायतों का आरोप है। श्री शर्मा ने कहा कि उप वन संरक्षक के संबंध में कई बार जन प्रतिनिधियों द्वारा वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण और कटान की शिकायतें प्राप्त हो चुकी है। वन एवं पर्यावरण मंत्री ने सदन .......

Read More

By: Admin Date: 11 Sep 2025, 10:28 AM Category: Uncategorized
Image

भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्ण होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा- नगरीय विकास एवं...

जयपुर,10 सितम्बर। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि जिन कार्यों के लिए भूमि की उपलब्धता नहीं है,उनके अधिग्रहण के प्रयास विभाग ‌द्वारा किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्ण होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। श्री खर्रा प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सिविल लाइंस में 2023-24 व 2024-25 तक 101.25 करोड़ रुपए के कार्य स्वीकृत किए गए तथा 9.48 करोड़ रुपए के दो कार्य उच्च स्तर पर परीक्षण के बाद संभाव्य व डिजाइन दृष्टिगत नहीं पाए जाने के कारण निरस्त कर दिए गए। श्री खर्रा ने कहा कि नगरीय विकास विभाग एवं स्वायत्त शासन विभाग आपसी समन्वय से राज्यहित में कार्य करते हैं। नगरीय विकास .......

Read More

By: Admin Date: 11 Sep 2025, 10:26 AM Category: Uncategorized
Image

ग्रामीण युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 3500 ग्राम पंचायतों में...

जयपुर, 10 सितम्बर। युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश के ग्रामीण युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 5000 से अधिक जनसँख्या वाली 3500 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम और खेल स्टेडियम की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या के आधार पर प्राथमिकता तय कर पंचायती राज विभाग द्वारा ओपन जिम खोले जा रहे हैं। युवा मामले एवं खेल मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के तहत यदि जनप्रतिनिधियों से सहयोग राशि प्राप्त होती है, तो राज्य सरकार उतनी ही राशि की सहभागिता करेगी। इस सहभागिता के माध्यम से खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के जमालपुर गांव में सिंथेटिक ट्रैक या स्टेडियम का निर्माण संभव हो सकेगा। इससे पहले विधायक श्री धर्मपाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में .......

Read More

By: Admin Date: 11 Sep 2025, 10:25 AM Category: Uncategorized
News Image

स्वच्छ वायु सर्वेक्षण एवं वेटलैंड सिटी मान्यता समारोह में राजस्थान का बढ़ा मान- अलवर और...

जयपुर, 10 सितम्बर । पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEF&CC) द्वारा आयोजित स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में राजस्थान के अलवर और उदयपुर जिले ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। इस सर्वेक्षण में 130 शहरों का मूल्यांकन किया गया था, जिनमें से 11 बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों को सम्मानित किया गया। अलवर इनमें शामिल रहा और इसे “क्लीन एयर फॉर ऑल” के लक्ष्य की दिशा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया।इसी के साथ, राजस्थान के उदयपुर शहर को रामसर कन्वेंशन के अंतर्गत वेटलैंड सिटी एक्रिडिटेशन स्कीम में भारत के पहले दो वेटलैंड सिटीज़ में स्थान मिला। यह गौरवशाली उपलब्धि राजस्थान को सतत् पर्यावरण संरक्षण और वेटलैंड प्रबंधन के क्षेत्र में अग्रणी बनाती है। यह पुरस्कार/प्रमाणपत्र समारोह इंदिरा पर्यावरण भवन, नई दिल्ली स्थित गंगा सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन श्री भूपेंद्र यादव मुख्य अतिथि रहे और उन्होंने पुरस्कार प्रदान किए। राजस्थान .......

Read More

By: Admin Date: 11 Sep 2025, 10:24 AM Category: Uncategorized
Image

राज्य में लगेगी 6 हजार मेगावाट क्षमता की ऊर्जा भण्डारण परियोजना - उर्जा राज्य मंत्री...

जयपुर, 10 सितम्बर। उर्जा राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्री हीरालाल नागर ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में 6 हजार मेगावाट क्षमता की बैटरी उर्जा भंडारण प्रणाली की स्थापना की जाएगी। इससे अक्षय ऊर्जा स्रोतों से दिन में उत्पन्न बिजली को संरक्षित कर रात में उपलब्ध कराया जा सकेगा। उर्जा राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान की भविष्य की ऊर्जा आवश्यकताओं के लिए केंद्रीय उपक्रमों के साथ संयुक्त उद्यम के अंतर्गत 4 हजार 895 मेगावॉट क्षमता की परंपरागत तथा 38 हजार 343 मेगावॉट क्षमता की अक्षय ऊर्जा परियोजनाएं विकसित करने हेतु 2,00,800 करोड़ रुपये के निवेश आधारित एमओयू किए गए। उन्होंने बताया कि बजट 2024-25 में 1000 मेगावाट ऑवर की क्षमता के साथ बैटरी भंडारण प्रणाली स्थापना की घोषणा की गयी थी। इसकी क्रियान्विति के क्रम .......

Read More

By: Admin Date: 11 Sep 2025, 10:23 AM Category: Uncategorized
Image

राजस्थान भूजल संरक्षण एवं प्रबंधन बिल से प्रदेश में भूजल दोहन का होगा नियंत्रण -...

जयपुर, 10 सितम्बर। भू -जल मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश में गिर रहे भूजल स्तर को देखते हुए भूजल दोहन को नियंत्रित किया जाना अति आवश्यक है। राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में कार्य करते हुए राजस्थान भूजल संरक्षण एवं प्रबंधन बिल लाया जा रहा है। जिसमें औद्योगिक इकाइयों द्वारा किये जा रहे भूजल के दोहन एवं पुनर्भरण से सम्बंधित नियम समाहित है। उन्होंने कहा कि इस बिल के कड़े प्रावधानों के माध्यम से प्रदेश के किसानों एवं व्यक्तिगत उपयोग हेतु भूजल दोहन की योजनाओं के अतिरिक्त औद्योगिक इकाइयों द्वारा किये जा रहे भूजल दोहन को नियंत्रित किया जा सकेगा। श्री चौधरी प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि संपूर्ण देश की तुलना में प्रदेश में भूजल दोहन की मात्रा लगभग 147 प्रतिशत है एवं पूरे प्रदेश में चित्तौड़गढ़ जिले .......

Read More

By: Admin Date: 11 Sep 2025, 10:22 AM Category: Uncategorized
News Image

अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक का राष्ट्रीय अधिवेशन- सहकारिता से देश-प्रदेश बन रहे आत्मनिर्भर और सशक्त- अर्बन...

जयपुर, 10 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सहकारिता देश और प्रदेश को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने का द्वार है। सहकारिता को आमजन से जोड़ने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है ताकि उनके जीवन स्तर पर बड़ा बदलाव आए। उन्होंने कहा कि राज्य की प्रत्येक पंचायत को सहकारिता से जोड़ने के लिए ग्रामीण सहकारी समितियों (जीएसएस) की स्थापना पर कार्य किया जा रहा है। इससे किसानों को आसानी से बीज और खाद उपलब्ध हो पाएंगे। श्री शर्मा बुधवार को जयपुर के बिडला सभागार में सहकार भारती और सहकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक स्थानीय समुदाय की आवश्यकताओं को गहराई से समझते हैं। इन बैंकों ने छोटे उद्यमियों, दुकानदारों, कारीगरों और मध्यमवर्गीय परिवारों को आसान ऋण उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाई है। ये आर्थिक सशक्तिकरण के प्रमुख .......

Read More

By: Admin Date: 11 Sep 2025, 10:21 AM Category: Uncategorized
Image

सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस चित्रकूट नगर, उदयपुर के भवन निर्माण का कार्य पूर्ण - जनजाति क्षेत्रीय...

यपुर, 10 सितम्बर। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि कार्यकारी एजेंसी द्वारा सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस चित्रकूट नगर, उदयपुर के भवन निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा फायर फाइटिंग सिस्टम, लिफ्ट एवं डी.जी सेट लगाने का कार्य शेष है। उन्होंने कहा कि 20 सितम्बर, 2019 को जारी विभागीय पत्र के द्वारा सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस चित्रकूट नगर, उदयपुर के कार्य के लिए 1776 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई एवं इस निर्माण कार्य के लिए राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड को कार्यकारी एजेंसी नियुक्त किया गया। श्री खराड़ी प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जनजाति बालिका खेल छात्रावास, खेलगांव उदयपुर के निर्माण के लिए 24 जनवरी, 2022 को जारी पत्र के अनुसार खेलगांव परिसर में 5 हजार वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई। इस कार्य .......

Read More

By: Admin Date: 11 Sep 2025, 10:19 AM Category: Uncategorized
Image

जिलों में फसल खराबे का आकलन कर किसानों को सहायता दी जाएगी - संसदीय कार्य...

जयपुर, 10 सितम्बर। संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा किसानों की हर समस्या के लिए संवेदनशील हैं। प्रदेश में अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक जिले में गिरदावरी, विशेष गिरदावरी करवाने तथा नुकसान का आकलन करने के लिए जिला कलक्टरों को निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि खराबे का आकलन कर किसानों को नियमानुसार सहायता दी जाएगी। संसदीय कार्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का राजस्व मंत्री की ओर से जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जिलों के प्रभारी मंत्रियों, प्रभारी सचिवों और जिला कलक्टरों द्वारा फसल खराबे का आकलन किया गया है। मुख्यमंत्री महोदय ने भी इस संबंध में सभी प्रभारी मंत्रियों और सचिवों की बैठक ली है। उन्होंने कहा कि खराबे की रिपोर्ट के आधार पर सहायता राशि दी जाएगी इससे पहले .......

Read More

By: Admin Date: 11 Sep 2025, 10:18 AM Category: Uncategorized
Image

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पर नेपाल में फंसे राजस्थानियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर...

जयपुर, 10 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने नेपाल में हुई हिंसा को हृदय विदारक बताते हुए कहा है कि वहां उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार वहां रह रहे राजस्थानी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। उन्होंने काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर मौजूदा हालात की जानकारी ली। मुख्यमंत्री के निर्देश पर नेपाल में फंसे भारतीयों की मदद के लिए राजस्थान पुलिस मुख्यालय में विशेष सेल स्थापित कर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार प्रत्येक देशवासी की सुरक्षा तथा सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने नेपाल में रह रहे सभी प्रवासी राजस्थानियों से अपील की कि काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के सतत संपर्क में बने रहें और भारत सरकार द्वारा जारी की जा रही एडवाइजरी का पालन अवश्य करें। नेपाल में रह रहे भारतीय मदद के लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, कानून-व्यवस्था कार्यालय में स्थापित विशेष सेल .......

Read More

By: Admin Date: 11 Sep 2025, 10:17 AM Category: Uncategorized
Image

सादुलपुर में जल जीवन मिशन में फर्जी भुगतान के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी...

जयपुर, 10 सितम्बर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि विधानसभा क्षेत्र सादुलपुर में जल जीवन मिशन के तहत कार्यों में फर्जी भुगतान की शिकायतों की जांच के लिए 28 जुलाई 2025 को समिति का गठन किया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी तथा संवेदकों से भी भुगतान की राशि वसूल की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि पंचायतों के सरपंचों द्वारा गलत तरीके से एनओसी दी गई है, तो उसकी भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सादुलपुर में जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्य संवेदक द्वारा धीमी गति से कार्य करने के कारण निर्धारित अवधि में पूरे नहीं किये जा सके हैं। उन्होंने कहा कि राजगढ़-बूंगी पेयजल .......

Read More

By: Admin Date: 11 Sep 2025, 10:15 AM Category: Uncategorized
Image

नए उद्योगों के विकास के लिए सरकार हर संभव मदद को तैयार- उद्योग मंत्री...

जयपुर, 10 सितम्बर। उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में नए उद्योगों को विकसित करने के लिए हर संभव सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि रीको औद्योगिक क्षेत्र डीडवाना में नए उद्योग विकसित हो रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि पानी की उपलब्धता होने पर पानी की टंकी बनवाकर उद्योगों को जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही नवगठित जिला डीडवाना-कुचामन में उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र कार्यालय भी शीघ्र ही स्थापित किया जाएगा। उद्योग मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में लोगों द्वारा इन्वेस्मेंट की दृष्टि से जमीनें खरीद ली जाती हैं। जिसके कारण नए उद्योग नहीं लगने से औद्योगिक क्षेत्रों का विकास नहीं हो पाता है। इससे पहले विधायक श्री यूनुस खान के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में .......

Read More

By: Admin Date: 11 Sep 2025, 10:10 AM Category: Uncategorized
News Image

राज्यपाल से नव नियुक्त कुलगुरु प्रो. बी. एल. वर्मा ने की शिष्टाचार भेंट...

जयपुर, 10 सितंबर। राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ बागडे से बुधवार को राजभवन में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के नव नियुक्त कुलगुरु प्रो. बी. एल. वर्मा ने मुलाकात की। कुलगुरु बनने के बाद प्रो. वर्मा की राज्यपाल से यह पहली शिष्टाचार भेंट थी।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 11 Sep 2025, 10:05 AM Category: Uncategorized
« Prev 1...7891011...120 Next »