News
Back
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जिला अधिकारियों से वीसी के जरिए किया संवाद, शहर चलो/ग्रामीण सेवा शिविर–2025 और समाज कल्याण सप्ताह से पूर्व की तैयारियों की समीक्षा की, अभियानों को सफल बनाने के लिए दिए जरूरी दिशा-निर्देश
जयपुर, 10 सितंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती अपर्णा अरोड़ा ने बुधवार को प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों से वीसी के माध्यम से जुड़कर समीक्षा बैठक ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन के सभागार में अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान शहर चलो/ग्रामीण सेवा शिविर-2025, समाज कल्याण सप्ताह (1-7 अक्टूबर 2025) की पूर्व तैयारी की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त छात्रवृत्ति योजना, छात्रावासों, आवासीय विद्यालयों, नशा मुक्ति केंद्रों, वृद्धाश्रम आदि संस्थानों के नियमित निरीक्षण, मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के अंतर्गत वर्ष 2025–26 में नए आवेदनों सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। श्रीमती अरोड़ा ने कहा कि अभियान के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में शत-प्रतिशत सत्यापन करने, पात्र लोगों को जोड़ने और अपात्रों की पहचान करने, पालनहार योजना के तहत पात्र बच्चों की पहचान कर सत्र 2025-26 में नवीनीकरण करने, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत नवीन आवेदन करवाने और लंबित आवेदनों के आक्षेप का निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष योग्यजनो (UDID) के प्रमाण-पत्र व कार्ड जारी करने, अंग उपकरण चिह्नीकरण करने और अंग उपकरण वितरण के लिए संभावित लाभार्थियों का चयन करने के भी निर्देश दिए। निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव श्री आशीष मोदी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान विभागीय योजनाओं से जुड़ी समस्याओं के त्वरित निस्तारण और आमजन को योजनाओं से लाभान्वित करने का बेहतर मंच साबित हो सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार, लाभ से वंचित पात्र अभ्यर्थियों की समस्या समाधान और प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण सप्ताह के दौरान समाज स्वयंसेवी संस्थाओं एवं स्थानीय निकायों की सहभागिता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त निदेशालय विशेष योग्यजन श्री केसर लाल मीना, वित्तीय सलाहकार श्रीमती अंजू सिंह, अतिरिक्त निदेशक श्री हरिसिंह मीना सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews