News
Back
सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस चित्रकूट नगर, उदयपुर के भवन निर्माण का कार्य पूर्ण - जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री
यपुर, 10 सितम्बर। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि कार्यकारी एजेंसी द्वारा सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस चित्रकूट नगर, उदयपुर के भवन निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा फायर फाइटिंग सिस्टम, लिफ्ट एवं डी.जी सेट लगाने का कार्य शेष है। उन्होंने कहा कि 20 सितम्बर, 2019 को जारी विभागीय पत्र के द्वारा सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस चित्रकूट नगर, उदयपुर के कार्य के लिए 1776 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई एवं इस निर्माण कार्य के लिए राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड को कार्यकारी एजेंसी नियुक्त किया गया। श्री खराड़ी प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जनजाति बालिका खेल छात्रावास, खेलगांव उदयपुर के निर्माण के लिए 24 जनवरी, 2022 को जारी पत्र के अनुसार खेलगांव परिसर में 5 हजार वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई। इस कार्य के लिए 399.42 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी करते हुए स्वच्छ परियोजना को कार्यकारी एजेंसी नियुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि निदेशालय स्वच्छ परियोजना स्तर पर छात्रावास निर्माण की निविदा प्रक्रिया की कार्यवाही जारी है। इसके साथ ही श्री खराड़ी ने आश्वस्त किया कि स्वच्छ परियोजना के तहत किये जाने वाले लोकार्पण एवं भूमि पूजन के कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इससे पहले विधायक श्री फूल सिंह मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र उदयपुर ग्रामीण में जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग की कोई आवासीय योजना नहीं है। विभाग द्वारा आवासीय विद्यालय एवं आश्रम छात्रावास संचालित किये जाते है। उदयपुर ग्रामीण में लम्बित कार्यों का विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा। उन्होंने जानकारी दी कि योजनाओं के लिए स्वीकृत बजट का पूर्ण उपयोग कर कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के लिए प्रयास किये जाते है। अधूरे निर्माण कार्यों की स्वीकृत एवं व्यय राशि का विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि अपूर्ण आवासीय निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने हेतु समय-समय पर समीक्षा बैठकों के माध्यम से प्रभावी मॉनिटरिंग कर कार्यों को निर्धारित अवधि में पूर्ण करने हेतु संबंधित कार्यकारी एजेंसियों को निर्देश प्रदान किए जाते हैं। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews