News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

बारां जिले में अवैध खैर कटाई एवं भ्रष्टाचार पर सख़्त कार्रवाई, उप वन संरक्षक निलंबित, राज्य सरकार भ्रष्टाचार और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ -वन एवं पर्यावरण मंत्री

जयपुर, 10 सितंबर। वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री संजय शर्मा ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि बारां जिले में हो रहे अवैध खैर कटाई और अवैध तेंदू पत्ता तुड़ाई व वन विभाग के कार्यों में भ्रष्टाचार करने वालों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी। श्री शर्मा ने उप वन संरक्षक अनिल कुमार यादव को राजकार्य में लापरवाही बरतने एवं अनुशासनहीनता को देखते हुए उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए। वन एवं पर्यावरण मंत्री सदन के सदय श्री ललित मीना द्वारा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव द्वारा उठाए गए प्रश्न पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बारां ज़िले के उप वन संरक्षक के खि़लाफ भ्रष्टाचार, वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण एवं अवैध कटान जैसी गंभीर शिकायतों का आरोप है। श्री शर्मा ने कहा कि उप वन संरक्षक के संबंध में कई बार जन प्रतिनिधियों द्वारा वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण और कटान की शिकायतें प्राप्त हो चुकी है। वन एवं पर्यावरण मंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ है और दोषियों पर निरंतर सख़्त कार्रवाई कर रही है। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews