किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त कृषि आदान एवं बीज उपलब्ध कराना ही सर्वोच्च प्राथमिकता :–...
जयपुर, 22 जून। कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बीकानेर में शनिवार और रविवार को गोदारा एग्रो एजेंसी, नई अनाज मंडी ,बीकानेर के यहां से जप्त एवं बीकानेर कोलायत क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड को सुपुर्द किए गए 468.25 क्विंटल ग्रीन अर्थ एग्रो केमिकल्स द्वारा उत्पादित बायो स्टीमूलेंट का मौके पर अवलोकन किया। डॉ. किरोडी लाल ने निर्देशित किया कि प्रत्येक निरीक्षक अपने क्षेत्र में सघन निगरानी रखें एवं नियमित रूप से कृषि आदान विक्रेता तथा उर्वरक ,बीज एवं कीटनाशी निर्माताओं के परिसर का निरीक्षण करें। कहीं से भी यदि कृषि आदान यथा बीज,उर्वरक एवं कीटनाशी के अवैध बिक्री अथवा उत्पादन की सूचना प्राप्त होती है तो सूचना को तत्काल सत्यापित करें एवं नियमानुसार कारवाही करें। किसानों को उच्च गुणवत्ता के कृषि आदान उपलब्ध हों यह सुनिश्चित करें। अगर कोई निरीक्षक इस कार्य में कोताही करेगा तो ....... Read More