News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

11वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया गया- शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग को जीवन शैली में अपनाएं - केंद्रीय मंत्री श्री यादव जिला स्तरीय मुख्य आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुआ आयोजित, बडी संख्या में किया सामूहिक योगाभ्यास

जयपुर,21 जून। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव के मुख्य आतिथ्य में 'योगा फॉर वन अर्थ वन हैल्थ' थीम पर 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय मुख्य आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित हुआ जिसमें बडी संख्या में आमजन की भागीदारी रही। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उपस्थित जन समूह को योग की महत्वता के संबंध में उद्बोधित किया। केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने सभी प्रतिभागियों को योग को जीवन शैली का अंग बनाने, नशा मुक्ति तथा जल संरक्षण का संकल्प दिलाया। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 11 वर्ष पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संकल्प से योग को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान और सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि योग दिवस देशवासियों के लिए स्वस्थ भारत अभियान में सम्मिलित होने की प्रेरणा का कार्यक्रम है। योग विश्व को एक ऐसी देन है जो शरीर, मन और आत्मा को संतुलन देता है, अतः स्वस्थ जीवनशैली के लिए योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। योग प्रशिक्षकों ने निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप कराए योगाभ्यास— मुख्य कार्यक्रम के साथ अन्य सभी कार्यक्रमों में योग प्रशिक्षकों द्वारा आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार प्रार्थना के साथ चालन क्रियाएं ग्रीवा चालन, स्कन्ध संचालन, कटि चालन, घुटना संचालन क्रियाएं की गई। इसके पश्चात योग प्रशिक्षक द्वारा ताड़ासन, वृक्षासन, पदहस्तासन आदि योग क्रियाएँ करवाई गई। इसके पश्चात कपाल भाती, प्राणायाम में नाड़ी शोधन, अनुलोम विलोम, शीतली, भ्रामरी क्रियाएं की गई। इन संस्थाओं की रही सहभागिता— जिला स्तरीय कार्यक्रम में कल्पतरू योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान, पतंजलि योग संस्थान, गांधी स्वास्थ्य सदन समिति पुराना सूचना केंद्र, निरोगायु आयुर्वेद एंड पंचकर्म सेंटर, सर्वहितकारी सेवा संस्थान, भारतीय योग संस्थान, ब्रह्म कुमारी संस्थान, श्री राम चन्द्र मिशन हार्ट फुलनेस सेंटर, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, आरडीएनसी मित्तल फाउंडेशन आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री दिनेश शर्मा, श्री प्रदीप पंचोली ने किया। कार्यक्रम के नोडल प्रभारी आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. करण सिंह दहिया, सहायक निदेशक डॉ. सुरेश कुमार वर्मा, जन संपर्क प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. पवन सिंह शेखावत सहित इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रभारी डॉ. महिपाल चौहान आदि की टीम मौजूद रही। जिला मुख्यालय से ग्राम पंचायत तक उत्साह के साथ हुए कार्यक्रम— 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में मुख्य कार्यक्रम के अलावा जिला मुख्यालय पर मूसी महारानी छतरी, कंपनी बाग, बायोडाइवर्सिटी पार्क एवं सरिस्का वन क्षेत्रा में आयोजित हुए। इसके साथ ही जिले के समस्त उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों तथा सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, पर्यटन स्थलों और सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में भी योगाभ्यास किया गया, जिसमें बडी संख्या में आमजन व जनप्रतिनिधियों, महिलाओं, दिव्यांगजनों, युवाओं तथा बुजुर्गों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता निभाई तथा सामूहिक योगाभ्यास कर आरोग्यता का संदेश दिया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी सचिव एवं नगरीय विकास व आवासन विभाग के प्रमुख सचिव श्री वैभव गालरिया, जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री संजीव नैन, ब्रिगेडियर श्री मिलन व्यास, जिलाध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता, पूर्व मंत्री श्री हेमसिंह भड़ाना, पूर्व विधायक श्री जयराम जाटव, एडीएम प्रथम श्री मुकेश कायथवाल, एडीएम द्वितीय श्री योगेश डागुर, एडीएम शहर श्रीमती बीना महावर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सालुखे गौरव रविंद्र, यूआईटी सचिव श्रीमती स्नेहल नाना धीग्दे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तेजपाल सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री जितेंद्र नरूका, श्री संजय नरुका, श्री बन्नाराम मीना, श्री गोवर्धन सिंह सिसोदिया, श्री रिषीराज शर्मा, श्री जितेंद्र शर्मा, श्री विवेक प्रधान, श्री सीताराम चौधरी सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण, सेना के अधिकारी व जवानों, कर्मचारियों तथा बडी संख्या में आमजन, महिलाओं एवं दिव्यांगजन की भागीदारी रही।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews