News

Back
Image

प्रोग्रामर (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 —352 अभ्यर्थी मुख्य सूची में सफल घोषित...

जयपुर, 23 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्रोग्रामर (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 अंतर्गत पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन उपरांत सफल रहे अभ्यर्थियों की मुख्य सूची जारी कर दी गई है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर 2024 को किया गया था। परीक्षा के फलस्वरुप 1 फरवरी 2025 को जारी विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्य संबंधित प्रशासनिक विभाग द्वारा किया गया। पात्रता जांच उपरांत विज्ञापित पदों के विरुद्ध 352 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 24 Jun 2025, 09:36 AM Category: Uncategorized
Image

प्रोग्रामर (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 —352 अभ्यर्थी मुख्य सूची में सफल घोषित...

जयपुर, 23 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्रोग्रामर (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 अंतर्गत पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन उपरांत सफल रहे अभ्यर्थियों की मुख्य सूची जारी कर दी गई है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर 2024 को किया गया था। परीक्षा के फलस्वरुप 1 फरवरी 2025 को जारी विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्य संबंधित प्रशासनिक विभाग द्वारा किया गया। पात्रता जांच उपरांत विज्ञापित पदों के विरुद्ध 352 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 24 Jun 2025, 09:34 AM Category: Uncategorized
Image

प्राध्यापक एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 —ग्रुप-ए के अन्तर्गत सामान्य ज्ञान तथा हिन्दी...

जयपुर, 23 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही प्राध्यापक एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का प्रारंभ सोमवार से हुआ। प्रथम दिन आयोजित परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 68 प्रतिशत से अधिक रही। परीक्षा अन्तर्गत सोमवार को प्रातः 10 से 11.30 बजे तक ग्रुप-ए में सम्मिलित विषयों के अभ्यर्थियों हेतु सामान्य ज्ञान के प्रश्न-पत्र की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए 2 लाख 90 हजार 730 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे। इनमें से 1 लाख 98 हजार 327 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। हिन्दी विषय के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक किया गया। इस विषय की परीक्षा के लिए 1 लाख 20 हजार 471 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे। इनमें से 82 हजार 661 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। बुधवार को प्रातः 9 से 12 बजे तक ज्योग्राफी तथा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक इंग्लिश विषय की परीक्षा आयोजित .......

Read More

By: Admin Date: 24 Jun 2025, 09:33 AM Category: Uncategorized
Image

ऐसे भी फर्जी आवेदक उम्र महज 29 वर्ष पर 11 विषयों में एमए...

जयपुर, 23 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के अन्तर्गत प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों की जांच में बिना योग्यता आवेदन करने के कई प्रकरण सामने आए हैं। ऐसा ही एक मामला वर्तमान में आयोजित की जा रही प्राध्यापक एवं कोच प्रतियोगी परीक्षा-2024 से जुड़ा है। प्रकरण में मनीषा कटारा पुत्री श्री नाथू कटारा निवासी भीमखोरा, ग्राम टांडीकलां, तहसील कुशलगढ़, जिला बांसवाडा ने स्वयं को 11 विषयों में एमए बताते हुए इन विषयों के पदों हेतु आवेदन किए हैं। आयोग द्वारा इस संबंध में अभ्यर्थी मनीषा कटारा के ऑनलाइन आवेदन में दिए गए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर संपर्क कर अवगत कराने का प्रयास भी किया पर अभ्यर्थी ने न तो फोन उठाया न ही पुनः संपर्क का प्रयास किया। अब आयोग महज 29 वर्ष की आयु में 11 विषयों में डिग्री की असत्य घोषणा कर आवेदन करने के इस प्रकरण में व्यक्तिगत सुनवाई कर अभ्यर्थी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करेगा। इन .......

Read More

By: Admin Date: 24 Jun 2025, 09:32 AM Category: Uncategorized
Image

प्राध्यापक एवं कोच प्रतियोगी परीक्षा-2024ः अब 6 जुलाई तक होगा परीक्षा का आयोजन— नेट परीक्षा...

जयपुर, 23 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्राध्यापक एवं कोच प्रतियोगी परीक्षा-2024 अब 6 जुलाई को संपन्न होगी। आयोग द्वारा परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन करते हुए परीक्षा कार्यक्रम को 2 दिन एक्सटेंड कर दिया गया है। आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा तीन विषयों में यूजीसी नेट परीक्षा के आरपीएससी की परीक्षाओं से क्लेशिंग के चलते संस्कृत, राजनीति विज्ञान तथा समाजशास्त्र विषय के अभ्यर्थियों हेतु परीक्षा कार्यक्रम को आंशिक रूप से संशोधित किया है। अब यह रहेगा उक्त विषयों का परीक्षा कार्यक्रम— ग्रुप-ए में सम्मिलित संस्कृत विषय की परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई 2025 को प्रातः 9 से 12 बजे तक किया जाएगा। पूर्व में इस परीक्षा का आयोजन 25 जून 2025 को किया जाना निर्धारित किया गया था। इस विषय के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्न-पत्र की परीक्षा का आयोजन 23 जून 2025 को किया जा चुका है। ग्रुप-बी में सम्मिलित समाजशास्त्र विषय की परीक्षा का आयोजन .......

Read More

By: Admin Date: 24 Jun 2025, 09:30 AM Category: Uncategorized
Image

विधानसभा अध्यक्ष ने जर्मनी की संसद का किया अवलोकन— भारत और जर्मनी के हैं प्रगाढ़...

जयपुर, 23 जून। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी सोमवार को बर्लिन में जर्मनी की संसद के दोनों सदनों का अध्ययनात्मक अवलोकन किया। श्री देवनानी ने जर्मनी की संसद की सन 1945 के इतिहास से लेकर वर्तमान तक की जानकारी ली। श्री देवनानी ने बताया कि जर्मनी की संसद के ऊपर बने हुए टावर को वहां के आमजन देखने आते हैं, जिसका पृष्ठ भाव यह है कि वहां की जनता को यह महसूस होता है कि सांसद जनता के सेवक हैं।उन्होंने बताया कि जर्मनी का संसद भवन वास्तुशिल्प और लोकतांत्रिक मूल्यों का अनूठा संगम है, जिसकी विशेषता कांच का गुंबद है जो पारदर्शिता और उत्तरदायित्व का प्रतीक माना जाता है। जर्मनी की संसद के अवलोकन के दौरान संसद के वरिष्ठ अधिकारियों ने श्री देवनानी का स्वागत किया और उन्हें जर्मन संसद की आधुनिक संरचना, संसदीय समितियों की भूमिका और सांसदों की ज़िम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी। श्री .......

Read More

By: Admin Date: 24 Jun 2025, 09:29 AM Category: Uncategorized
News Image

श्री भास्कर ए सांवत ने किया गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण...

जयपुर, 23 जून। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री भास्कर ए. सावंत ने सोमवार को शासन सचिवालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह रक्षा, जेल एवं राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो एवं पदेन मुख्य सतर्कता आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव, आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग का कार्यभार ग्रहण किया। कार्य ग्रहण के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सांवत ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। इस दौरान विशिष्ट शासन सचिव गृह श्री अविचल चतुर्वेदी सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 24 Jun 2025, 09:28 AM Category: Uncategorized
News Image

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बाड़मेर में ली विभागीय समीक्षा बैठक— खाद्य सुरक्षा से...

जयपुर, 23 जून। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेश में खाद्य सुरक्षा से कोई पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे। इसके लिए नए लाभार्थियों को खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ा जा रहा है। सक्षम व्यक्तियों के स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा का लाभ त्याग ने के लिए नवाचार के रूप में गिव अप अभियान चलाया जा रहा है। श्री सुमित गोदारा सोमवार को बाड़मेर कलेक्ट्रेट में खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। प्रदेश भर में 21.80 लाख लाभार्थियों ने किया गिव अप— खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब तक 21.80 लाख लाभार्थियों ने एनएफएसए योजना का लाभ स्वेच्छा से छोड़ा है। इससे राज्य को लगभग 430 करोड़ रूपये के राजस्व की वार्षिक बचत होगी। उन्होंने कहा रसोई गैस सब्सिडी, मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना तथा दुर्घटना सुरक्षा योजना के माध्यम से होने वाली .......

Read More

By: Admin Date: 24 Jun 2025, 09:27 AM Category: Uncategorized
News Image

डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने संभाला राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल अध्यक्ष का कार्यभार...

जयपुर, 23 जून। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने सोमवार को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल (आरएसपीसीबी) के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। डॉ. सुरपुर ने पदभार संभालने के पश्चात मंडल कार्यालय का दौरा कर विविध अनुभागों की संचालन व्यवस्था का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से फीडबैक लिया और उन्हें ईमानदारी, कर्त्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और सेवाभाव के साथ कार्य करने के निर्देश दिये।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 24 Jun 2025, 09:26 AM Category: Uncategorized
Image

मंगलवार को होगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े का शुभारंभ - जिला कलक्टर डॉ....

जयपुर, 23 जून। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पहल के तहत राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। जयपुर जिला प्रशासन द्वारा इन शिविरों का आयोजन दिनांक 24 जून से 07 जुलाई तक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एवं दिनांक 8 जुलाई एवं 9 जुलाई को अनुवर्ती शिविर (फॉलोअप कैम्प) तहसील मुख्यालय पर किया जायेगा। प्रातः 9ः30 बजे से सायं 05ः30 बजे तक आयोजित होने वालो शिविरों में राजस्व, बिजली, पानी सहित सभी विभागों की विभिन्न सेवाएं मौके पर ही प्रदान की जाएंगी। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को पखवाड़े के तहत आयोजित किये जा रहे शिविरों के सफल संचालन करते हुए ज्यादा से ज्यादा आमजन को राहत पहुंचाने के लिए निर्देशित किया है। जिला कलक्टर के निर्देशों की अनुपालना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल .......

Read More

By: Admin Date: 24 Jun 2025, 09:24 AM Category: Uncategorized
News Image

शिक्षा मंत्री का 24वाँ जन समस्या समाधान शिविर— घाटोली में सामुदायिक भवन के लिए 20,...

जयपुर, 23 जून। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी में आयोजित किए जाने वाले सरकार आपके द्वारा जन समस्या समाधान शिविर के तहत 24वां शिविर सोमवार को घाटोली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुआ। शिक्षा मंत्री ने शिविर में सेवालाल पुत्र रतनलाल निवासी घाटोली को खसरा नंबर 97 का आवासीय पट्टा तत्काल बनाकर दिलवाया। शिविर में कुल 80 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में बोरडी के लोगों ने सामुदायिक भवन बनाने की मांग की। शिक्षा मंत्री ने विधायक कोष से 10 लाख रुपए बोरडी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए देने की स्वीकृति प्रदान की। साथ ही, घाटोली में सामुदायिक भवन बनाने के लिए श्री मदन दिलावर ने 20 लाख रुपए स्वीकृत किए। इसी प्रकार ग्राम दूधियाखेड़ी में 10 लाख और बख्शपुरा में 5 लाख रुपए की लागत सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने सांड्याखेड़ी गांव में नाली निर्माण और इंटरलॉकिंग के लिए विधायक .......

Read More

By: Admin Date: 24 Jun 2025, 09:22 AM Category: Uncategorized
News Image

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित— राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत वास्तविक...

जयपुर, 23 जून। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री सुमित गोदारा ने बालोतरा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एक दिवसीय दौरे के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, गिव अप अभियान, नये नामों को जोड़ने, लाभार्थियों की आधार सीडिंग और ई-केवाईसी जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर गहन समीक्षा की। श्री सुमित गोदारा ने गिव अप अभियान की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली और इसके प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने खाद्य सुरक्षा पोर्टल पर वर्ष 2022 और 2025 से लंबित आवेदनों के निस्तारण की गुणवत्ता की समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को लंबित आवेदनों का शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में नए जुड़े लाभार्थियों की आधार सीडिंग और ई-केवाईसी की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा हुई। उन्होंने आधार सीडिंग और ई-केवाईसी की प्रक्रिया में तेजी लाने और शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आवश्यक कदम .......

Read More

By: Admin Date: 24 Jun 2025, 09:21 AM Category: Uncategorized
News Image

आईसीडीएस के निदेशक वासुदेव मालावत ने ग्रहण किया कार्यभार

जयपुर, 23 जून। आईएएस अधिकारी श्री वासुदेव मालावत ने सोमवार को आईसीडीएस के निदेशक पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक मेघराज मीणा, अनुपमा टेलर, अलका विश्नोई, उपनिदेशक प्रशिक्षण बनवारीलाल सिनसिनवार एवं सरोज ढाका ने उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। वहीं आईसीडीएस के निवर्तमान निदेशक श्री ओ पी बुनकर को पुष्प गुच्छ भेंट किया और उनके सफल कार्यकाल के लिए विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों की ओर से भाव भीनी विदाई दी गई।

By: Admin Date: 24 Jun 2025, 09:19 AM Category: Uncategorized
News Image

बर्लिन यात्रा के दौरान श्री देवनानी ने किये वेदांत दर्शन — श्री देवनानी की स्वामी...

जयपुर, 23 जून। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी बर्लिन में सोमवार को रामकृष्ण मिशन केंद्र के बेलूर मठ गए । उन्होंने वेदांत गेसेल शाफ्ट संस्था के प्रतिष्ठित केंद्र का अवलोकन किया। बेलूर मठ रामकृष्ण मिशन का आध्यात्मिक केंद्र है। इस अवसर पर उन्होंने स्वामी बनेशानंद से भेंट की । दोनों के मध्य सनातन, आध्यात्मिक और भारतीय संस्कृति पर संवाद हुआ। श्री देवनानी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद द्वारा स्थापित रामकृष्ण मिशन के इस यूरोपीय केंद्र में अद्वैत वेदांत, योग और ध्यान के माध्यम से भारतीय दर्शन का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। यह केंद्र न केवल बौद्धिक चिंतन का स्थल है, बल्कि यह मानवता की सेवा और आत्म-जागरूकता को समर्पित एक प्रकाश-स्तम्भ के रूप में कार्य कर रहा है। श्री वासुदेव देवनानी और स्वामी बनेशानंद ने वेदांत दर्शन, भारतीय संस्कृति के वैश्विक स्वरूप और आधुनिक युग में अध्यात्म की आवश्यकता जैसे गूढ़ विषयों पर चर्चा की । इस .......

Read More

By: Admin Date: 24 Jun 2025, 09:17 AM Category: Uncategorized
News Image

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े की तैयारियों की समीक्षा- जोधपुर में संसदीय कार्य मंत्री...

जयपुर, 23 जून। संसदीय कार्य,विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर की पंचायत समिति लूणी में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े की तैयारियों की गहन समीक्षा की गई। श्री पटेल ने कहा कि यह पखवाड़ा प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का जनसेवी अभियान है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित शिविरों की कार्ययोजना प्रभावशाली, समन्वित और समयबद्ध हो तथा सभी विभाग समर्पित भावना से इसमें सहभागी बनें। श्री पटेल ने निर्देश दिए कि हर शिविर में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से समुचित पुलिस जाब्ता तैनात किया जाए और आमजन की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क अनिवार्य रूप से स्थापित हो। उन्होंने कहा कि रास्ता खोलो अभियान के अंतर्गत विभागीय समन्वय आवश्यक है और संबंधित विभाग नियमित मॉनिटरिंग कर इसकी प्रगति सुनिश्चित करें। उन्होंने डिजिटल स्तर पर लंबित त्रुटियों के .......

Read More

By: Admin Date: 24 Jun 2025, 09:13 AM Category: Uncategorized
News Image

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस, मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित...

जयपुर, 23 जून। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक और राष्ट्रवाद के प्रतीक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्री शर्मा ने कहा कि प्रखर राष्ट्रवादी डॉ. मुखर्जी एक असाधारण व्यक्तित्व के धनी थे। वे केवल विचारक ही नहीं, बल्कि कर्मयोद्धा भी थे, जिन्होंने भारत की एकता, अखंडता तथा सांस्कृतिक पुनर्जागरण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने जनसंघ के माध्यम से एक ऐसा मंच बनाया, जो सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और भारतीय मूल्यों पर आधारित था। डॉ. मुखर्जी का सपना एक ऐसे भारत का निर्माण करना था, जो सांस्कृतिक रूप से एकजुट और सामाजिक रूप से समरस हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन हमें सिखाता है कि राष्ट्रहित सर्वापरि है। उनके बलिदान .......

Read More

By: Admin Date: 24 Jun 2025, 09:13 AM Category: Uncategorized
News Image

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने की नियमित जनसुनवाई, ‘जनसेवा ही संकल्प’ के सिद्धांत पर कार्य...

जयपुर, 23 जून। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार‘जनसेवा ही संकल्प’ के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री द्वारा नियमित रूप से की जा रही जनसुनवाई में जनता और सरकार के मध्य सीधा संवाद स्थापित हो रहा है। जनसुनवाई में परिवादी मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी पीड़ा रखते हैं तथा मुख्यमंत्री भी प्रत्येक परिवादी को आत्मीयता से सुनकर मौके पर ही उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई जनसुनवाई में आमजन की परिवेदनाओं को व्यक्तिशः विस्तार से सुना तथा अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी परिवादियों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करें, जिससे आमजन को शीघ्र राहत मिल सके। भूतपूर्व सैन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को भेंट किया सिंदूर का पौधा जनसुनवाई के दौरान भूतपूर्व सैन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सिंदूर का पौधा भेंट किया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत .......

Read More

By: Admin Date: 24 Jun 2025, 09:11 AM Category: Uncategorized
Image

संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक सीधी भर्ती-2024 परीक्षा के प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी पर आपत्तियां...

जयपुर, 23 जून। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा गत 18 मई को आयोजित संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक सीधी भर्ती-2024 परीक्षा का मास्टर प्रश्न पत्र तथा इसकी प्रारम्भिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गयी है। यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी प्रश्न अथवा उत्तर के सबंध में कोई आपत्ति है तो निर्धारित शुल्क के साथ आगामी 25 जून मध्य रात्रि से 27 जून रात्रि 23:59 बजे तक अपनी ऑनलाईन आपत्ति बोर्ड की वेबसाईट पर दर्ज करवा सकता है। परीक्षार्थियों को परीक्षा में अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये गये थे। अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र में उनको उपलब्ध कराये गए प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न अलग-अलग क्रमांक पर सम्मिलित है। उनके प्रश्न पत्र में किसी प्रश्न के उत्तर के दिये गये विकल्पों का क्रम भी अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र के प्रश्न के उत्तर के विकल्यों में भिन्न क्रम में हो .......

Read More

By: Admin Date: 24 Jun 2025, 09:08 AM Category: Uncategorized
News Image

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा पहुंचाएगा हर जरूरतमंद...

जयपुर, 22 जून। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को व्यापक बनाने के लिए कार्ययोजना बनाकर 24 जून से 9 जुलाई तक प्रदेशभर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसके तहत जरूरतमंद व्यक्ति को महत्वपूर्ण विभागों की योजनाओं एवं आवश्यक कार्यों के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा। श्री शर्मा ने कहा कि इस पखवाड़े में राजस्व मामलों के तहत लम्बित पत्थरगढ़ी, सीमाज्ञान और नामान्तरण प्रकरणों का निस्तारण सहित विभिन्न कार्य किए जाएंगे। वहीं, ग्रामीण विकास विभाग की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना में बीपीएल परिवारों को विभिन्न लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। साथ ही, पंचायती राज विभाग द्वारा स्वामित्व पट्टों का वितरण एवं वर्षा जल संरक्षण हेतु जलग्रहण संरचनाओं की मरम्मत संबंधी कार्य करवाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पखवाड़े .......

Read More

By: Admin Date: 23 Jun 2025, 10:35 AM Category: Uncategorized
News Image

संसदीय कार्य मंत्री ने जोधपुर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र के ड्रेनेज व्यवस्था का लिया जायजा,...

जयपुर , 22 जून। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने रविवार को जोधपुर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र प्रथम फेज का दौरा कर क्षेत्र में ड्रेनेज ओवर फ्लो समस्या का मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। श्री पटेल ने स्थानीय निवासियों द्वारा दी गई परिवेदनाओं संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा क्षेत्र में अवस्थित औद्योगिक इकाइयों के कारण ड्रेनेज के अवरुद्ध होने और बरसात के मौसम में जलभराव से कॉलोनियों में गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने कहा इससे गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है, जिससे न केवल आवागमन में कठिनाई होती है बल्कि स्वच्छता और जनस्वास्थ्य के गंभीर खतरा उत्पन्न होता है। विभाग आपसी समन्वय से कार्य योजना बनाकर ड्रेनेज व्यवस्था सुधारें श्री पटेल ने विशेष रूप से रामेश्वर नगर, संगम नगर और मदनसिंह आर्य नगर के सभी सेक्टर्स .......

Read More

By: Admin Date: 23 Jun 2025, 10:32 AM Category: Uncategorized
« Prev 1...8081828384...120 Next »