News
Back
वन राज्यमंत्री श्री संजय शर्मा की अनुशंसा पर अलवर के लिए 25 करोड़ रूपये राशि की शहरी जल प्रदाय योजना को मिली तकनीकी स्वीकृति
जयपुर, 22 जून। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री श्री संजय शर्मा की अनुशंसा पर अलवर शहर में पेयजल समस्या के निस्तारण हेतु मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की नेतृत्व में बजट घोषणा वर्ष 2025-26 में घोषित शहरी पेयजल जलप्रदाय योजना हेतु 25 करोड़ की राशि की तकनीकी स्वीकृति आज जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जारी की दी गई है। उन्होंने बताया कि पेयजल योजना अंतर्गत स्वीकृत राशि से अलवर शहर में दो स्थानों लक्ष्मी नगर एवं स्कीम 4 में स्वच्छ भूतल जलाशय एवं शहर के पेयजल समस्या ग्रस्त क्षेत्रों में आमजन को पानी उपलब्ध कराने हेतु स्कीम 4, शिवाजी पार्क, बस स्टैंड, बापू बाजार, गिराज दर्शन कॉलोनी, अंबेडकर नगर में उच्च जलाशय का निर्माण कराया जाएगा, साथ ही पानी उत्पादन हेतु 50 नए 3 फेज बोरिंग सूर्य नगर, विजय मंदिर रोड, रणजीत नगर, सुभाष नगर, राठ नगर, सिल्वर ऑक के पास जयपुर रोड, कटी घाटी, बुर्जा आदि क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उक्त राशि के अंतर्गत शहर के 35 किलोमीटर के एरिया में पाइपलाइन बिछाने एवं विभिन्न पंप हाउसों पर नई मशीनरी सेट बदलने का कार्य कराया जाएगा, शीघ्र ही जलदाय विभाग अलवर द्वारा उक्त स्वीकृत स्थलों पर जलाशयों के निर्माण एवं ट्यूबवेलों को लगाने, सहित स्वीकृत अन्य कार्याे हेतु निविदा संबन्धी कार्यवाई शुरू की जावेगी। पेयजल समस्या के निराकरण हेतु स्वीकृत राशि की तकनीकी स्वीकृति जारी करने पर वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी का आभार व्यक्त किया है।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews