News
Back
अवधिपार ऋण निस्तारण के लिये लगेंगे शिविर
जयपुर, 22 जून। भूमि विकास बैंकों के अवधिपार ऋण के निस्तारण के लिए राज्य सरकार से अनुमोदित मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना के तहत जयपुर जिला सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड जयपुर की सम्बन्धित शाखा कार्यालयों पर शिविर लगाए जाएंगे। जयपुर जिला सहकारी भूमि विकास बैंक की सचिव श्रीमती रजनी गुप्ता ने बताया कि 23 जून को शाखा भवन, पे ऑफिस फागी, 25 जून को शाखा भवन, शाखा चौमूं, 26 जून को शाखा भवन, शाखा जयपुर, 27 जून को शाखा भवन, शाखा शाहपुरा व 28 जून को शाखा भवन, शाखा चाकसू में शिविर लगाया जाएगा। शिविर का समय सुबह 11ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक रहेगा।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews