News

Back
Image

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा, जनकल्याण की अनुगूंज

जयपुर 26 जून। अंत्योदय की प्रतिबद्धता के साथ राजस्थान सरकार पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 2025 का आयोजन राजस्थान के ग्रामीण परिदृश्य में 24 जून से 9 जुलाई तक प्रतिदिन 09ः30 बजे से 05ः30 बजे तक प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर लगाकर कर रही है। यह अभियान न केवल सरकारी योजनाओं का धरातलीकरण है बल्कि जनकल्याण की अनुगूंज भी हैं। इन शिविरों में सरकार गांवों की चौपालों तक पहुंच रही है और अंतिम छौर पर बैठे व्यक्ति का सरकारी योजनाओ के माध्यम से कल्याण का कार्य भी कर रही है। अभियान को प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप जिले में सफल बनाने के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के नेतृत्व में पूर्ण सक्रियता, पारदर्शिता और समर्पण के साथ जनहित के कार्य शिविरों में किए जा रहे हैं। पखवाडे़ का मूल उद्देश्य-सेवा, सरलता और सरोकार:- यह केवल एक पखवाड़ा नहीं है बल्कि राज्य सरकार की .......

Read More

By: Admin Date: 27 Jun 2025, 11:34 AM Category: Uncategorized
News Image

पीसीपीएनडीटी टीम की बड़ी कार्रवाई — विदेश निर्मित अवैध पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन बेचने वाले गिरोह...

जयपुर, 26 जून। राज्य पीसीपीएनडीटी टीम ने एक बड़ी और सफल कार्रवाई करते हुए देश में अवैध रूप से पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने पश्चिम बंगाल से जयपुर में मशीन बेचने आए गिरोह के एक प्रमुख आरोपी पश्चिम बंगाल के हुगली जिला निवासी 45 वर्षीय अमिताभ भादुरी पुत्र अशोक कुमार ब्राह्मण को गिरफ्तार किया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ. अमित यादव के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोलकाता में गिरोह के सरगना और संबंधित कंपनी पर कार्रवाई के लिए वहां की स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन को सूचना दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि विदेश निर्मित इस पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन का बेचान करने वाले गिरोह में कई अन्य लोगों के लिप्त होने की आशंका है, जिस पर टीम गंभीरता से आगे बढ़ रही है। मिशन निदेशक एनएचएम ने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई से .......

Read More

By: Admin Date: 27 Jun 2025, 11:32 AM Category: Uncategorized
News Image

उद्यमियों की विद्युत संबंधी समस्याओं का हो प्रभावी समाधान -डिस्कॉम्स चेयरमैन, वॉटसएप पर फोटो मंगवाकर...

जयपुर, 26 जून। डिस्कॉम्स चेयरमैन एवं जयपुर विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक सुश्री आरती डोगरा ने अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमियों की विद्युत संबंधी समस्याओं का पूरी संवेदनशीलता के साथ निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि व्यवधान रहित विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि विद्युत कनेक्शन तथा लोड एक्सटेंशन जैसी आमजन से जुड़ी पत्रावलियां अटकें नहीं। सुश्री डोगरा ने गुरूवार को भिवाड़ी सर्किल में विभिन्न कार्यालयों तथा ग्रिड सब स्टेशन के निरीक्षण के दौरान अभियंताओं को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भिवाड़ी एनसीआर से जुड़ा महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र है। यहां की औद्योगिक इकाइयों से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार और सरकार को राजस्व मिलता है। ऐसे में इन इकाइयों को सतत् एवं पूरे वोल्टेज से पावर सप्लाई के साथ हीे सेवाओं की सुगम अदायगी सुनिश्चित की जाए। डिस्कॉम्स चेयरमैन ने इस दौरान भिवाड़ी में फीडरों की ट्रिपिंग को .......

Read More

By: Admin Date: 27 Jun 2025, 11:28 AM Category: Uncategorized
Image

अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मार्ट में राजस्थान का हो वृहद प्रतिनिधित्व, ट्राईबल सर्किट प्रोजेक्ट बनाने में...

जयपुर, 26 जून। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में गुरुवार को जयपुर स्थित पर्यटन भवन में पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आरटीडीसी अध्यक्ष श्री राजेश यादव एवं पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियार उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मार्ट्स में राजस्थान पर्यटन का वृहद प्रतिनिधित्व किये जाने की आवश्यकता बताई, जिससे अंतर्राष्ट्रीय ट्रेवल मार्ट में राजस्थान पर्यटन की प्रभावी ब्रांडिंग हो सके और राज्य को इसका गुणात्मक माइलेज मिल सके। कोटा ट्रेवल मार्ट — दिया कुमारी ने कहा प्रदेश में जयपुर के साथ ही अन्य शहरों को भी पर्यटन की दृष्टि से आगे बढ़ाने के लिए कार्य किये जाए। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान प्रत्येक जिले में पर्यटन की व्यापक सम्भावनायें हैं। उन्होंने ट्रेवल मार्ट को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि कोटा सहित अन्य शहरों में ट्रेवल मार्ट के आयोजनों से वहां भी देशी—विदेशी पर्यटकों की आवाजाही बढ़ सकेगी। बनाये जाएं भव्य वार म्यूजियम — दिया कुमारी ने .......

Read More

By: Admin Date: 27 Jun 2025, 11:27 AM Category: Uncategorized
Image

29 वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 28 जून को- 35 भामाशाह शिक्षा विभूषण, 99...

जयपुर, 26 जून। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले भामाशाहों एवं प्रेरकों के सम्मान में शनिवार 28 जून 2025 को जयपुर के तक्षशिला सभागार, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर में 29 वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शैक्षिक व भौतिक उन्नयन की दिशा में उल्लेखनीय आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाहों को सम्मानित किया जाएगा। संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा जयपुर संभाग श्रीमती मंजू शर्मा ने बताया कि इस वर्ष 134 भामाशाहों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा, जिसमें एक करोड़ रुपये या उससे अधिक सहयोग करने वाले 35 भामाशाहों को "शिक्षा विभूषण" सम्मान तथा 30 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक सहयोग करने वाले 99 भामाशाहों को "शिक्षा भूषण" सम्मान प्रदान किया जाएगा। साथ ही, समारोह में राज्य स्तर पर 89 प्रेरकों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने भामाशाहों को पचास लाख रुपये या उससे अधिक राशि के .......

Read More

By: Admin Date: 27 Jun 2025, 11:22 AM Category: Uncategorized
News Image

हथियादेह सिंचाई परियोजना: डूब क्षेत्र के 223 मकानों के लिए मिलेगा 6.89 करोड़ रुपये का...

जयपुर, 26 जून। बारां जिले में हथियादेह मध्यम सिंचाई परियोजना के डूब क्षेत्र में आने वाले 223 मकानों के प्रभावितों को विशेष अनुग्रह राशि दी जाएगी। ग्राम करवरीकलां, करवरीखुर्द और मजरा हथियादेह के प्रभावितों के लिए वित्त विभाग ने 6.89 करोड़ रुपये मुआवजे राशि की मंजूरी दी है। यह स्वीकृति जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत की संवेदनशील पहल और त्वरित निर्देशों के परिणामस्वरूप संभव हो पाई है। पहले इन ग्रामों के 223 मकान राजकीय भूमि (चारागाह, सिवायचक एवं वन भूमि) में बसे होने के कारण पहले मुआवजा सूची में शामिल नहीं किए गए थे। इस संबंध में ग्रामीणों ने जल संसाधन मंत्री से भेंट कर अपनी समस्या रखी थी। श्री रावत ने इसे गंभीरता से लेते हुए विभागीय प्रस्ताव को राज्य सरकार तक पहुंचाया। इसी के बाद वित्त विभाग से प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। - राहत से मिलेगा संबल स्वीकृति जारी होने के बाद शीघ्र ही प्रभावित परिवारों को .......

Read More

By: Admin Date: 27 Jun 2025, 11:13 AM Category: Uncategorized
News Image

राज्य मंत्री देवासी ने सिरोही के जोयला में किया अन्त्योदय सम्बल शिविर का अवलोकन...

जयपुर, 26 जून। पंचायतीराज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने गुरूवार को सिरोही जिले में शिवगंज के जोयला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडे के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन किया। राज्य मंत्री देवासी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अंतिम व्यक्ति तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने एवं उनकी समस्याओं का निस्तारण करने के लिए इन शिविरों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में 16 विभागों के कुल 63 कार्य करवाए जा रहे हैं जिसमें आपसी सहमति से बंटवारे, पत्थर गढी, सीमाज्ञान, स्वामित्व पट्टे बनाना एवं वितरण, नर्सरियों से पौधा वितरण, पशुओं की जांच, इलाज और टीकाकरण सहित विभिन्न विभागों यथा राजस्व, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, डिस्कॉम, पीएचईडी, जल संसाधन, कृषि एवं उद्यान, रसद, वन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पशुपालन, शिक्षा व नगरीय निकाय के कार्य आदि सम्मिलित हैं। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों कर्मचारियों को भी प्रत्येक पात्र को लाभान्वित करने की बात कही। इस .......

Read More

By: Admin Date: 27 Jun 2025, 11:12 AM Category: Uncategorized
Image

तम्बाकू एवं अन्य नशों के नियंत्रण के सम्बन्ध में प्रशिक्षण 27 जून को...

जयपुर 26 जून। नार्को काॅर्डिनेशन सेन्टर की बैठक मे जिला कलक्टर द्वारा प्रदत्त निर्देशो की पालना में जिले के पुलिस विभाग के सभी थानो में कोटपा एक्ट की पालना हेतु एक पदाभिहीत अधिकारी (सब इन्सपेक्टर) का प्रशिक्षण 27 जून को प्रातः 11ः00 बजे आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम रवि शेखावत द्वारा दी गई हैं।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 27 Jun 2025, 11:11 AM Category: Uncategorized
News Image

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री श्री सुमित गोदारा ने ली विभागीय योजनाओं की समीक्षा...

जयपुर, 26 जून। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री श्री सुमित गोदारा ने गुरूवार को अलवर जिला परिषद सभागार में समीक्षा बैठक लेकर विभागीय अधिकारियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने, गिव अप अभियान, नए जुड़े लाभार्थियों की आधार सीडिंग और ई-केवाईसी कराने के निर्देश दिये। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री श्री सुमित गोदारा ने जिले में गिव अप अभियान की विस्तृत समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों से कहा कि जिले में 63 हजार लोगों ने स्वेच्छा से अपना नाम खाद्य सुरक्षा से हटवाया है इसमें और गति लाते हुए अभियान की प्रभावी मॉनिटरिंग कर 31 अगस्त तक जिले को दिए गए लक्ष्य के अनुरूप 46 हजार सक्षम लोगों को स्वेच्छा से एनएफएसए से अपना नाम हटवाने के लिए प्रोत्साहित कर प्रगति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सक्षम व्यक्ति कार्यालय आकर और स्थानीय उचित मूल्य दुकानदार के माध्यम से एवं ऑनलाइन आवेदन कर खाद्य सुरक्षा .......

Read More

By: Admin Date: 27 Jun 2025, 11:10 AM Category: Uncategorized
News Image

पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा, अन्त्योदय का संकल्प राज्य सरकार का मूल मंत्र, गांव-गरीब...

जयपुर, 26 जून। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से प्रेरित अन्त्योदय का संकल्प हमारी सरकार का मूल मंत्र है। इसी संकल्प की दिशा में हमारी सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के माध्यम से समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक केन्द्र व राज्य सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित कर रही है। यह पहल हमारी सरकार की गांव व गरीब के प्रति संवेदनशीलता एवं उनके उत्थान की प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं। श्री शर्मा गुरूवार को जोधपुर के दईजर में पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जोधपुर की इस ऐतिहासिक भूमि पर 1978 में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री भैरोसिंह शेखावत ने गरीब को गणेश मानकर अन्त्योदय का उद्घोष किया था। हमारी सरकार भी अन्त्योदय के उस महान दर्शन को धरातल पर मूर्त रूप दे रही है। .......

Read More

By: Admin Date: 27 Jun 2025, 11:06 AM Category: Uncategorized
News Image

विधानसभा अध्यक्ष की संसदीय पद्धतियों की अध्ययन यात्रा— फ्रांस और जर्मनी की सात दिवसीय यात्रा...

जयपुर, 26 जून। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी फ्रांस और जर्मनी की संसदीय परंपराओं और पद्धतियों की सात दिवसीय अध्ययन यात्रा के बाद गुरुवार को तीन बजे दिल्ली पहुंचे, जहां से वे वायुयान से जयपुर लौटे। जयपुर हवाई अड्डे पर श्री देवनानी की विशिष्ट सहायक श्री के के शर्मा के साथ विधानसभा के अधिकारियों ने अगवानी की। श्री देवनानी ने राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के तत्वाधान में फ्रांस और जर्मनी की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अध्ययन के लिए यह यात्रा की। इस यात्रा के तहत श्री देवनानी ने दोनों देशों के सदनों के अवलोकन के साथ वहां के ऐतिहासिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का दौरा भी किया। इस अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान श्री देवनानी ने न केवल संसदीय संरचनाओं का अध्ययन किया, बल्कि भारतीय दृष्टिकोण से लोकतंत्र, सांस्कृतिक बोध और सामाजिक उत्तरदायित्व के मूल्यों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रभावी ढ़ंग से प्रस्तुत किया। श्री देवनानी ने कहा कि इस अध्ययन यात्रा .......

Read More

By: Admin Date: 27 Jun 2025, 11:04 AM Category: Uncategorized
News Image

राजस्थान पुलिस का साइबर अपराध पर नकेल: हर थाने में 'साइबर हेल्प डेस्क' और नए...

जयपुर, 26 जून। डिजिटल युग में बढ़ते साइबर खतरों के बीच राजस्थान पुलिस ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा और निर्णायक कदम उठाया है। महानिदेशक पुलिस राजस्थान डॉ रविप्रकाश मेहरड़ा के मार्गदर्शन में अब राज्य के प्रत्येक पुलिस थाने में एक विशेष "साइबर हेल्प डेस्क" स्थापित किया गया है। यह पहल साइबर पीड़ितों को तत्काल सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए बनाई गई है। महानिरीक्षक पुलिस एससीआरबी श्री शरत कविराज ने बताया कि राजस्थान पुलिस ने साइबर डेस्क की स्थापना के अतिरिक्त साइबर अपराध की सूचना देने और त्वरित मदद पाने के लिए दो साइबर क्राइम हेल्पलाइन व्हाट्सएप नंबर - 9256001930 और 9257510100 भी जारी किए गए हैं। अब साइबर धोखाधड़ी या अन्य किसी भी डिजिटल अपराध का शिकार होने पर मदद बस एक कॉल या मैसेज दूर है। क्या है 'साइबर हेल्प डेस्क' और कैसे मिलेगा आपको सीधा लाभ पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम श्री .......

Read More

By: Admin Date: 27 Jun 2025, 11:00 AM Category: Uncategorized
News Image

आईआईटी जोधपुर का 11वां दीक्षांत समारोह, राज्य सरकार युवाओं को प्रत्येक क्षेत्र में दे रही...

जयपुर, 26 जून। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह केवल एक स्मृति नहीं, बल्कि भविष्य की दिशा तय करने वाला मील का पत्थर है। यहां से निकलने वाले स्नातक वह युवाशक्ति है जो विकसित भारत-विकसित राजस्थान के संकल्प को पूरा करने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार युवाओं की ऊर्जा और नवाचार की शक्ति को पहचानती है। हम टेक्नोलॉजी, स्टार्टअप और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर निवेश कर रहे हैं ताकि युवाओं को प्रत्येक क्षेत्र में रोजगार के भरपूर अवसर मिलें। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे कभी सीखना बंद ना करें, कभी सपने देखना बंद ना करें तथा अपने हर निर्णय में ‘भारत प्रथम’ की भावना को अपनाएं। श्री शर्मा गुरूवार को जोधपुर में आईआईटी, जोधपुर के 11वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा पदक विजेताओं को बधाई .......

Read More

By: Admin Date: 27 Jun 2025, 10:57 AM Category: Uncategorized
News Image

मैराथन में युवाओं ने दिखाया जोश

जयपुर, 26 जून। अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर गुरुवार सुबह 5 बजे गांधी सर्किल से आरआईसी तक आयोजित मैराथन "रन अगेंस्ट ड्रग एब्यूज़" के दौरान हजारों की तादाद में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने मैराथन के वार्मअप सेशन में हिस्सा लेते हुए युवाओं को शारीरिक रूप से फिट रहने और नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि 'एक युद्ध नशे के विरुद्ध' एक अभियान नहीं बल्कि संकल्प है, जिसे हर व्यक्ति को लेना चाहिए। मैराथन के दौरान राजस्थान पुलिस की निर्भया स्क्वाड के अलावा एनसीसी, स्काउट कैडेट्स और हजारों की संख्या में युवा प्रतिभागियों ने पूरे जोश और जुनून के साथ हिस्सा लिया। इस दौरान नशे की रोकथाम और नशा ना करने की शपथ भी ली गई। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक श्री केसर सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 27 Jun 2025, 10:54 AM Category: Uncategorized
News Image

अंतरराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस —समाज को नशा मुक्त रखने में सरकार और संस्थाओं के साथ प्रदेश...

जयपुर, 26 जून। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने कहा कि समाज को नशा मुक्त रखने की जिम्मेदारी सरकार और संस्थाओं की ही नहीं, अपितु समाज के हर व्यक्ति की है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास के लोगों में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता लाने और नशे की गिरफ्त में जकड़े लोगों को इस दुष्चक्र से निकालने का संकल्प लेना होगा। श्री गहलोत गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के मौके पर इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश भर में नशे की रोकथाम के लिए व्यापक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2025 के बजट में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर व बाड़मेर सहित 10 जिलों में 25-25 बेड क्षमता के नशामुक्ति केन्द्रों की स्थापना की घोषणा की थी जो कि सभी जिलों .......

Read More

By: Admin Date: 27 Jun 2025, 10:52 AM Category: Uncategorized
Image

कस्टम एक्साईज एवं सेवाकर अपील अधिकरण, नई दिल्ली से सर्विस टैक्स के 6315 करोड़ के...

जयपुर, 26 जून। कस्टम एक्साईज एवं सेवाकर अपील अधिकरण, नई दिल्ली ने राज्य के पेट्रोलियम विभाग को सर्विस टैक्स के 6315 करोड़ के प्रकरण में राहत प्रदान करते हुए सी.जी.एस.टी.जोधपुर के पूर्व फैसले को अस्वीकृत कर दिया है। प्रमुख सचिव माइन्स एवं पेट्रोलियम श्री टी. रविकान्त ने बताया कि पेट्रोलियम विभाग ने प्रभावी रूप से पैरवी करते हुए सीबीईसी के स्पष्टीकरण सेवा का कराधानः एक शिक्षा मार्गदर्शिका 20.06.2012 के खनन अधिकार “सहायक सेवाऐं“ नहीं है और 31.03.2016 तक नकारात्मक सूची के अन्तर्गत छूट प्राप्त है, को आधार बनाते हुए सर्विस टैक्स मामले के इस केस में लगभग 6315 करोड रूपये से अधिक की बडी राहत प्राप्त की है। इसे और अधिक स्पष्ट करते हुए बताया कि सीबीईसी द्वारा 20 जून को जारी मार्गदर्शिका में कहा गया है कि खनन अधिकार सहायक सेवाएं नहीं है तथा इन सेवाओं को नकारात्मक सूची के अंतर्गत छूट प्राप्त है। केन्द्रीय अपील अधिकरण ने .......

Read More

By: Admin Date: 27 Jun 2025, 10:51 AM Category: Uncategorized
Image

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुए बस हादसे पर राज्यपाल की शोक संवेदना...

जयपुर, 26 जून। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बस के नदी में गिरने से हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से मृतकों की पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। उन्होंने हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 27 Jun 2025, 10:48 AM Category: Uncategorized
News Image

अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने, रोजगार सृजन एवं असमानता को मिटाने मे छोटे उद्यम महत्वपूर्ण— नवीन...

जयपुर, 25 जून। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने और प्रशिक्षित युवाओं को उद्यमी बनने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 27 जून को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में आरबीआई ने बुधवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों हेतु विशेष टाउन हॉल बैठक का जयपुर में आयोजन किया । कार्यक्रम का उद्घाटन आरबीआई के जयपुर क्षेत्रीय निदेशक नवीन नंबियार ने किया । उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था, रोजगार सृजन एवं असमानता को मिटाने मे एमएसएमई क्षेत्र को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को एमएसएमई क्षेत्र के लिए डिजिटल और लागत प्रभावी ऋण की सुविधा के लिए आधुनिक तकनीकी नवाचारों के महत्व पर भी चर्चा की। उन्होंने उद्यमियों को अपने व्यावसायिक गतिविधियों के लिए बैंकिंग चैनल का उपयोग करके डिजिटल पदचिन्हों को बढ़ाने का भी आग्रह किया। बैठक .......

Read More

By: Admin Date: 26 Jun 2025, 10:27 AM Category: Uncategorized
News Image

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर में आमजन को राहत पहुंचाया जाना हो सुनिश्चित, परिवेदनाओं...

जयपुर, 25 जून। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पहल के तहत राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रदेशभर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी जयपुर जिले में शिविरों के सफल आयोजन के लिए शिविरों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शिविरों में हुए कार्यों की प्रगति की उपखंडवार एवं विभागवार समीक्षा की साथ ही आगामी शिविरों की कार्ययोजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने अधिकारियों को आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी। साथ ही शिविरों का सफल संचालन कर ज्यादा से ज्यादा आमजन को राहत पहुंचाने के लिए निर्देशित किया है। गौरतलब है कि जयपुर जिला प्रशासन द्वारा पखवाड़े .......

Read More

By: Admin Date: 26 Jun 2025, 10:26 AM Category: Uncategorized
Image

सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग ) संवीक्षा परीक्षा-2021 —आयोग ने जारी की 2 विशिष्टताओं में...

जयपुर, 25 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग ) संवीक्षा परीक्षा-2021 के अंतर्गत ब्रॉड स्पेशियलिटी के पदों हेतु ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी के पदों हेतु 110 तथा ऑर्थोपेडिक्स के पदों हेतु 77 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव ने बताया कि ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी के पदों हेतु संवीक्षा परीक्षा का आयोजन 5 मई 2022 को किया गया था। परीक्षा अंतर्गत पात्रता जांच के लिए विचारित सूची 7 नवंबर 2024 को जारी की गई थी। इसी प्रकार ऑर्थोपेडिक्स के पदों हेतु संवीक्षा परीक्षा का आयोजन क्रमशः 6 मई 2022 को किया गया था। परीक्षा अंतर्गत पात्रता जांच के लिए विचारित सूची 18 नवंबर 2024 को जारी की गई थी। उक्त विषयों की विचारित सूची मैं सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच उपरांत अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु सफल घोषित किया गया है। साक्षात्कार की तिथि .......

Read More

By: Admin Date: 26 Jun 2025, 10:25 AM Category: Uncategorized
« Prev 1...7778798081...120 Next »