News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर में आमजन को राहत पहुंचाया जाना हो सुनिश्चित, परिवेदनाओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त - जयपुर जिला कलक्टर - 9 जुलाई तक जयपुर जिले की 461 ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर

जयपुर, 25 जून। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पहल के तहत राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रदेशभर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी जयपुर जिले में शिविरों के सफल आयोजन के लिए शिविरों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शिविरों में हुए कार्यों की प्रगति की उपखंडवार एवं विभागवार समीक्षा की साथ ही आगामी शिविरों की कार्ययोजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने अधिकारियों को आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी। साथ ही शिविरों का सफल संचालन कर ज्यादा से ज्यादा आमजन को राहत पहुंचाने के लिए निर्देशित किया है। गौरतलब है कि जयपुर जिला प्रशासन द्वारा पखवाड़े के तहत जिले के 16 उपखण्डों की 19 पंचायत समितियों की 461 ग्राम पंचायतों में शिविरों का संचालन किया जा रहा है। प्रतिदिन औसतन लगभग 35 ग्राम पंचायत में प्रातः 9ः30 बजे से सायं 05ः30 बजे तक आयोजित हो रहे शिविरों में 16 विभागों द्वारा 63 कार्य किए जा रहे हैं। शिविरों का आयोजन 07 जुलाई तक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एवं 8 जुलाई एवं 9 जुलाई को फॉलोअप कैम्प तहसील मुख्यालय पर किया जायेगा। जिला कलक्टर के निर्देशों की अनुपालना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के सफल संचालन हेतु प्रशासनिक नोडल अधिकारी, तकनीकी नोडल अधिकारी और उपखंडवार नोडल प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर जयपुर, प्रथम श्रीमती विनीता सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पीएम सूर्य घर बिजली योजना, शमशान भूमि आवंटन, जनसुनवाई कर शिकायतों का निस्तारण भी किया जा रहा है। जिला परिषद द्वारा शिविर में मातृभूमि से कर्म भूमि, हरियालो राजस्थान, वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान, पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रचार-प्रसार, अनुपयोगी भवनों को राजीविका समूहों के लिए कार्यशाला के रूप में उपलब्ध करवाना एवं ऑपन जिम की स्वीकृति जारी करना आदि कार्य किए जा रहे है। प्रत्येक शिविर में हेल्प-डेस्क स्थापित की गई है जिस पर ग्राम विकास अधिकारी अथवा ग्राम रोजगार सहायक विजिटर्स बुक संधारित कर शिविर में आने वाले लाभान्वितों एवं आगन्तुकों एवं जनप्रतिनिधियों का ब्यौरा संधारित कर रहे हैं। गुरुवार को आमेर उपखंड में देव का हरवाड़ा, सिरोही एवं लखेर, बस्सी उपखंड में मानगढ़, खोखावाला, मानसर खेड़ी, अणतपुरा एवं हिम्मतपुरा, सांगानेर में कलवाड़ा एवं दादिया, माधोराजपुरा में दौसरा एवं गोहन्दी, जयपुर में धानक्या, जोबनेर में आईदान का बास एवं बस्सी झाझड़ा, दूदू में गागरडू एवं रहलाना, मौजमाबाद में बोराज एवं झरना रामपुरा डाबड़ी चतरपुरा, रायथल एवं बुगालिया, जमवारामगढ़ में थली, डांगरवाड़ा, डोडा डूंगर, मानोता एवं खवारानीजी, सांभरलेक में तेज्या का बास एवं खण्डेल, चाकसू में टूमली का बास, कौथून, तितरिया, टी. मीणान एवं रूपाहेड़ी कलां, फागी में चौरू एवं पचाला चौमूं में हाथनोदा, नांगलभरड़ा, अमरपुरा एवं तिगरिया, शाहपुरा में करीरी, हनुतिया, मुरलीपुरा एवं पीपलोद नारायण और किशनगढ़ में रेनवाल भादवा, सूण्डो का बास एवं भैंसलाना शिविर लगेंगे। शुक्रवार को आमेर में खोरामीणा एवं दण्ड, बस्सी में झर, खोरी, दूधली, खतेपुरा एवं खिजूरियान तिवाड़ियान,सांगानेर में दहमीकलां एवं मोहनपुरा,माधोराजपुरा में रेणवालामांझी एवं चित्तौड़ा, जयपुर में बेगस, जोबनेर में ढाणी बोराज एवं ढीण्ढा, दूदू में बिंगोलाव एवं जड़ावता, मौजमाबाद में गाड़ोता एवं महला, रामपुरा में डाबड़ी जयरामपुरा, भट्टो की गली एवं नांगल बिचपड़ी, जमवारामगढ़ में गांवली, लालवास, भानपुर एवं नांगलतुलसीदास, सांभरलेक में रोजड़ी एवं आकोदा, चाकसू में चंदलाई, आकोड़िया, डाहर, मण्डालिया मैदा, कोटखावदा, फागी में मंडोर और रोटवाड़ा, चौमूं में जाटावाली, विजयसिंहपुरा, फतेहपुरा, कुशलपुरा और शाहपुरा में बिशनगढ़, देवीपुरा, छापुड़ाखुर्द ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews