News
Back
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री श्री सुमित गोदारा ने ली विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक, गिव अप अभियान के तहत सक्षम लोगों को स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना में से नाम हटवाने को करें प्रेरित
जयपुर, 26 जून। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री श्री सुमित गोदारा ने गुरूवार को अलवर जिला परिषद सभागार में समीक्षा बैठक लेकर विभागीय अधिकारियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने, गिव अप अभियान, नए जुड़े लाभार्थियों की आधार सीडिंग और ई-केवाईसी कराने के निर्देश दिये। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री श्री सुमित गोदारा ने जिले में गिव अप अभियान की विस्तृत समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों से कहा कि जिले में 63 हजार लोगों ने स्वेच्छा से अपना नाम खाद्य सुरक्षा से हटवाया है इसमें और गति लाते हुए अभियान की प्रभावी मॉनिटरिंग कर 31 अगस्त तक जिले को दिए गए लक्ष्य के अनुरूप 46 हजार सक्षम लोगों को स्वेच्छा से एनएफएसए से अपना नाम हटवाने के लिए प्रोत्साहित कर प्रगति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सक्षम व्यक्ति कार्यालय आकर और स्थानीय उचित मूल्य दुकानदार के माध्यम से एवं ऑनलाइन आवेदन कर खाद्य सुरक्षा का लाभ स्वेच्छा से छोड़ सकते हैं। उन्होंने जिले के सभी सक्षम लाभार्थियों से अपील कर कहा कि वे अपना नाम स्वेच्छा से हटाये, ताकि पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिल सके। मंत्री श्री गोदारा ने खाद्य सुरक्षा पोर्टल पर वर्ष 2022 और 2025 से लंबित आवेदनों के निस्तारण की गुणवत्ता की समीक्षा कर अधिकारियों को लंबित आवेदनों का शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में नए जुड़े लाभार्थियों की आधार सीडिंग और ई-केवाईसी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडे के दौरान लाभार्थियों की आधार सीडिंग और ई-केवाईसी का कार्य प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उचित मूल्य की दुकानों पर पारदर्शिता बनाए रखने, स्टॉक की नियमित जांच करने और वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत चार योजनाओं का लाभ सम्मिलित है। इसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं, मुख्यमंत्री रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को साल में 12 सिलेंडर 450 रुपए में, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, दुर्घटना बीमा योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु होने पर 5 लाख रुपए का मुआवजे का लाभ मिलता है। जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने खाद्य मंत्री को विश्वास दिलाया कि बैठक में दिए गए निर्देशों की समयबद्ध रूप से पालना कराई जावेगी। बैठक में जिला रसद अधिकारी श्री विनोद जुनेजा ने पीपीटी के माध्यम से जिले में गिव अप अभियान, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में जोड़े गए नाम, आधार सीडिंग और ई-केवाईसी इत्यादि की प्रगति की विस्तार से जानकारी प्रदान की। बैठक में रामगढ़ विधायक श्री सुखवंत सिंह, कठूमर विधायक श्री रमेश खींची, पूर्व विधायक श्री जयराम जाटव, सहित विभाग के प्रवर्तन अधिकारी एवं प्रवर्तन निरीक्षक उपस्थित रहें।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews