News

Back
Image

आरपीएससी ने विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियों के विज्ञापन जारी किए, 12 हजार से अधिक...

जयपुर, 17 जुलाई। आरपीएससी ने गुरूवार को विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियों के विज्ञापन जारी किए हैं। इनके तहत 5 विभागों में 12 हजार 121 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इनको सम्मिलित करते हुए वर्ष 2025 के दौरान आयोग द्वारा 9 भर्तियों के विज्ञापन अभी तक जारी किए जा चुके हैं। विस्तृत सूचना हेतु भर्ती विज्ञापनों का अवलोकन आयोग की वेबसाइट पर किया जा सकता है। आयोग सचिव ने बताया कि विभिन्न विभागों से प्राप्त भर्ती अर्थनाओं के क्रम में भर्तियां की जानी है। अभ्यर्थी विज्ञापित पदों हेतु आवेदन करते समय विज्ञापन में जारी की गई वांछित योग्यता का अवश्य अवलोकन कर यह सुनिश्चित करें कि जिस पद के लिए उनके द्वारा आवेदन किया जा रहा है, उसके लिए पात्रता की समस्त शर्तों को वे पूरा करते हों। बिना वांछित योग्यता व अनुभव के आवेदन करने पर आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं से डिबार किया जा सकता है। इन पदों पर भर्ती के .......

Read More

By: Admin Date: 18 Jul 2025, 09:34 AM Category: Uncategorized
News Image

दादिया में सहकार और रोजगार उत्सव- प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश बन रहा समृद्ध, सुरक्षित...

जयपुर, 17 जुलाई। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत को समृद्ध, सुरक्षित और विकसित बना रहे हैं। उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक और पहलगाम के कायराना हमले के बाद प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया और पाकिस्तान के घर में जाकर आतंकवादियों को नेस्तनाबूत किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया को संदेश दिया कि भारतीय सीमा, सेना और नागरिकों के साथ छेड़छाड़ नहीं की जाए, वरना नतीजे भुगतने पड़ते हैं। श्री शाह गुरूवार को जयपुर के दादिया में सहकार एवं रोजगार उत्सव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान वीरता, देश भक्ति और धर्म संरक्षण की भूमि है। इसने राणा सांगा, महाराणा प्रताप, वीर दुर्गादास राठौड़, रानी पद्मिनी, पन्नाधाय, भामाशाह जैसे व्यक्तित्वों को जन्म दिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान देश के कृषि विकास में बड़ा .......

Read More

By: Admin Date: 18 Jul 2025, 09:33 AM Category: Uncategorized
News Image

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम

जयपुर, 17 जुलाई। किसी की रुकी हुई पेंशन शुरू हो गई किसी को निःशुल्क इलाज के रूप में मिली संजीवनी, किसी के बेहतर भविष्य के सपने को मिला छात्रवृत्ति का संबल तो किसी को मिला पालनहार योजना का सहारा। कुछ ऐसा ही नजारा था, गुरुवार को जयपुर कलेक्ट्रेट सभागार का। जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में 123 फरियादियों के परिवाद सुने गए जिनमें से 12 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। अन्य प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए हैं। जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरण में अधिकांश अतिक्रमण हटवाने, पेंशन शुरू करवाने, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने, पेयजल की सप्लाई सुचारू करवाने, पत्थरगढ़ी, कृषि भूमि में आवागमन हेतु रास्ता खुलवाने, वृद्धावस्था पेंशन, सड़क, आवासीय पट्टा, बनवाने नामांतरण जमीन विवाद सहित विभिन्न विषयों से संबंधित शिकायतें थी। जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का संबंधित अधिकारियों को .......

Read More

By: Admin Date: 18 Jul 2025, 09:32 AM Category: Uncategorized
News Image

नई दिल्ली में स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 पुरस्कार समारोह का आयोजन— राष्ट्रपति ने आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले...

जयपुर, 17 जुलाई। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने राज्य के आदिवासी बहुल जिले डूंगरपुर को स्वच्छता के क्षेत्र में ‘सुपर स्वच्छ लीग शहर’ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है। इसी शृंखला में जयपुर ग्रेटर नगर निगम को भी स्वच्छता में राज्य स्तर पर श्रेष्ठ कार्यो के लिए ‘प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर’ के अवार्ड से सम्मानित किया गया। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में गुरूवार को आयोजित समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से यह पुरस्कार राजस्थान के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री झाबर सिंह खर्रा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति श्री अमृत कलासुआ और आयुक्त भी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री खर्रा ने कहा राजस्थान के आदिवासी बहुल शहर डूंगरपुर ने यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि का श्रेय नगर परिषद कार्मिकों और डूंगरपुर की जागरूक जनता को जाता है। उन्होने बताया कि डूंगरपुर को लगातार मिल रहे राष्ट्रीय .......

Read More

By: Admin Date: 18 Jul 2025, 09:29 AM Category: Uncategorized
News Image

विधान सभा अध्यक्ष पहुंचे कोटा— विधान सभा अध्यक्ष ने कोटा विश्वविद्यालय का अवलोकन किया ,...

जयपुर, 17 जुलाई। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को कोटा विश्वविद्यालय का अवलोकन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से कुलगुरु प्रो. बी.पी. सारस्वत ने उनका पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। श्री देवनानी ने विश्वविद्यालय परिसर में शैक्षणिक गतिविधियों, शोध कार्यों, पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं तथा विद्यार्थियों हेतु उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन कर विश्वविद्यालय की प्रगति की सराहना की। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा संस्थानों की भूमिका आज केवल डिग्री तक सीमित नहीं बल्कि नवाचार, रोजगारोन्मुखी शिक्षा और समाज के प्रति उत्तरदायित्वपूर्ण दृष्टिकोण विकसित करना भी उतना ही आवश्यक है। कुलगुरु प्रो. सारस्वत ने बताया कि विश्वविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के साथ-साथ अनुसंधान, नैतिक मूल्यों तथा तकनीकी समावेशन की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय सतत विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा। इस अवसर पर कुलसचिव, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शोधार्थी एवं विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।#breakingnews #news .......

Read More

By: Admin Date: 18 Jul 2025, 09:28 AM Category: Uncategorized
News Image

राज्यपाल श्री बागडे ने विश्वविद्यालयों के नेक एक्रीडेशन और उच्च शिक्षा में गुणवत्ता से सम्बन्धित...

जयपुर, 17 जुलाई। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने कहा है कि उच्च शिक्षण संस्थाओं में नामांकन और परीक्षा ही एक मात्र ध्येय नहीं होना चाहिए। वहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए निरंतर कार्य हो, इसके प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में यह किया गया है कि जिस कॉलेज में सुविधा नहीं, अच्छे शिक्षक रखने की क्षमता नहीं है तो उसे बंद किया जाता है। यही व्यवस्था सभी स्थानों पर होनी चाहिए। उन्होंने एक वर्ष पहले राज्य में सभी विश्वविद्यालयों के नेक एक्रीडेशन के लिए हुई पहल की चर्चा करते हुए कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय को सफलता मिली हैं। प्रयास करें जल्द दूसरे विश्वविद्यालय भी इस सम्बन्ध में निर्धारित औपचारिकताएं पूरी कर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में पाठयपुस्तकों के अलावा भी दूसरे विषयों का सम—सामयिक ज्ञान विद्यार्थियों को दिया जाए। इसी से शिक्षा युगानुकुल हो सकेगी। उन्होंने शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों की बौद्धिक और शारीरिक क्षमता .......

Read More

By: Admin Date: 18 Jul 2025, 09:26 AM Category: Uncategorized
Image

विद्युत निगमों की भर्ती में तकनीशियनों के 1947 पदों की वृद्धि —प्रक्रियाधीन भर्ती में अब...

जयपुर, 17 जुलाई । राजस्थान सरकार ने राज्य के तीनों विद्युत वितरण निगमों में तकनीशियन-III (आईटीआई) के 1947 नवीन पदों के सृजन और उन्हें भरने की स्वीकृति प्रदान की है जिसके अनुसरण में राज्य के विद्युत निगमों में तकनीशियन-III (आईटीआई) के 216 पदों की प्रक्रियाधीन भर्ती में उक्त 1947 नये पदों को सम्मिलित करते हुए अब कुल 2163 पदों पर भर्ती हेतु राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम द्वारा संशोधित विज्ञप्ति जारी की गई है। ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। युवाओं को रोजगार के और अधिक अवसर प्रदान करने के साथ ही विद्युत निगमों के सुदृढ़ीकरण की दिशा में आगे बढ़ते हुए तीनों वितरण निगमों में तकनीशियन-III के सीधी भर्ती के पदों में वृद्धि की गई है। वर्तमान में 216 पदों पर प्रक्रियाधीन भर्ती प्रक्रिया में ही उक्त नव सृजित .......

Read More

By: Admin Date: 18 Jul 2025, 09:25 AM Category: Uncategorized
News Image

राज्यपाल से राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने की मुलाकात...

जयपुर, 17 जुलाई। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे से गुरुवार को राजभवन में राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव ने पहुंचकर मुलाकात की। राज्यपाल से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 18 Jul 2025, 09:24 AM Category: Uncategorized
News Image

वैकल्पिक जल निकासी मार्ग चिन्हित करें, नए डायवर्जन की योजना बनाएं- बिरला -स्पीकर बिरला ने...

जयपुर, 16 जुलाई। लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने बुधवार को कोटा शहर में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। स्पीकर बिरला सबसे पहले रानपुर पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि तेज बारिश से व्यापक फ्लैश फ्लड की स्थिति बनी थी। कुछ ही घंटों में 150 मिमी से अधिक वर्षा हुई, जिससे अधिकांश नालों में भारी प्रवाह और क्षमता से अधिक जलभराव हुआ। बिरला ने अधिकारियों को कहा कि जलभराव के स्थायी समाधान के लिए बहु-विकल्पीय समाधान खोजे जाएं और प्रभावित क्षेत्रों का विस्तृत सर्वे कर प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने रानपुर तालाब और अलनिया क्षेत्र में जल को चम्बल नदी की ओर मोड़ने के लिए विशेष डायवर्जन की योजना पर भी चर्चा की। बिरला ने अधिकारियों का कहा कि नालों की क्षमता बढ़ाई जाए, वैकल्पिक जल निकासी मार्ग चिन्हित कर शीघ्र कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने देवली अरब क्षेत्र की .......

Read More

By: Admin Date: 17 Jul 2025, 09:34 AM Category: Uncategorized
News Image

राज्यपाल से केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अठावले ने की मुलाकात

जयपुर, 16 जुलाई। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे से बुधवार को राजभवन में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रामदास अठावले ने मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। राज्यपाल श्री बागडे से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 17 Jul 2025, 09:33 AM Category: Uncategorized
News Image

दादिया में गुरुवार को सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के...

जयपुर, 16 जुलाई। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को जयपुर के ग्राम दादिया में सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन होगा। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार शाम को सभा स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का विस्तृत जायजा लेकर अंतिम रूप दिया तथा संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश प्रदान किए। श्री शर्मा ने कार्यक्रम स्थल पर मीडिया से बातचीत में कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार आमजन से संकल्प पत्र में किए गये वादों को पूरा कर रही है। अंतिम पायदान पर खड़े जरूरतमंद व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। युवाओं से किये वादे को पूरा करते हुए गुरुवार को आयोजित होने वाले रोजगार उत्सव में नियुक्त पत्र दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि सहकारिता का गांव, किसान, गरीब और मजदूर से अहम जुड़ाव है। केन्द्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित .......

Read More

By: Admin Date: 17 Jul 2025, 09:30 AM Category: Uncategorized
Image

प्राध्यापक एवं कोच(माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024, विभिन्न विषयों की मॉडल उत्तरकुंजी जारी, अभ्यर्थी 18...

जयपुर, 16 जुलाई। आरपीएससी द्वारा प्राध्यापक एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत ग्रुप सी के विषय- जनरल नॉलेज एंड फिजिकल एजुकेशन तथा ग्रुप ई के जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्ट्डीज तथा पॉलिटिकल साइंस विषय की मॉडल उत्तरकुंजियां आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि उक्त विषयों की परीक्षाओं का आयोजन गत 3 एवं 6 जुलाई को किया गया था। यदि किसी अभ्यर्थी को इन मॉडल उत्तरकुंजियों पर कोई आपत्ति है तो निर्धारित शुल्क के साथ 18 से 20 जुलाई को रात्रि 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाईन दर्ज करवा सकता है। आपत्तियां आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करें। उक्त परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध है। आपत्ति प्रामाणिक (स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक) पुस्तकों के .......

Read More

By: Admin Date: 17 Jul 2025, 09:28 AM Category: Uncategorized
Image

सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग ) संवीक्षा परीक्षा-2021, आरपीएससी ने जारी की रेनल ट्रांसप्लांटेशन (यूरोलॉजी)...

जयपुर, 16 जुलाई। आरपीएससी द्वारा सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग ) संवीक्षा परीक्षा-2021 के अंतर्गत सुपर स्पेशियलिटी- रेनल ट्रांसप्लांटेशन (यूरोलॉजी) के 9 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु सफल घोषित किया गया है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव ने बताया कि उक्त विषयों की विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच उपरांत अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु सफल घोषित किया गया है। साक्षात्कार की तिथि के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को यथा समय अवगत करवा दिया जाएगा#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 17 Jul 2025, 09:27 AM Category: Uncategorized
News Image

नीलाम खानों को परिचालन में लाने के लिए राज्य सरकार गंभीर— स्टेक होल्डर्स प्राथमिकता से...

जयपुर, 16 जुलाई। खान, भू विज्ञान एवं पेट्रोलियम के प्रमुख सचिव श्री टी. रविकान्त ने कहा है कि प्रमुख खनिजों की नीलामी में समूचे देश में अग्रणी होने के साथ ही अब नीलाम खानों को परिचालन में लाने में भी राज्य अग्रणी राज्यों में शुमार हो जाएगा। अगले तीन से चार माह में आवश्यक अनुमतियों की औपचारिकताएं पूरी करवाकर करीब 10 प्रधान खनिज खानों को परिचालन में लाया जा सकेगा। उन्होंने स्टेक होल्डर्स से कहा कि वे तय समय सीमा में आवश्यक औपचारिकताएं व सबंधित स्थानों पर आवेदन प्रस्तुत करें ताकि समय पर अनुमतियां जारी हो सके। श्री टी. रविकान्त बुधवार को आरआईसी में खान, वन एवं पर्यावरण, सीया, जीएसआई, आईबीएम व स्टेक होल्डर्स के साझा मंच को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नीलाम खानों को जल्द से जल्द परिचालन में लाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है और मुख्यमंत्री श्री भजन .......

Read More

By: Admin Date: 17 Jul 2025, 09:27 AM Category: Uncategorized
News Image

कोटा संभाग में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित - जागरूकता...

जयपुर, 16 जुलाई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन ने निर्देश दिए कि प्रदेश में चुनाव आयोग के एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न) अभियान की जागरूकता के लिए ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक आवश्यक संख्या में हेल्प डेस्क स्थापित की जाए एवं इन हेल्प डेस्क पर कार्यक्रम और उसके दिशा-निर्देशों से पूर्ण रूप से अवगत व्यक्ति को नियुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश का प्रत्येक पात्र नागरिक अपने मताधिकार का सही तरीके से प्रयोग कर सके, इसके लिए एसआईआर कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता सूचियों के शोधन और पारदर्शिता को सुनिश्चित किया जाएगा। श्री महाजन बुधवार को शासन सचिवालय में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के प्रस्तावित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न) एवं अन्य निर्वाचन संबंधी कार्यों की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री महाजन ने कहा कि अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक मानव संसाधनों जैसे .......

Read More

By: Admin Date: 17 Jul 2025, 09:26 AM Category: Uncategorized
News Image

दौसा जिले ने पौधारोपण में हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि, एक ही दिन में लगाए 1...

जयपुर, 16 जुलाई। ''एक पेड़ मॉं के नाम'' और '' हरियालो राजस्थान'' को नई ऊॅंचाईयों पर पहुंचाते हुए दौसा जिले ने बुधवार को सामाजिक भागीदारी और प्रशासनिक कुशलता के समन्वय का नया इतिहास रच दिया। बुधवार को दौसा जिले में 1.85 लाख पौधे लगाए गये। जिला कलक्टर श्री देवेंद्र कुमार की पहल पर बुधवार को पौधारोपण को लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल रहा। जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और जिलावासियों ने मिलकर गांव-गांव में पौधे लगाकर एक ही दिन में 1 लाख 85 हजार पौधे लगाने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की, जिसमें महिलाओं की विशेष भागीदारी रही। जिला कलक्टर श्री देवेन्द्र कुमार ने रामगढ़ पचवारा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत हेमल्यावाला में पौधारोपण किया। महवा विधायक श्री राजेन्द्र मीणा ने ग्राम पंचायत हड़िया, सिकराय विधायक श्री विक्रम बंशावाल ने ग्राम पंचायत पिलोड़ी तथा बांदीकुई विधायक श्री भागचंद टांकड़ा ने ग्राम पंचायत घुड़लिया एवं केसरीसिंहपुरा में पौधारोपण कर विधानसभा स्तरीय .......

Read More

By: Admin Date: 17 Jul 2025, 09:25 AM Category: Uncategorized
News Image

कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए अन्तर्राज्यीय मंथन आवश्यक - चेयरमेन, बीसूका, आंध्र प्रदेश...

जयपुर, 16 जुलाई। आंध्र प्रदेश के बीसूका चेयरमेन श्री दिनाकर लंका ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में विकसित भारत 2047 की परिकल्पना को साकार करने दिशा में केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो रहा है। विकसित भारत की परिकल्पना को वास्तविक रूप देने के लिए केन्द्र और राज्यों की कल्याणकारी योजनाओं का अन्तर्राज्यीय मंथन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति पर मंथन, प्रचलित पद्धतियों और विचारों के आदान-प्रदान से अन्य राज्य भी अपनी योजनाओं को सुदृढ़ कर और अधिक प्रभावी बना सकते हैं। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सर्वोत्तम प्रथाओं के पारस्परिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि एक-दूसरे से सीखकर और सफल मॉडलों का अनुकरण करके हम विभिन्न विकासात्मक पहलों की दक्षता और प्रभाव को .......

Read More

By: Admin Date: 17 Jul 2025, 09:24 AM Category: Uncategorized
Image

दादिया में गुरुवार को सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन— केन्द्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित...

जयपुर, 16 जुलाई। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा भी गरिमामय उपस्थिति में गुरूवार (17 जुलाई) को जयपुर जिले के दादिया ग्राम में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन होगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय सहकारिता मंत्री श्री शाह ‘सहकार से समृद्धि’ के संकल्प की सिद्धि की दिशा में प्रदेश को सहकारिता के क्षेत्र में बड़ी सौगातें देंगे। जिससे किसान, गरीब, महिला सहित विभिन्न वर्गों के आर्थिक सशक्तीकरण को गति मिलेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। श्री शाह विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं चैक वितरण तथा सहकारिता की विभिन्न आधारभूत संरचनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। केन्द्रीय सहकारिता मंत्री करेंगे 2346 माइक्रो एटीएम का वितरण — श्री शाह विश्व की वृहत अन्न भण्डारण योजना के तहत निर्मित 24 गोदामों तथा श्री अन्न के प्रोत्साहन के लिए 64 मिलेट्स आउटलेट्स का लोकार्पण करेंगे। साथ ही, गोपाल .......

Read More

By: Admin Date: 17 Jul 2025, 09:23 AM Category: Uncategorized
Image

जोधपुर डिस्कॉम में तकनीकी अंकेक्षण शाखा की समीक्षा बैठक आयोजित— प्रबंध निदेशक ने दिये नवाचार...

जयपुर, 16 जुलाई। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जोधपुर डिस्कॉम) मुख्यालय में प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल की अध्यक्षता में तकनीकी अंकेक्षण शाखा की कार्यप्रणाली एवं संरचना की गहन समीक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में तकनीकी अंकेक्षण की प्रभावशीलता, संगठनात्मक भूमिका और पूर्व में संपन्न कार्यों की विश्लेषणात्मक पड़ताल की गई। बैठक में निदेशक (वित्त/तकनीकी), मुख्य लेखा नियंत्रक, मुख्य लेखाधिकारी (आंतरिक अंकेक्षण एवं लेखा), अधिशाषी अभियंता (आईए-टेक्निकल), लेखाधिकारी (आईए-मुख्यालय) सहित जोधपुर-प्रथम, द्वितीय, तृतीय, पाली, सिरोही और बीकानेर के सहायक अभियंता (आईए-टेक्निकल) मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल ने वर्तमान कार्यप्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य लेखा नियंत्रक को तकनीकी शाखा के साप्ताहिक मानदंडों व लक्ष्यों को दोबारा परिभाषित कर उसे व्यवहारिक और परिणामोन्मुखी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तकनीकी अंकेक्षण की सभी जांच रिपोर्टों में संलिप्त अधिकारियों व कर्मचारियों का नाम स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया जाए .......

Read More

By: Admin Date: 17 Jul 2025, 09:22 AM Category: Uncategorized
News Image

संत हिरदाराम आदर्श समाज के लिए प्रेरणास्‍त्रोत – विधान सभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने मध्‍यप्रदेश...

जयपुर, 16 जुलाई। विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने मध्‍यप्रदेश प्रवास के दौरान मंगलवार को भोपाल के बैरागढ़ स्थित संत शिरोमणि हिरदाराम आश्रम पहुँचकर वहां संचालित जनसेवा कार्यों का अवलोकन किया। श्री देवनानी ने आश्रम में संत हिरदाराम के चित्र पर पुष्‍प माला अर्पित कर नमन किया। श्री देवनानी ने कहा कि संत हिरदाराम ने अपने जीवन को शिक्षा, सेवा और चिकित्सा जैसे पवित्र कार्यों को समर्पित किया। उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणास्‍त्रोत है। विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी ने कहा कि संत हिरदाराम के तप, त्याग और सेवा भावना की प्रेरणा से आश्रम आज भी विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रहा है। आश्रम ‌द्वारा संचालित वि‌द्यालय, अस्पताल, महिला सशक्तिकरण एवं कौशल विकास केन्द्र की गतिविधियों को देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि ऐसे संस्थान समाज के लिए आशा का प्रकाश हैं। श्री देवनानी ने कहा कि आज जब समाज को नैतिक मूल्यों और सेवा भाव .......

Read More

By: Admin Date: 17 Jul 2025, 09:22 AM Category: Uncategorized
« Prev 1...5758596061...120 Next »