News

Back
News Image

विधान सभा अध्‍यक्ष से पुलिस महानिदेशक की मुलाकात —श्री देवनानी ने श्री शर्मा को नये...

जयपुर, 16 जुलाई। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी से बुधवार को विधान सभा में राजस्‍थान के नवनियुक्‍त पुलिस महानिदेशक श्री राजीव कुमार शर्मा ने शिष्‍टाचार मुलाकात की। पुलिस महानिदेशक श्री शर्मा ने विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी का पुष्‍प गुच्‍छ भेंट कर अभिवादन किया। श्री देवनानी ने इस नवीन दायित्‍व के लिए श्री शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी ने पुलिस महानिदेशक से राजस्‍थान विधान सभा, विधायक आवास परिसर व कॉन्स्टिट्यूशन क्‍लब ऑफ राजस्‍थान और अजमेर से संबंधित विभिन्‍न सुरक्षा व्‍यवस्‍थाओं पर चर्चा की। श्री देवनानी से भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री राजीव कुमार शर्मा की राज्‍य के पुलिस महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण के पश्चात यह पहली शिष्टाचार भेंट थी। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 17 Jul 2025, 09:21 AM Category: Uncategorized
News Image

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर टीबीमुक्त राजस्थान की ओर तेजी से बढ़ते कदम-...

जयपुर, 16 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत राजस्थान को टीबी मुक्त बनाने के निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। प्रदेश में 25 जून, 2025 से चल रहे सक्रिय क्षय रोग खोज अभियान के माध्यम से अब तक 74 लाख (44 प्रतिशत) से अधिक अति संवेदनशील जनसंख्या की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जा चुकी है। अभियान का लक्ष्य 1.67 करोड़ संवेदनशील व्यक्तियों तक पहुंचना है। स्क्रीनिंग में अब तक 2,35,054 व्यक्तियों में टीबी के लक्षण पाए गए हैं, जिन्हें पुष्टि हेतु स्वास्थ्य संस्थानों में रेफर किया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के टीबी मुक्त भारत के संकल्प की दिशा में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार प्रभावी रणनीति के साथ काम किया जा रहा है। स्क्रीनिंग का अभियान 21 जुलाई 2025 तक चलेगा, जिसका उद्देश्य टीबी के छिपे मामलों की शीघ्र पहचान कर .......

Read More

By: Admin Date: 17 Jul 2025, 09:20 AM Category: Uncategorized
News Image

एफएसएसएआई के सीईओ ने की प्रदेश के खाद्य सुरक्षा कार्यों की समीक्षा, खाद्य सुरक्षा की...

जयपुर, 16 जुलाई। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के केन्द्रीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जी. कमला वर्धन ने कहा कि राजस्थान में मिलावट रोकथाम एवं खाद्य सुरक्षा को लेकर सेंपलिंग कार्यवाही के साथ—साथ आमजन में खाद्य सुरक्षा के प्रति जन-जागरुकता के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में मिलावट के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से आमजन में जागरूकता बढ़ी है तथा मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हो रही है। उन्होंने मिलावट रोकने के लिए दर्ज किए जा रहे केसेज की जानकारी ली एवं इनके त्वरित निस्तारण के साथ सतत निगरानी के निर्देश दिए। केन्द्रीय सीईओ बुधवार को ओटीएस के सभागार में प्रदेश में खाद्य सुरक्षा को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। अतिरिक्त जिला कलक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की क्षेत्रीय समीक्षा बैठक में उन्होंने मिलावट रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रावधानों के तहत किए .......

Read More

By: Admin Date: 17 Jul 2025, 09:19 AM Category: Uncategorized
News Image

43 मास्टर ट्रेनर्स को दिया विषेष गहन पुनरीक्षण प्रषिक्षण -प्रशिक्षित बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से...

जयपुर 16 जुलाई। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का एक दिवसीय विषेष गहन पुनरीक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य चुनाव अधिकारी राजस्थान नवीन महाजन की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी ने उद्घाटन सत्र में बताया की बिहार की तर्ज पर जल्द ही भारत निर्वाचन आयोग ने संपूर्ण राष्ट्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) अभियान चलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 2002 में मतदाता सूचियों के रिवीजन का कार्य हुआ था। उन्होंने बताया कि राजस्थान में भी विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा जिसमें बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूचियों के शोधन का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए संपूर्ण राजस्थान के 41 जिलों के 43 मास्टर ट्रेनर्स को विस्तृत प्रशिक्षण देकर उनकी क्षमता में अभिवृद्धिकरण का कार्य किया जा रहा है ताकि वे उनके जिलों में जाकर वहां के बीएलओ और सुपरवाइजर को उक्त कार्य हेतु प्रशिक्षित कर सकें। उन्होंने बताया कि इनके द्वारा प्रशिक्षित बीएलओ राजस्थान .......

Read More

By: Admin Date: 17 Jul 2025, 09:18 AM Category: Uncategorized
News Image

कैम्पस प्लेसमेंट शिविर एवं करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन - युवा कौशल दिवस के...

जयपुर, 15 जुलाई। राज्य सरकार के कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की वार्षिक कार्य-योजना वर्ष 2025-26 के क्रियान्वयन के तहत सभी वर्गों के आशार्थियों के लाभार्थ उप़ क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय जयपुर द्वारा युवा कौशल दिवस के अवसर पर कैम्पस प्लेसमेंट शिविर एवं करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय की उप निदेशक, श्रीमती नवरेखा ने बताया कि कैम्पस प्लेसमेंट शिविर में 278 बेरोजगार आशार्थियों ने भाग लिया एवं उक्त कैम्पस प्लेसमेंट शिविर में 06 निजी संस्थानों ने भाग लेकर अपनी रिक्तियों के अनुसार 126 आशार्थियों का प्राथमिक चयन किया तथा 57 आशार्थियों का प्रशिक्षण हेतु चयन कर कैम्पस प्लेसमेंट शिविर में कुल 158 आशार्थियों को लाभान्वित किया गया। कैम्पस प्लेसमेंट शिविर में सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के निम्न संस्थानों ने भाग लिया। रोजगार विभाग जयपुर के संयुक्त निदेशक श्री जगदीश निर्वाण ने शिविर का उद्घाटन किया व मौके पर ही 7 आशाथिर्यों को विभिन्न संस्थानों में चयनित होने पर .......

Read More

By: Admin Date: 16 Jul 2025, 09:41 AM Category: Uncategorized
News Image

जन्म-मृत्यु पंजीयन पर जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

जयपुर, 15 जुलाई। जिला परिषद सभागार में मंगलवार को सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली के अंतर्गत जन्म-मृत्यु पंजीयन पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यालय संयुक्त निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी के तत्वाधान में आयोजित कार्यशाला मे जिले की समस्त पंचायत समिति के ब्लॉक नोडल अधिकारी (जन्म-मृत्यु), ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय एवं नगर पालिका एवं नगर परिषद मे जीवनांक से संबंधित कार्य कर रहे कार्मिक एवं अधिकारियों ने भाग लिया। सरकार ने जन्म- मृत्यु पंजीयन से संबंधित सेवाओं को राजस्थान लोक सेवा गारंटी अधिनियम, 2011 के तहत दी जाने वाली सेवा में शामिल किया है। ऐसे में इसकी मुख्य सचिव द्वारा नियमित समीक्षा की जाती है। इस दौरान जिला रजिस्ट्रार एवं संयुक्त निदेशक, बाबू लाल मीना एवं सहायक निदेशक डॉ. सुदीप कुमावत, जयपुर कलेक्ट्रेट ने सभी रजिस्ट्रारों को सरकार द्वारा निर्धारित समय अवधि मे आमजन को प्रमाण पत्र जारी करने हेतु पाबंद किए जाने के निर्देश प्रदान किए जिससे आमजन .......

Read More

By: Admin Date: 16 Jul 2025, 09:40 AM Category: Uncategorized
News Image

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता विभाग ​की समीक्षा बैठक, प्रदेश में जीएटीसी लागू होने...

जयपुर, 15 जुलाई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामलात मंत्री श्री सुमित गोदारा ने मंगलवार को मंत्रालय भवन में विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि आमजन के कल्याण से जुड़ी सभी विभागीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। अधिकारी अधिक से अधिक फील्ड विजिट कर योजनाओं को धरातल पर उतारें। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार आमजन को विभागीय योजनाओं से जोड़कर समुचित लाभ पहुंचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जीएटीसी लागू होने से उपभोक्ता को मिलेगा न्याय — श्री गोदारा ने कहा कि जीएटीसी (गवर्नमेंट अप्रूव्ड टेस्टिंग सेंटर) के लागू होने से प्रदेश में नापतौल की प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी। गलत तौल जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलने से उपभोक्ताओं को न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में वृहत स्तर पर रोजगार भी सृजित होगा। जीएटीसी के माध्यम प्रशिक्षित और योग्य कर्मियों को शामिल करने से विभाग की दक्षता बढ़ेगी। श्री गोदारा ने विधिक .......

Read More

By: Admin Date: 16 Jul 2025, 09:39 AM Category: Uncategorized
Image

भर्ती परीक्षाओं की मैराथन :- जून-जुलाई में 85 प्रश्न-पत्रों की परीक्षाओं का आयोजन— 2 माह...

जयपुर, 15 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जून और जुलाई माह में भर्ती परीक्षाओं के आयोजन में अभूतपूर्व गति दिखाई है। इस अवधि के दौरान 26 परीक्षा दिवसों में आयोग द्वारा 7 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए 85 प्रश्न-पत्रों की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस तेज गति के पीछे प्रतियोगी परीक्षाओं के ढांचे में सुधार करते हुए नई रिक्तियों पर शीघ्र कार्यवाही कर लंबित भर्तियों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का उद्देश्य है। परीक्षा कैलेंडर की सख्ती से पालना, समय पर परिणाम जारी करना और शीघ्र अभिस्तावना करना भी इस प्रयास का ही हिस्सा है। 1 जून से 13 जुलाईः मात्र 43 दिनों में 77 प्रश्न-पत्रों की परीक्षाएं आयोजित आंकड़ों के अनुसार, केवल 43 दिनों की अवधि में आयोग की ओर से 11 अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं के 77 प्रश्न-पत्रों की परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन अभी तक किया जा चुका है। आगामी 29 और 30 जुलाई को तीन भर्तियों .......

Read More

By: Admin Date: 16 Jul 2025, 09:37 AM Category: Uncategorized
News Image

आज का समय स्किल, स्टार्ट्स अप और स्पोर्ट्स का अमृतकाल है — कर्नल राज्यवर्धन— विश्व...

जयपुर, 15 जुलाई । कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर प्रदेश के युवाओं को प्रेरणादायक संबोधन देते हुए कहा कि आज का समय स्किल, स्टार्ट्स अप और स्पोर्ट्स का अमृतकाल है। युवाओं का कौशल ही भारत की सबसे बड़ी ताकत बनेगा। उन्होंने बताया कि राज्य की कामकाजी आबादी अब कुल जनसंख्या का 63% हो चुकी है, जो आने वाले वर्षों में प्रदेश को देश का सबसे युवा और दक्ष राज्य बना सकती है। उन्होंने कहा, “अगर इस जनशक्ति को सही दिशा और कौशल मिले तो यही भारत को नेतृत्व प्रदान करने वाली शक्ति बनेगी। हम कौशल को केवल नौकरी पाने का माध्यम नहीं बल्कि नौकरी देने की क्षमता का आधार मानते हैं।” कर्नल राठौड़ ने जानकारी दी कि राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष लगभग 3 लाख युवाओं को 663 कौशल विकास केंद्रों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है और 683 करोड़ रूपये से .......

Read More

By: Admin Date: 16 Jul 2025, 09:37 AM Category: Uncategorized
News Image

17 जुलाई को आयोजित होगा सहकार एवं रोजगार उत्सव— केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री...

जयपुर, 15 जुलाई। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह 17 जुलाई को जयपुर जिले के दादिया ग्राम में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे सहकार एवं रोजगार उत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। सहकारिता मंत्री श्री गौतम कुमार दक ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन, पुलिस एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जयपुर पुलिस कमिश्नर श्री बीजू जॉर्ज जोसेफ, सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल एवं जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी सहित अन्य अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे। सहकारिता मंत्री श्री दक ने आयोजन की व्यवस्थाओं से जुड़े विभिन्न विभागों को आपसी समन्वय से काम करते हुए सभी व्यवस्थाएं बेहतर रूप से सुनिश्चित करने के .......

Read More

By: Admin Date: 16 Jul 2025, 09:36 AM Category: Uncategorized
News Image

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और एनआईसी के बीच हुआ एमओयू साइन, आमजन को सिंगल...

जयपुर, 15 जुलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत की उपस्थिति में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं एनआईसी के मध्य मंगलवार को महत्वपूर्ण एमओयू साइन किया गया, जिसके तहत विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी सिंगल इंटीग्रेटेड पोर्टल पर मिल सकेगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मुख्यालय अम्बेडकर भवन में निदेशक श्री आशीष मोदी एवं एनआईसी के राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी श्री जितेंद्र वर्मा ने एमओयू पर साइन कर सहमति जताई। जल्द ही विभाग का पोर्टल नए लुक और आमजन को आसानी से समझने योग्य बनाया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती अपर्णा अरोड़ा ने इसे विभाग लिए बेहतरीन कदम बताया। गौरतलब है कि पिछले दिनों अतिरिक्त मुख्य सचिव ने विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान पेंशन, छात्रवृति सहित सभी तरह के आवेदन से सत्यापन तक प्रक्रियाओं का सरलीकरण कर तकनीकी रूप से यूजर फ्रेंडली बनाने के निर्देश दिए थे। इस दौरान देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भडाणा, अतिरिक्त .......

Read More

By: Admin Date: 16 Jul 2025, 09:35 AM Category: Uncategorized
News Image

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने ली देवनारायण योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा...

जयपुर, 15 जुलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने मंगलवार को देवनारायण योजना के अंतर्गत अति पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की। विभाग के मुख्यालय अंबेडकर भवन के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में कॉलेज शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, सार्वजनिक निर्माण विभाग, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता, प्राविधिक शिक्षा निदेशालय विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के आला अधिकारी उपस्थित रहे। श्री गहलोत ने गत माह हुई बैठक में दिए निर्देशों की प्रगति से अवगत करवाया। इस दौरान देवनारायण छात्रवृति योजना-उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना, देवनारायण छात्रवृत्ति योजना-पूर्व मैट्रिक छात्रवृति योजना, देवनारायण गुरुकुल योजना, देवनारायण अनुप्रति योजना, देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना, देवनारायण आदर्श छात्रावास संचालन, देवनारायण आवासीय विद्यालय संचालन, देवनारायण बालक एवं बालिका महाविद्यालय संचालन, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का संचालन, उप स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन सहित .......

Read More

By: Admin Date: 16 Jul 2025, 09:34 AM Category: Uncategorized
News Image

अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों के प्रति भी रहें सजगः शासन सचिव, पशुपालन...

जयपुर, 15 जुलाई। पशुपालन, गोपालन एवं मत्स्य विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का नया रजिस्ट्रेशन एक सितंबर से शुरू करने के लिए पूरी तैयारी रखें। डॉ. शर्मा ने मंगलवार को पशुधन भवन के सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि पिछले बजट की घोषणाओं को पूरा करने में जिस तैयारी और तत्परता से काम हुआ है, वही तैयारी वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाओं को पूरा करने में दिखानी होगी, तभी हम समय पर अपने लक्ष्य को पूरा कर सकेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की प्रगति को प्राथमिकता देते हुए विभाग की समस्त योजनाओं को सफल बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों और आगामी माह में किए जाने वाले कार्यों की तैयारियों के विषय में अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत वर्ष 2024-25 के .......

Read More

By: Admin Date: 16 Jul 2025, 09:33 AM Category: Uncategorized
News Image

आवासन आयुक्त ने मानसून में व्यवस्थाओं के सम्बंध में समीक्षा बैठक ली, सुरक्षित और सुगम...

जयपुर, 15 जुलाई । आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा ने मंगलवार को मंडल के सभागार में विभागीय अधिकारियों की वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। बैठक में आवासन आयुक्त ने वर्षाकाल की तैयारियों को लेकर गहन चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डॉ. शर्मा ने अतिवृष्टि की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवासन मण्डल की समस्त परियोजनाओं में सुरक्षा और सुचारु प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। विशेष रूप से क्षतिग्रस्त सड़कों, खुले मेनहोल, झूलते विद्युत बॉक्स और असुरक्षित केबल्स की शीघ्र मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके । उन्होंने निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों की कड़ाई से पालना करते हुए श्रमिकों और राहगीरों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए भी निर्देशित किया । उन्होंने विद्युत प्रबंधन को अत्यंत संवेदनशील विषय बताते हुए कहा कि अतिवृष्टि के दौरान मण्डल की आवासीय योजनाओं में विद्युत आपूर्ति .......

Read More

By: Admin Date: 16 Jul 2025, 09:32 AM Category: Uncategorized
News Image

केंद्रीय राज्य मंत्री ने आकांक्षी जिला सिरोही में अनेक विकास कार्यों का किया निरीक्षण...

जयपुर, 15 जुलाई। केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री भूपति राजू श्रीवास वर्मा ने मंगलवार को आकांक्षी जिला सिरोही के काछौली ग्राम में खजूर की खेती का निरीक्षण किया। श्री वर्मा ने खजूर की खेती के लाभार्थी परेश चंद्र सोमपुरा से इसकी खेती से जुड़ने, सामने आई चुनौतियां, खाद—बीज की उपलब्धता, उपज के विपणन के बारे में वार्तालाप भी किया । लाभार्थी रमेश सोमपुरा ने बताया कि 4 हेक्टर भूमि में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत खजूर की खेती कर रहा है। सम्बन्धित अधिकारी ने बताया कि खजूर की खेती के लिए रमेश को विभाग द्वारा 3000 रूपए प्रति पौधा अनुदान के तहत कुल 11,54,400 रुपए एवं राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत ड्रिप के लिए 1,38,113 का अनुदान दिया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री वर्मा ने खजूर की खेती को बढावा देने के लिए अधिक से अधिक किसानो को प्रेरित करने की बात .......

Read More

By: Admin Date: 16 Jul 2025, 09:31 AM Category: Uncategorized
News Image

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों के लिए मिलेट न्यूट्री...

जयपुर, 15 जुलाई। उप मुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को विद्याधर नगर में 3 से 6 वर्ष के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों के लिए बायोफोर्टीफाइड मिलेट न्यूट्री बार का पायलट वितरण शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि 3 से 6 वर्ष के बच्चों में पोषण स्तर को बेहतर बनाने और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ठहराव के लिए मिलेट न्यूट्री बार वितरण लाभकारी होगा। उन्होंने कहा कि छ महीने बाद पायलट सफल होने पर सीएसआर के सहयोग से इसे राज्य स्तर पर लागू करने के प्रयास किए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की "श्री अन्न योजना" से प्रेरित होकर नूतन नवाचार के रूप में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले 3 से 6 वर्ष के बच्चों हेतु जयपुर एवं उदयपुर ज़िलों के चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों में सी एस आर के सहयोग से .......

Read More

By: Admin Date: 16 Jul 2025, 09:30 AM Category: Uncategorized
Image

बीकानेर हाउस में होगा तीजोत्सव और हस्तशिल्प मेला का आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने...

जयपुर, 15 जुलाई । नई दिल्ली के बीकानेर हाऊस परिसर में 23 जुलाई से 30 जुलाई तक तीजोत्सव और हस्तशिल्प मेला का आयोजन किया जा रहा है । इस उपलक्ष्य में बीकानेर हाऊस में राजस्थान के प्रसिद्ध हस्तशिल्प कलात्मक उत्पादों एवं प्रसिद्ध व्यंजनों की स्टॉल्स लगायी जाएगी । मेले का उदघाटन मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत करेंगे। इस तीजोत्सव के दौरान 24 जुलाई को मेहँदी प्रतियोगिता, राजस्थानी लोक गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता एवं राजस्थानी परिधान में रैम्प वॉक प्रतियोगिता का आयोजन होगा इसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 जुलाई रखी गई है। 28 और 29 जुलाई को खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। 28 जुलाई को रस्साकशी ,लेमन-स्पून रेस और 29 जुलाई को पगड़ी बांधने की प्रतियोगिता एवं खो -खो प्रतियोगिता की जायेगी। खेल प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2025 रखी गई है। .......

Read More

By: Admin Date: 16 Jul 2025, 09:28 AM Category: Uncategorized
News Image

उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का राजसमंद दौरा— राजसमंद के एसआरके राजकीय महाविद्यालय में...

जयपुर, 15 जुलाई। मंगलवार को उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने राजसमंद जिले को शिक्षा के क्षेत्र में कई सौगातें दी। उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय, राजसमंद में 1 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से निर्मित 5 नवीन कक्षों का लोकार्पण किया। साथ ही कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना तथा देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत 22 छात्राओं को स्कूटी भेंट की जिसके पश्चात उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। छात्राओं ने मुस्कुरा कर कहा कि वे अब आत्मनिर्भर होंगी और दूरी अब शिक्षा में बाधा नहीं होगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ये नवीन कक्षा कक्ष आत्मनिर्भरता की नींव है जो युवाओं को विकसित भारत में भागीदार बनाएंगी। स्कूटी के माध्यम से बेटियां अब किसी पर निर्भर नहीं रहेंगी और निर्बाध शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी। मेवाड़ की धारा पर आकर वे सदैव अनुभूत करते हैं कि राजस्थान का भविष्य उज्ज्वल है जिसका .......

Read More

By: Admin Date: 16 Jul 2025, 09:27 AM Category: Uncategorized
News Image

पंचायतीराज मंत्री ने योजनाओं और लंबित प्रकरणों की क्रियान्विति की बारीकी से की समीक्षा— प्रत्येक...

जयपुर, 15 जुलाई। पंचायतीराज मंत्री श्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में मंगलवार को शासन सचिवालय स्थित पंचायती राज भवन के सभागार में विभागीय योजनाओं और लंबित प्रकरणों की क्रियान्विति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने विभागीय योजनाओं की प्रगति की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने अपने कार्यालय से प्राप्त एक-एक प्रकरणों पर चर्चा की और निस्तारण होने में आ रही समस्याओं की जानकारी लेते हुए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मात्र पत्र लिख देना पर्याप्त नहीं है, उसकी नियमित माॅनिटरिंग करें और निस्तारण होने पर संबंधित को सूचित भी करें। हरियालो राजस्थान अभियान 2.0— पंचायतीराज मंत्री ने हरियालो राजस्थान अभियान 2.0 के तहत प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी को 15-15 पौधे प्रतिदिन लगाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी पौधे लगाएं और उसकी जिओ टेगिंग करें। उन्होंने कहा कि पौधे लगाये, बीजारोपण करे या कलम लगाए, लेकिन राज्य को हरियाला बनाना है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण .......

Read More

By: Admin Date: 16 Jul 2025, 09:25 AM Category: Uncategorized
News Image

कृषि विपणन विभाग का ‘मिशन जीवन सुरक्षा’ देगा सामाजिक सम्बल — राजस्थान की मंडियों में...

जयपुर, 15 जुलाई। भारत सरकार द्वारा बैंक खाता धारकों हेतु संचालित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के अंतर्गत राज्य की समस्त कृषि उपज मंडी समितियों में क्रियाशील हम्माल, पल्लेदार और तुलारों के बैंक खाते खुलवाकर इन योजनाओं में बीमा करवाये जाने के लिए विभाग द्वारा मार्च 2025 से ‘मिशन जीवन सुरक्षा’ प्रारंभ किया गया। इससे मंडियों में काम करने वाले इन कामगारों के परिवार को जीवन बीमा के माध्यम से सामाजिक संबल प्राप्त होगा। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल के निर्देशन में कृषि विपणन विभाग द्वारा सभी मंडी समितियों में नोडल अधिकारी बनाकर मंडियों में कार्यरत श्रमिकों के बैंक खाते खुलवाकर पीएमजेजेबीवाई और पीएमएसबीवाई से शत् प्रतिशत जोड़ने का कार्य किया जा रहा है जिसे विभाग द्वारा लगभग 95 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। राज्य की कृषि उपज मंडियों में बैंक खातों से जुड़े क्रियाशील हम्माल व पल्लेदारों का .......

Read More

By: Admin Date: 16 Jul 2025, 09:24 AM Category: Uncategorized
« Prev 1...5859606162...120 Next »