News
Back
जोधपुर डिस्कॉम में तकनीकी अंकेक्षण शाखा की समीक्षा बैठक आयोजित— प्रबंध निदेशक ने दिये नवाचार और अनुशासनात्मक दिशा-निर्देश
जयपुर, 16 जुलाई। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जोधपुर डिस्कॉम) मुख्यालय में प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल की अध्यक्षता में तकनीकी अंकेक्षण शाखा की कार्यप्रणाली एवं संरचना की गहन समीक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में तकनीकी अंकेक्षण की प्रभावशीलता, संगठनात्मक भूमिका और पूर्व में संपन्न कार्यों की विश्लेषणात्मक पड़ताल की गई। बैठक में निदेशक (वित्त/तकनीकी), मुख्य लेखा नियंत्रक, मुख्य लेखाधिकारी (आंतरिक अंकेक्षण एवं लेखा), अधिशाषी अभियंता (आईए-टेक्निकल), लेखाधिकारी (आईए-मुख्यालय) सहित जोधपुर-प्रथम, द्वितीय, तृतीय, पाली, सिरोही और बीकानेर के सहायक अभियंता (आईए-टेक्निकल) मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल ने वर्तमान कार्यप्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य लेखा नियंत्रक को तकनीकी शाखा के साप्ताहिक मानदंडों व लक्ष्यों को दोबारा परिभाषित कर उसे व्यवहारिक और परिणामोन्मुखी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तकनीकी अंकेक्षण की सभी जांच रिपोर्टों में संलिप्त अधिकारियों व कर्मचारियों का नाम स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया जाए तथा इन्हें उच्च प्रबंधन के समक्ष प्रस्तुत किया जाए, ताकि जवाबदेही की संस्कृति को और अधिक मजबूत किया जा सके। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews