News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

संत हिरदाराम आदर्श समाज के लिए प्रेरणास्‍त्रोत – विधान सभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने मध्‍यप्रदेश के बैरागढ में किया संत हिरदाराम आश्रम का अवलोकन, संत हिरदाराम संस्‍थान समाज के लिए आशा का प्रकाश

जयपुर, 16 जुलाई। विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने मध्‍यप्रदेश प्रवास के दौरान मंगलवार को भोपाल के बैरागढ़ स्थित संत शिरोमणि हिरदाराम आश्रम पहुँचकर वहां संचालित जनसेवा कार्यों का अवलोकन किया। श्री देवनानी ने आश्रम में संत हिरदाराम के चित्र पर पुष्‍प माला अर्पित कर नमन किया। श्री देवनानी ने कहा कि संत हिरदाराम ने अपने जीवन को शिक्षा, सेवा और चिकित्सा जैसे पवित्र कार्यों को समर्पित किया। उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणास्‍त्रोत है। विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी ने कहा कि संत हिरदाराम के तप, त्याग और सेवा भावना की प्रेरणा से आश्रम आज भी विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रहा है। आश्रम ‌द्वारा संचालित वि‌द्यालय, अस्पताल, महिला सशक्तिकरण एवं कौशल विकास केन्द्र की गतिविधियों को देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि ऐसे संस्थान समाज के लिए आशा का प्रकाश हैं। श्री देवनानी ने कहा कि आज जब समाज को नैतिक मूल्यों और सेवा भाव की आवश्यकता है, तब संत हिरदाराम का जीवन दर्शन हमें सही दिशा दिखाता है। आश्रम द्वारा निःस्वार्थ भाव से किए जा रहे कार्य समाज में समरसता, करुणा और आत्मनिर्भरता को बल देते हैं। श्री देवनानी ने आश्रम परिवार को शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह सेवा यज्ञ इसी भाव से निरंतर आगे बढ़ता रहे#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews