News
Back
कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए अन्तर्राज्यीय मंथन आवश्यक - चेयरमेन, बीसूका, आंध्र प्रदेश - मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को सराहा
जयपुर, 16 जुलाई। आंध्र प्रदेश के बीसूका चेयरमेन श्री दिनाकर लंका ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में विकसित भारत 2047 की परिकल्पना को साकार करने दिशा में केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो रहा है। विकसित भारत की परिकल्पना को वास्तविक रूप देने के लिए केन्द्र और राज्यों की कल्याणकारी योजनाओं का अन्तर्राज्यीय मंथन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति पर मंथन, प्रचलित पद्धतियों और विचारों के आदान-प्रदान से अन्य राज्य भी अपनी योजनाओं को सुदृढ़ कर और अधिक प्रभावी बना सकते हैं। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सर्वोत्तम प्रथाओं के पारस्परिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि एक-दूसरे से सीखकर और सफल मॉडलों का अनुकरण करके हम विभिन्न विकासात्मक पहलों की दक्षता और प्रभाव को बढ़ा सकते हैं। श्री दिनाकर लंका बुधवार को प्रमुख शासन सचिव आयोजना श्री भवानी सिंह देथा की अध्यक्षता में योजना भवन में बीस सूत्रीय कार्यक्रम, विकसित भारत 2047 के लिए सतत विकास लक्ष्यों को अर्जित करने व योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के संबंध में आयोजित बैठक में सहभागिता कर रहे थे। श्री दिनाकर लंका ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान की प्रभावी योजनाओं और उनके दक्ष क्रियान्वयन से 'विकसित राजस्थान 2047' की परिकल्पना साकार होती दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों के लिए भी राजस्थान एक प्रेरणादायक मॉडल बनकर उभरा है। श्री दिनाकर ने राजस्थान सरकार की सराहना करते हुए कहा कि गुरु गोलवलकर आशान्वित ब्लॉक विकास योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से राजस्थान ने अपने सबसे पिछडे 41 ब्लॉक्स का विकास सुनिश्चित किया है, आंध्र प्रदेश भी इसी प्रकार कार्य करेगा। उन्होंने राज्य सरकार की मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (मा) योजना, पंच गौरव, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 2025, वन्दे गंगा अभियान, आरजीएचएस, राजस्थान जनआधार योजना सहित विभिन्न योजनाओं व अभियानों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम स्वनिधि योजना, मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति और प्रभावी क्रियान्वयन की भी जानकारी ली। प्रमुख शासन सचिव श्री देथा ने कहा कि राज्य सरकार अन्त्योदय की संकल्पना के साथ समावेशी विकास की ओर अग्रसर है, राज्य में गरीब, युवा, महिलाओं और किसानों को सशक्त करने की दिशा में सतत कार्य किया जा रहा है। श्री देथा ने कहा कि गरीबी उन्मूलन और आम आदमी के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। इससे पहले बैठक में संयुक्त सचिव आयोजना श्री नरेन्द्र मंघानी ने राज्य सरकार की प्रमुख महत्वाकांक्षी योजनाओं मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (मा) योजना, मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना, पंच गौरव,गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना, मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना, मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना, कर्म भूमि से मातृ भूमि अभियान सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान संयुक्त शासन सचिव, संस्थागत-वित्त एवं बीसूका श्री सी. पी. मण्डावरिया ने राज्य में बीसूका की प्रगति से अवगत करवाया। बैठक में निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी श्री विनेश सिंघवी सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews