उपमुख्यमंत्री # डॉ. प्रेमचंद बैरवा # ने उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ को जयपुर से...
जयपुर, 15 मई ।# 07:39 #उपमुख्यमंत्री # डॉ. प्रेमचंद बैरवा #ने उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ को गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान पर विदाई दी। इससे पूर्व उपराष्ट्रपति महोदय ने विद्याधर नगर, जयपुर में # श्री भैरोसिंह शेखावत # मेमोरियल लाइब्रेरी के लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर उद्धाटन किया। इस अवसर पर सांसद # श्री घनश्याम तिवारी #, अतिरिक्त मुख्य सचिव अल्पसंख्यक मामलात विभाग # श्री अश्विनी भगत #, पुलिस महानिदेशक# श्री यू. आर. साहू, # पुलिस उपायुक्त जयपुर (ईस्ट) # श्रीमती तेजस्विनी गौतम # एवं अन्य उच्च अधिकारी मौजूद रहे।