News

Back
News Image

उपमुख्यमंत्री # डॉ. प्रेमचंद बैरवा # ने उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ को जयपुर से...

जयपुर, 15 मई ।# 07:39 #उपमुख्यमंत्री # डॉ. प्रेमचंद बैरवा #ने उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ को गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान पर विदाई दी। इससे पूर्व उपराष्ट्रपति महोदय ने विद्याधर नगर, जयपुर में # श्री भैरोसिंह शेखावत # मेमोरियल लाइब्रेरी के लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर उद्धाटन किया। इस अवसर पर सांसद # श्री घनश्याम तिवारी #, अतिरिक्त मुख्य सचिव अल्पसंख्यक मामलात विभाग # श्री अश्विनी भगत #, पुलिस महानिदेशक# श्री यू. आर. साहू, # पुलिस उपायुक्त जयपुर (ईस्ट) # श्रीमती तेजस्विनी गौतम # एवं अन्य उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

By: Admin Date: 16 May 2025, 10:00 AM Category: Uncategorized
Image

2346 फार्मासिस्ट का पदस्थापन # news #

जयपुर, 14 मई। #08:38pm #​मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा #की पहल एवं चिकित्सा मंत्री # श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर #के मार्गदर्शन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग रिक्त पदों पर भर्ती एवं पदस्थापन के कार्य को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा कर रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 2346 फार्मासिस्ट की नियुक्ति करते हुए उन्हें प्रदेशभर में विभिन्न रिक्त पदों पर पदस्थापित किया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव #श्रीमती गायत्री राठौड़ # ने बताया कि फार्मासिस्ट की बहुप्रतीक्षित भर्ती की प्रक्रिया को पूरा करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने विगत दिनों परिणाम जारी किया था। इन सभी फार्मासिस्ट का पदस्थापन किए जाने के लिए राज हैल्थ पोर्टल पर विकल्प मांगे गए थे। विकल्प प्राप्त करने के बाद विभाग ने रिकॉर्ड समय में प्रदेशभर के चिकित्सा संस्थानों में रिक्त पदों पर इन फार्मासिस्ट का पदस्थापन कर दिया है। .......

Read More

By: Admin Date: 15 May 2025, 10:32 AM Category: Uncategorized
News Image

युवाओं के लिए मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम 17 मई से - राजस्थान युवा नीति-2025 के...

जयपुर,14 मई। #04:25pm # राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष # डॉ. नीरज कुमार पवन # ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। # डॉ. पवन # ने कहा कि बच्चे मानसिक रूप से स्वस्थ रहें, इसके लिए यूनिसेफ के सहयोग से युवा बोर्ड द्वारा स्टेट लेवल ऑनलाइन ट्रेनिंग ऑन मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम ’’मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता’’ तीन चरण में मई माह के प्रत्येक शनिवार 17, 24 व 31 मई को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। डॉ. पवन ने कहा कि इसमें काउंसलर्स व एक्सपर्ट्स के माध्यम से लगभग दस हजार बच्चों से संवाद कर उन्हें जागरूक किया जाएगा। उन्हें मानसिक तनाव से दूर रह्ने सहित विभिन्न विषयों पर उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री # श्री भजनलाल शर्मा # के कुशल मार्गदर्शन में विकसित राजस्थान में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका के दृष्टिगत राजस्थान युवा नीति-2025 बनाई .......

Read More

By: Admin Date: 15 May 2025, 10:27 AM Category: Uncategorized
News Image

कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की समीक्षा बैठक, बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन प्लानिंग के साथ तय...

जयपुर, 14 मई। #04:43pm# शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी # श्री राजन विशाल # ने पंत कृषि भवन के सभा कक्ष में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, हरियालो राजस्थान कार्यक्रम, मिशन कर्मयोगी पोर्टल, विधानसभा प्रश्न और ई-फाईल सहित अन्य विषयों की प्रगति की समीक्षा की। शासन सचिव ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि बजट घोषणाओं को पूरी प्लानिंग से टाईम लाईन बनाकर तय समयावधि में पूर्ण करें। योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र किसानों को दिया जाये। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं को प्रभावी रूप से धरातल पर लागू करंे। योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर पात्र कृषकों को लाभान्वित करें, जिससे किसान विभागीय योजनाओं का लाभ लेकर अपनी उपज और आमदनी में वृद्धि कर सके। बैठक में फार्म पौण्ड़, डिग्गी, सिंचाई पाईप लाईन, कृषि यंत्र, तारबंदी, गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना, वर्मी कम्पोस्ट इकाई, बीज मिनिकिट वितरण, कस्टम हायरिंग सेंटर, मृदा शक्ति संवर्धन .......

Read More

By: Admin Date: 15 May 2025, 10:22 AM Category: Uncategorized
News Image

विधान सभा अध्‍यक्ष की विधान सभा जनदर्शन पहल के लिए हो रही सराहना, दिशा संस्‍थान...

जयपुर, 14 मई। # 06:50 # राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष # श्री वासुदेव देवनानी #की राजस्‍थान विधान सभा जनदर्शन पहल का प्रदेश के विद्यालय और अन्‍य संस्‍थानों के विद्यार्थी, अधिकारी और कर्मचारी लाभ उठा रहे है। राजस्‍थान विधानसभा के राजनैतिक आख्‍यान संग्रहालय और गुलाबी नगर की तर्ज पर गुलाबी रंग के नये परिवेश में तैयार हुए राजस्‍थान विधानसभा के सदन को लोग निरन्‍तर देखने आ रहे है। विधानसभा अध्‍यक्ष # श्री देवनानी # द्वारा विधानसभा के डिजिटल संग्रहालय को राज्‍य के पर्यटन नक्‍शे में स्‍थान दिलाये जाने से दर्शकों की संख्‍या निरन्‍तर बढ़ रही है। बुधवार को राजस्‍थान विधानसभा को दिशा संस्‍थान, चिलड्रन एकेडमी सहित तीन विद्यालयों के बच्‍चों और शिक्षकों ने देखा। दिशा संस्‍था की निदेशक भारती खूटेंटा ने जनदर्शन के तहत विधान सभा सदन और डिजिटल म्‍यूजियम को देखने का अवसर प्रदान करने के लिए विधानसभा अध्‍यक्ष # श्री वासुदेव देवनानी # का आभार ज्ञापित किया है। #श्री .......

Read More

By: Admin Date: 15 May 2025, 10:18 AM Category: Uncategorized
News Image

सक्षम जयपुर अभियान के तहत जागरुकता कार्यशाला का हुआ आयोजन - जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र...

जयपुर, 14 मई। #09:00#pmनियंत्रक आपदा प्रबंधन एवं जिला कलक्टर # डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी # के निर्देश पर सक्षम जयपुर अभियान के तहत जिले में नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को सीकर रोड स्थिति श्री भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान में आपदा प्रबंधन जन जागरुकता कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा विभाग के अनुदेशकों ने सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स को आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान बचाव एवं उपायों की जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया। उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा# श्री अमित शर्मा # ने बताया कि कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण एवं युद्ध काल के दौरान बचाव के तरीकों से रूबरू करवाया गया। साथ ही ब्लैकआउट के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारियां दी गई। इस दौरान आपातकालीन बचाव पद्धतियों, सीपीआर,बेसिक फायर एवं फायर एक्सटिंग्विशर संचालन अभ्यास भी करवाया गया। उन्होंने बताया कि जयपुर सक्षम अभियान के तहत नागरिक सुरक्षा विभाग के तत्वावधान में जिले के अलग-अलग स्थानों पर प्रतिदिन .......

Read More

By: Admin Date: 15 May 2025, 10:01 AM Category: Uncategorized
News Image

सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक- विकास कार्यों को सर्वोच्च वरीयता देते...

जयपुर, 14 मई। #08:36pm# मुख्यमंत्री # श्री भजनलाल शर्मा # ने कहा कि हमारी सरकार आमजन के समग्र कल्याण के लिए प्राथमिकता से कार्य कर रही है। प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य और आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए हम समृद्ध और उत्कृष्ट राजस्थान की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनकल्याण से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च वरीयता देते हुए इनका समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। श्री शर्मा बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। समीक्षा बैठक के दौरान ऊर्जा विभाग, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, राजस्व, पीएचईडी, स्वायत्त शासन, जल संसाधन एवं नगरीय विकास विभाग से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित विभाग प्रत्येक विकास कार्य के लिए समय सीमा निर्धारित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए .......

Read More

By: Admin Date: 15 May 2025, 09:58 AM Category: Uncategorized
News Image

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2025 श्री अन्न से बने उत्पाद बने जयपुरवासियों के आकर्षण का केन्द्र,...

जयपुर, 14 मई। # 08:00pm# सहकारिता विभाग एवं राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ द्वारा जवाहर कला केन्द्र में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले में इस बार # श्री अन्न #से बने उत्पाद खास आकर्षण का केन्द्र बने हैं। जयपुरवासियों को ये उत्पाद खास पसंद आ रहे हैं और वे उत्साह के साथ इनकी खरीददारी कर रहे हैं। मेले में कॉनफेड की स्टॉल के साथ ही लगभग 25 स्टॉल्स पर श्री अन्न से बने उत्पाद उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्तम होने के कारण इन प्रोडक्ट्स की विशेष रूप से डिमांड देखने को मिल रही है। मेले में कॉनफेड की स्टॉल पर सुश्री अम्बिका ने बताया कि उनके यहां मिलेट मिक्स, रोस्टेड ज्वार, रोस्टेड बाजरा, रागी के बिस्किट, ओट्स बिस्किट, ज्वार की नान खटाई आदि उत्पाद उपलब्ध हैं, जो ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं। वहीं, के.डी. स्वयं .......

Read More

By: Admin Date: 15 May 2025, 09:53 AM Category: Uncategorized
News Image

उप मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पीड़ितों के परिजनों को बंधाया ढांढस#news#

जयपुर, 14 मई। #07:15pm# उप मुख्यमंत्री # डॉ. प्रेमचंद बैरवा # बुधवार को बूंदी जिले के प्रवास पर रहें। इस दौरान उन्होंने विगत दिनों सड़क दुर्घटना में मृतकों के लिए आयोजित श्रृद्धांजलि सभा में शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उप मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के परिजनों से उनकी कुशलक्षेम भी पूछी और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। # श्री बैरवा # ने प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

By: Admin Date: 15 May 2025, 09:49 AM Category: Uncategorized
News Image

सहकारिता मंत्री ने किया राज्य भूमि विकास बैंक कार्यालय का विजिट, अधिकारियों को दिए मुख्यमंत्री...

जयपुर, 14 मई। #07:07pm# सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) # श्री गौतम कुमार दक #ने बुधवार को नेहरू सहकार भवन स्थित राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक कार्यालय का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान बैंक अधिकारियों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना की प्रगति जानकारी प्राप्त की। श्री दक ने योजना को समुचित रूप से क्रियान्वित करते हुए अधिक से अधिक पात्र ऋणी सदस्यों को योजना से लाभान्वित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से योजना के संबंध में की जा रही कार्यवाही और अब तक की प्रगति की जानकारी ली। एसएलडीबी के प्रबंध निदेशक श्री जितेन्द्र प्रसाद ने अवगत कराया कि योजना के तहत 13 मई तक 21 हजार 812 पात्र ऋणियों को नोटिस तामील करवाये जा चुके हैं तथा कुल 921 मामलों में 21.96 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक भूमि विकास बैंकों के स्तर पर वसूली .......

Read More

By: Admin Date: 15 May 2025, 09:47 AM Category: Uncategorized
News Image

विज्ञान शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित #news# jaipur #...

जयपुर, 14 मई । #06:52 pm#बीआईटी मेसरा में रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री एवं जिला परिषद जयपुर द्वारा विज्ञान शिक्षकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा (जयपुर कैंपस) में 12 व 13 मई को हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक # डॉ. पीयूष तिवारी # और कार्यक्रम समन्वयक # डॉ. पुनीत शर्मा #की उपस्थिति में हुआ, जिन्होंने प्रतिभागी शिक्षकों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। यह आयोजन रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री (आरएससी) के ’यूसुफ हमीद इंस्पिरेशनल साइंस प्रोग्राम’ के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य विज्ञान शिक्षकों को सक्रिय शिक्षण तकनीकों से परिचित कराना था रॉयल सोसायटी ऑफ केमिस्ट्री बेंगलुरु की ओर से 3 ट्रेनरों द्वारा कार्यशाला में सहयोग किया गया। कार्यक्रम पूरी तरह निःशुल्क था और इसमें जयपुर व आसपास के सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के 227 से अधिक विज्ञान शिक्षकों ने .......

Read More

By: Admin Date: 15 May 2025, 09:43 AM Category: Uncategorized
News Image

मोरों के लिए गर्मी में करें परिण्डों की व्यवस्था #news #...

जयपुर 13 मई। #07:26pm # जिला मोर संरक्षण समिति की बैठक जिला कलेक्टर # डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी # की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर द्वारा वन्यजीव गणना में मोरों की संख्या व मोर के शिकार के प्रकरणों में दोषसिद्धि दर का विशलेषण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए है। उन्होंने गर्मी में मोर व अन्य पक्षियों के पेयजल की व्यवस्था हेतु परिण्डे लगाये जाने के साथ मोर बाहुल्य क्षेत्रों में मोर के अण्डों को बचाने हेतु पौष्टिक लम्बी घास व अन्य प्रकार की वनस्पति लगाने के निर्देश वन विभाग को दिए हैं। बैठक के अन्त में सदस्यों द्वारा मोर संरक्षण समिति के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। बैठक में # वी.केतन कुमार #, उप वन संरक्षक जयपुर, # आरती सिंह #, उपनिरक्षक राजस्थान पुलिस जयपुर, # रोहित गंगवाल # , यशवन्त सिंह रक्षा, एन.जी.ओ., मनीष सक्सेना, हनुमान सहाय .......

Read More

By: Admin Date: 14 May 2025, 10:50 AM Category: Uncategorized
News Image

पुराने भवन के मलबे के निस्तारण के लिए नगर निगम से करें सम्पर्क# news#...

जयपुर 13 मई। #07:19pm #जिला पर्यावरण समिति की बैठक जिला कलक्टर # डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी #की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टेªट सभागार मे आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने उन सभी भवन निर्माण कर्ताओं एवं आमजन से अपील की है कि अपने पुराने भवन को तोड़ कर नवीन भवन का निर्माण कर रहे है तो भवन तोड़ने के पश्चात् शेष रहे मलबे के उचित निस्तारण के लिए नगर निगम ग्रेटर एवं नगर निगम हेरिटेज से अवश्य सम्पर्क करें। उन्होंने कच्चे फुटपाथों को कंकरिट के स्थान पर इन्टरलाकिंग टाईल्स का प्रयोग करें ताकि बरसात के मौसम मे सड़को का पानी धरती में चला जाए और सड़को को बरसाती नाले बनने से बचाया जा सके। जिला कलक्टर ने एन्टी स्मॉक गन को उचित स्थान पर लगाने के निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने आमजन से कचरा, कचरा-पात्र में डालने या कचरा संग्रहण वाहन में करने की अपील की है ताकि शहर स्वच्छ बनाया .......

Read More

By: Admin Date: 14 May 2025, 10:46 AM Category: Uncategorized
News Image

राज्यपाल श्री बागडे ने ली अलवर जिले की विभागीय समीक्षा बैठक- प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक...

जयपुर, 13 मई। #06:31pm # राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे # ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं तथा विकास कार्याे को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाएं। राज्यपाल श्री बागडे मंगलवार को अलवर जिले के मिनी सचिवालय स्थित कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी संवेदनशील रहकर केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करावे ताकि सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ सुगमता से मिले। # श्री बागडे # ने विभागवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि नई शिक्षा नीति के प्रावधानों की जानकारी हेतु शिक्षकों को प्रशिक्षित करें। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक नई शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यार्थियों के किताबी ज्ञान के .......

Read More

By: Admin Date: 14 May 2025, 10:44 AM Category: Uncategorized
News Image

राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षांत समारोह आयोजित नई शिक्षा नीति भारतीय संस्कृति और...

जयपुर, 13 मई। # 05:26pm # राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे # ने कहा कि विश्वविद्यालय ज्ञान पुंज हैं। यहां विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता के साथ-साथ उनके समग्र विकास पर फोकस होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति संस्कृति और भारतीय ज्ञान परंपरा की संवाहक है। राज्यपाल # श्री बागडे # मंगलवार को राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर के पंचम दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समारोह में छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि समाज में बदलाव आ रहा है जिससे महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर अपनी श्रेष्ठता साबित कर रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए केवल परीक्षा में पास होना या डिग्री लेना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि उन्हें आजीविका के लिए हुनरमंद होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि बौद्धिक क्षमता बढ़ने से पीढ़ियां आगे बढ़ती है। यही भाव नई शिक्षा नीति में समाहित है। नई .......

Read More

By: Admin Date: 14 May 2025, 10:40 AM Category: Uncategorized
News Image

बजट 2025-26 की समीक्षा बैठक- राज्य बजट राजस्थान के चहुंमुखी विकास को समर्पित प्रत्येक बजटीय...

जयपुर, 13 मई। #05: 06pm # मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा #ने कहा कि बजट की प्रत्येक घोषणा को पूरा करने के लिए अधिकारी टाइमलाइन बनाते हुए काम करें। अधिकारी उसी तय सीमा में काम को पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 2047 तक विकसित राजस्थान के संकल्प को ध्यान में रखते हुए अपने प्रत्येक बजट में राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए विभिन्न प्रावधान किए हैं। हम प्रदेश के युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर देते हुए उन्हें आत्मनिर्भर, सशक्त एवं खुशहाल बनाने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। श्री शर्मा मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री ने विभिन्न घोषणाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बजटीय घोषणाओं की प्रगति का नियमित फॉलोअप सुनिश्चित .......

Read More

By: Admin Date: 14 May 2025, 10:35 AM Category: Uncategorized
News Image

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2025- मसालों और अन्य उत्पादों की हो रही जमकर खरीददारी चार दिन...

जयपुर, 13 मई। #04:34pm# जवाहर कला केन्द्र में आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले के प्रति जयपुरवासियों का विशेष उत्साह नजर आ रहा है। मेले में मसालों के साथ ही अन्य उत्पादों की जमकर खरीददारी की जा रही है। पिछले चार दिन में ही मसाला मेले में 1.28 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हो चुकी है। सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां # श्रीमती मंजू राजपाल # ने बताया कि मेला दिन-ब-दिन परवान चढ़ रहा है। जयपुरवासी बड़ी संख्या में अपनी आवश्यकता के अनुसार मेले में साबुत एवं पिसे मसालों के साथ ही अन्य उत्पादों की खरीददारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेले में 9 मई को 11 लाख, 10 मई को 42 लाख, 11 मई को 44 लाख एवं 12 मई को 31 लाख रुपये के मसालों और अन्य उत्पादों की बिक्री हुई। कॉनफैड स्टोर पर उपलब्ध सिहोरी गेहूं के साथ .......

Read More

By: Admin Date: 14 May 2025, 10:29 AM Category: Uncategorized
News Image

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रतिभावान बेटियों से किया स्नेहपूर्ण संवाद - बेटियों का उत्साहवर्धन...

जयपुर, 13 मई। #10:38pm # मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा # से मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत प्रतिभावान बालिकाओं ने मुलाकात की। #श्री शर्मा # ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने वाली बेटियों से स्नेहपूर्ण संवाद कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। श्री शर्मा ने कहा कि बेटियां हमारा गर्व और अभिमान है। हमारी सरकार प्रदेश की प्रत्येक बालिका के शैक्षिक विकास, सामाजिक सशक्तीकरण, आर्थिक स्वावलंबन एवं सर्वांगीण उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार बेटियों की प्रतिभा को तलाशने और तराशने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। बेटियों को आगे बढ़ने के पूरे अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। .......

Read More

By: Admin Date: 14 May 2025, 10:25 AM Category: Uncategorized
News Image

2019 तक के विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही के प्रकरणों का निस्तारण करें अधिकारी - शिक्षामंत्री -...

जयपुर, 13 मई। #10:02# शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में मंगलवार को # डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा # संकुल स्थित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा मंत्री # श्री मदन दिलावर #ने विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की। बैठक के दौरान विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही (16/17 सीसीए) की स्थिति, गत 1 माह की प्रगति रिपोर्ट, हरियालो राजस्थान अभियान की तैयारी, समसा के विभिन्न मरम्मत एवं निर्माण कार्यों की वर्षवार समीक्षा, प्रवेशोत्सव, ग्रीष्मकालीन कैम्प व ओआरएफ, नागरिक सुरक्षा अलर्ट संबंधी आदि विषयों पर चर्चा की। बैठक में शिक्षा मंत्री # श्री मदन दिलावर # ने आगामी 30 जून तक वर्ष 2019 तक के सभी 16CCA के प्रक्रियाधीन-लंबित मामलों का निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग व पंचायती राज विभाग की ओर से इस साल 25 .......

Read More

By: Admin Date: 14 May 2025, 10:19 AM Category: Uncategorized
News Image

#मुख्यमंत्री # ने ली राइजिंग राजस्थान समिट में हुए विभिन्न एमओयू की समीक्षा बैठक-...

जयपुर, 13 मई। #09:34 pm# मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा # ने कहा कि राजस्थान की अर्थव्यवस्था को वर्ष 2030 तक 350 बिलियन डॉलर बनाना हमारी सरकार का लक्ष्य है। इसकी प्राप्ति में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के अंतर्गत हस्ताक्षरित एमओयू की समयबद्ध क्रियान्विति मील का पत्थर साबित हो रही है। समिट के अन्तर्गत लगभग 37 लाख करोड़ रूपये के एमओयू हुए है जिनमें से 3 लाख करोड़ रूपये के निवेश समझौते धरातल पर भी उतर चुके है। उन्होंने कहा कि इन निवेशों से औद्योगिक विकास के रथ का पहिया तेजी से घूमेगा और हमारे युवाओं को रोजगार के भरपूर अवसर मिलेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संबंधित निवेशकों से निरंतर संवाद कर उनकी अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करें। #श्री शर्मा # मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में राइजिंग राजस्थान समिट में पर्यटन, .......

Read More

By: Admin Date: 14 May 2025, 10:12 AM Category: Uncategorized
« Prev 1...115116117118119120 Next »