विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने विभिन्न विकास कार्यों का किया शुभारंभ, अजमेर अब तीव्रता...
जयपुर, 13 मई। #09:31pm# विधानसभा अध्यक्ष # श्री वासुदेव देवनानी # द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री बजट घोषणा एवं पार्षद निधि से स्वीकृत 197 लाख रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया। इसमें अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा वार्ड 76 में स्टीफन स्कूल के पीछे कांजी हाउस वाले नाले के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इसका निर्माण 172 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। साथ ही वार्ड 76 में हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में 25 लाख रुपए की लागत से पार्षद निधि से विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ भी किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष # श्री वासुदेव देवनानी #ने कहा कि विकास एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। इसमें समय के साथ गति और दिशा का परिवर्तन होता है। उन्होंने बताया कि पिछले लगभग सवा वर्ष में करोड़ों रुपये के विकास कार्य धरातल पर उतारे गए हैं। आमजन की समस्याओं को गंभीरता ....... Read More