News
Back
मोरों के लिए गर्मी में करें परिण्डों की व्यवस्था #news #
जयपुर 13 मई। #07:26pm # जिला मोर संरक्षण समिति की बैठक जिला कलेक्टर # डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी # की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर द्वारा वन्यजीव गणना में मोरों की संख्या व मोर के शिकार के प्रकरणों में दोषसिद्धि दर का विशलेषण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए है। उन्होंने गर्मी में मोर व अन्य पक्षियों के पेयजल की व्यवस्था हेतु परिण्डे लगाये जाने के साथ मोर बाहुल्य क्षेत्रों में मोर के अण्डों को बचाने हेतु पौष्टिक लम्बी घास व अन्य प्रकार की वनस्पति लगाने के निर्देश वन विभाग को दिए हैं। बैठक के अन्त में सदस्यों द्वारा मोर संरक्षण समिति के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। बैठक में # वी.केतन कुमार #, उप वन संरक्षक जयपुर, # आरती सिंह #, उपनिरक्षक राजस्थान पुलिस जयपुर, # रोहित गंगवाल # , यशवन्त सिंह रक्षा, एन.जी.ओ., मनीष सक्सेना, हनुमान सहाय मीना #, संयुक्त निदेशक, पशु पालन विभाग, सुरेन्द्र सिंह राठौड़ #, अधीक्षण अभियन्ता, जलदाय विभाग, भजनलाल सी.एफ. डी.सी.पी. दक्षिण, विजय प्रकाश ए.सी.एफ, डी.सी.एफ. जयपुर, उमेश गुप्ता, ए.सी.एफ. जयपुर # आदि विभागों व एन.जी.ओ. के प्रतिनिधि उपस्थित थे।