News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

2019 तक के विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही के प्रकरणों का निस्तारण करें अधिकारी - शिक्षामंत्री - शिक्षामंत्री श्री दिलावर की अध्यक्षता में शिक्षा संकुल में आयोजित हुई समीक्षा बैठक #news#

जयपुर, 13 मई। #10:02# शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में मंगलवार को # डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा # संकुल स्थित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा मंत्री # श्री मदन दिलावर #ने विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की। बैठक के दौरान विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही (16/17 सीसीए) की स्थिति, गत 1 माह की प्रगति रिपोर्ट, हरियालो राजस्थान अभियान की तैयारी, समसा के विभिन्न मरम्मत एवं निर्माण कार्यों की वर्षवार समीक्षा, प्रवेशोत्सव, ग्रीष्मकालीन कैम्प व ओआरएफ, नागरिक सुरक्षा अलर्ट संबंधी आदि विषयों पर चर्चा की। बैठक में शिक्षा मंत्री # श्री मदन दिलावर # ने आगामी 30 जून तक वर्ष 2019 तक के सभी 16CCA के प्रक्रियाधीन-लंबित मामलों का निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग व पंचायती राज विभाग की ओर से इस साल 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है। इसमें विद्यार्थियों व विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों को बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए कहा है। इसके तहत प्रति विद्यार्थी 10 पौधे प्रतिदिन, प्रति कर्मचारी 15 पौधे प्रतिदिन लगाए जाएंगे। बैठक में शासन सचिव शिक्षा # श्री कृष्ण कुणाल #, विशिष्ट शासन सचिव # श्री विश्वमोहन शर्मा #, राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त # श्रीमती अनुपमा जोरवाल #, निदेशक माध्यमिक शिक्षा # श्री आशीष मोदी #, निदेशक प्रारंभिक# श्री सीताराम जाट #, संयुक्त शासन सचिव #श्री मनीष गोयल #, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक # श्री सुरेश कुमार बुनकर #, विशेषाधिकारी #श्री सतीश गुप्ता #सहित सचिवालय व बीकानेर निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।