News
Back
पुराने भवन के मलबे के निस्तारण के लिए नगर निगम से करें सम्पर्क# news#
जयपुर 13 मई। #07:19pm #जिला पर्यावरण समिति की बैठक जिला कलक्टर # डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी #की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टेªट सभागार मे आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने उन सभी भवन निर्माण कर्ताओं एवं आमजन से अपील की है कि अपने पुराने भवन को तोड़ कर नवीन भवन का निर्माण कर रहे है तो भवन तोड़ने के पश्चात् शेष रहे मलबे के उचित निस्तारण के लिए नगर निगम ग्रेटर एवं नगर निगम हेरिटेज से अवश्य सम्पर्क करें। उन्होंने कच्चे फुटपाथों को कंकरिट के स्थान पर इन्टरलाकिंग टाईल्स का प्रयोग करें ताकि बरसात के मौसम मे सड़को का पानी धरती में चला जाए और सड़को को बरसाती नाले बनने से बचाया जा सके। जिला कलक्टर ने एन्टी स्मॉक गन को उचित स्थान पर लगाने के निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने आमजन से कचरा, कचरा-पात्र में डालने या कचरा संग्रहण वाहन में करने की अपील की है ताकि शहर स्वच्छ बनाया जा सकें। यहां सड़को पर सड़क किनारे कचरा डाला जा रहा है वहां उस कचरे को साफ कर धार्मिक महत्त्व के पौधे लगाकर शहर को हरा भरा बनाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए है। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि प्लास्टिक न सिर्फ मानव, पशु-पक्षियों के लिए ब्लकि प्रकृति के लिए भी घातक हैं। इससे नदी नाले अवरूद्ध हो जाते है जिससे शहर में जल भराव एवं बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है इसलिए उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के लिए अवैध रूप से विक्रय हो रही प्लास्टिक के जप्ती की कार्यवाही करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए है। जिला कलक्टर ने इलैक्ट्रिक वाहनांे के चार्जिंग पॉइन्ट लागाने हेतु पेट्रोलियम कम्पनियों से सम्पर्क करने के निर्देश परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिए है। इस दौरान बैठक में वी.केतन कुमार, उप वन संरक्षक जयपुर, मनफूल बिश्नोई उप वन संरक्षक वन वर्धन जयपुर ओमप्रकाश शर्मा, उप वन संरक्षक वन्यजीव जयपुर एवं विभिन्न विभागों यथा शिक्षा विभाग, नगर निगम, जे. डी. ए., खनिज विभाग, पशुपालन विभाग, चिकित्सा विभाग, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, रा. राज्य प्रदूषण नियंत्रण, जल संसाधन, खेल, आदि विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।