वंदे गंगा जल संरक्षण एवं जन अभियान— जैसलमेर जिले के मीडिया प्रतिनिधियों ने किया फिल्ड...
जयपुर, 06 जून। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जिला प्रशासन व सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर मीडिया प्रतिनिधियों का फील्ड भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। भ्रमण के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने जिले के जल संरक्षण एवं पर्यावरण के क्षेत्र में हुए उत्कृष्ठ कार्यो के साथ ही वर्षाती जल संचय संरचानाओं, एनिकट, तालाब, टांके, कुएॅं, खड़ीन, फार्म पौंड ,चारागाह विकास एवं उद्यानिकी के कार्यो का अवलोकन किया। उन्होंने जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग जैसलमेर द्वारा जोगणिया मंदिर के पास 19 लाख 80 हजार रुपये लागत से बने 25 हजार लीटर क्षमता के वृहत पानी के एनिकट निर्माण कार्य का अवलोकन कर जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के अधीक्षण अभियंता कौशल पालीवाल से इस एनिकट की उपयोगिता, जल क्षमता एवं जल संचय की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही उन्होंने ग्रामीणजनों से इस एनिकट से होने वाले लाभ ....... Read More