News
Back
अलवर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने जोधावास गांव में आयोजित वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के कार्यक्रम में की शिरकत, जल व पर्यावरण संरक्षण हेतु अभियान को सफल बनाने के लिए सामूहिक सहभागिता निभाने की अपील
जयपुर, 6 जून। जिले के प्रभारी मंत्री एवं कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने शुक्रवार को अलवर जिले के थानागाजी के गांव जोधावास में आयोजित वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के कार्यक्रम में शिरकत की। प्रभारी मंत्री डॉ. मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा अगुवाई में राज्य सरकार द्वारा प्रदेशभर में 20 जून तक भूजल स्तर बढ़ाने तथा जल संचयन के उद्देश्य से चलाए जा रहे वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान का मुख्य उद्देश्य जल संचय संरचनाओं का निर्माण, जल स्रोतों की साफ-सफाई, परंपरागत जलाशयों का पुनरूद्धार आदि कार्य कराए जाने के साथ-साथ सामूहिक सहभागिता से पर्यावरण व जल संरक्षण गतिविधियों के माध्यम से आमजन को जल व पर्यावरण का संरक्षण करने हेतु प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि पानी की हर बंूद गंगा के समान है इस सोच के साथ हमें जल को संरक्षित करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जहां पेड़-पौधे होते हैं वहां खुशहाली आती और खेती अच्छी होती है अतः जल संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण का संरक्षण करना भी हमारा नैतिक दायित्व है। उन्होंने जल संरक्षण की महत्ता एवं जल संरक्षण पखवाडे के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा आमजन को अभियान से जुड़कर इसे जन-जन की भागीदारी का अभियान बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान है,जिसके तहत सरकार जल संसाधनों का संरक्षण और प्रबंधन करने का प्रयास कर रही है, जिसका उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या का समाधान करना है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण हेतु राज्य सरकार वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा दे रही है, जिससे वर्षा जल का संचयन किया जा सके। अभियान का उद्देश्य वर्षा जल का संचयन करना और जल संसाधनों का बेहतर उपयोग करना, जल प्रबंधन हेतु जल संसाधनों का प्रभावी प्रबंधन करना और जल की बर्बादी को रोकना एवं जल संसाधनों का संरक्षण करना और भविष्य की पीढ़ियों के लिए जल संसाधनों को सुरक्षित करना है। डॉ. मीणा ने वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान कार्यक्रम के तहत बने जोहड का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जोहड, तालाब पानी उपलब्ध कराने के साथ-साथ भूजल स्तर को भी बनाए रखने में महती भूमिका निभाते है। अतः हमें इनका संरक्षण करना चाहिए तथा इन्हें साफ-सुथरा रखना भी सभी लोगों का नैतिक दायित्व है। इस दौरान उन्होंने जल पूजन कर अच्छी वर्षा होने व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने बरगद का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान स्थानीय महिलाओं के द्वारा जल संचय का संदेश देते हुए गए गए क्षेत्राीय लोकगीतों पर मंत्री डॉ. मीणा ने अनूठे अंदाज में महिलाओं के साथ सिर पर कलश रखकर थिरके। इस मौके पर डॉ मीणा ने क्षेत्र के खाद बीज विक्रेताओं को निर्देश दिए कि खाद बीज विक्रय में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews