News
Back
विधान सभा अध्यक्ष ने श्री भगवान सिंह रोलसाबसर के निधन पर जताया शोक,
जयपुर, 06 जून। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक एवं समाजसेवी श्री भगवान सिंह जी रोलसाबसर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री देवनानी ने कहा कि भगवान सिंह रोलसाबसर ने सामाजिक उत्थान और युवा पीढ़ी को संस्कारित करने के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया। वे एक समर्पित संगठनकर्ता, दूरदृष्टा चिंतक और प्रेरणादायक व्यक्तित्व थे। उनका जीवन मूल्यों, सेवा और अनुशासन की मिसाल रहा। उन्होंने कहा कि श्री क्षत्रिय युवक संघ को सुदृढ़ बनाने और समाज में राष्ट्रीयता एवं संस्कृति के प्रति चेतना जागृत करने में श्री भगवान सिंह की भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी। श्री देवनानी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों एवं अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews