News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

अलवर जिले के प्रभारी मंत्री एवं कृषि मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने भांगडोली में आयोजित विकसित कृषि संकल्प के शिविर में शिरकत की

जयपुर, 6 जून। अलवर जिले के प्रभारी मंत्री एवं कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार थानागाजी तहसील की ग्राम पंचायत भांगडोली में आयोजित किए गए विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम के शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कृषि मंत्री डॉ. मीणा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे शिविरों का उद्देश्य किसानों को कृषि की उन्नत तकनीकों की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ किसान हित में संचालित विभागीय योजनाओं से लाभांवित कराना है। उन्होंने कृषकों को उन्नत तकनीकों को अपनाने की सलाह देते हुए विकसित कृषि संकल्प अभियान का आधिकाधिक लाभ उठाने, फसलों का उत्पादन मृदा के स्वास्थ्य का संरक्षण एवं उर्वरकों का संतुलित उपयोग के साथ-साथ सुपर फास्फेट का उपयोग मृदा की जांच के आधार पर करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान अतिथियों ने किसानों को फार्म पोण्ड पाईप लाईन एवं तारबंदी की प्रशासनिक स्वीकृतियों का वितरण किया। डॉ. मीणा ने टहला तहसील के ग्राम धीरोडा में श्री हरि गोपाल गोशाला एवं उसमें स्थित नर्सरी का अवलोकन कर वहां किए जा रहे कार्यों की सराहना की।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews