News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

मंगलवार को होगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े का शुभारंभ - जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को दिये निर्देश - शिविरों में अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित करने के लिए किया निर्देशित

जयपुर, 23 जून। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पहल के तहत राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। जयपुर जिला प्रशासन द्वारा इन शिविरों का आयोजन दिनांक 24 जून से 07 जुलाई तक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एवं दिनांक 8 जुलाई एवं 9 जुलाई को अनुवर्ती शिविर (फॉलोअप कैम्प) तहसील मुख्यालय पर किया जायेगा। प्रातः 9ः30 बजे से सायं 05ः30 बजे तक आयोजित होने वालो शिविरों में राजस्व, बिजली, पानी सहित सभी विभागों की विभिन्न सेवाएं मौके पर ही प्रदान की जाएंगी। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को पखवाड़े के तहत आयोजित किये जा रहे शिविरों के सफल संचालन करते हुए ज्यादा से ज्यादा आमजन को राहत पहुंचाने के लिए निर्देशित किया है। जिला कलक्टर के निर्देशों की अनुपालना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के सफल संचालन हेतु प्रशासनिक नोडल अधिकारी, तकनीकी नोडल अधिकारी और उपखंडवार नोडल प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिनका कार्य शिविरों का सुचारू संचालन और सभी विभागों के मध्य समन्वय सुनिश्चित करना, योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाना एवं शिकायतों का त्वरित निस्तारण करना है। शिविरों के सफल संचालन और सम्पूर्ण कार्यों की निगरानी के लिए जिला नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रथम), जयपुर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोर टीम का गठन किया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर जयपुर, प्रथम श्रीमती विनीता सिंह ने बताया कि अभियान जिले के 16 उपखण्डों की 19 पंचायत समितियों की 461 ग्राम पंचायतों में संचालित होगा। प्रतिदिन औसतन लगभग 35 ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे। शिवरों में 16 विभागों द्वारा 63 कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अन्य कार्य पीएम सूर्य घर बिजली योजना, श्मशान भूमि आवंटन, जनसुनवाई शिकायतों का निस्तारण भी किया जाएगा। जिला परिषद द्वारा शिविर में मातृभूमि से कर्म भूमि, हरयालों राजस्थान, वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान, पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रचार-प्रसार, अनुपयोगी भवनों को राजीविका समूहों के लिए कार्यशाला के रूप में उपलब्ध कराना एवं ऑपन जिम की स्वीकृति जारी करना आदि कार्य किए जाएंगे। प्रत्येक शिविर में हेल्प-डेस्क स्थापित की जाएगी जिस पर ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम रोजगार सहायक विजिटर्स बुक संधारित कर शिविर में आने वाले लाभान्वितों/आगन्तुकों एवं जनप्रतिनिधियों का ब्यौरा संधारित करेंगे। विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियां होंगी- अतिरिक्त जिला कलक्टर जयपुर, प्रथम श्रीमती विनीता सिंह ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत राजस्व मंडल द्वारा तलब अभिलेखों/पत्रावलियों को प्रेषित करना, लंबित नोटिस को तामील करना, लंबित पत्थरगढ़ी और सीमाज्ञान प्रकरणों का निस्तारण, लंबित कुरेंजात रिपोर्ट तैयार करना, लंबित नामान्तरणों का निस्तारण, रास्तों के प्रकरणों का निस्तारण, आपसी सहमति से बंटवारे करना, बजट घोषणाओं के लंबित भूमि आवंटन के प्रस्ताव तैयार करना, अप्रयुक्त विभागीय भवनों/भूमि का उपयोग एवं आवंटन करने जैसे कार्य किये जाएंगे। साथ ही, अटल ज्ञान केन्द्र के लिये जगह भवन चिन्हित करना आदि। ग्रामीण विकास द्वारा डीबीटी के माध्यम से 21 हजार रूपये की दर से प्रोत्साहन राशि का वितरण करने हेतु पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत लक्षित बीपीएल परिवारों को बैंक खातों का सत्यापन करना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना में बीपीएल परिवारों को विभिन्न लाभकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त करना, योजना के तहत नये गांवों के बीपीएल परिवारों का सर्वे करना। पंचायती राज द्वारा स्वामित्व पट्टे बनाना एवं वितरण करना, वर्षा जल संरक्षण हेतु जलग्रहण संरचनाओं की मरम्मत संबंधी कार्य करवाने जैसे कार्य भी किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिविरों में ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली के झूलते तारों को खिंचवाना, विद्युत पोल सही करवाना, तारों के सम्पर्क में आने वाले पेड़-पौधों की कटिंग करवाना आदि। पीएचईडी विभाग द्वारा लंबित नल कनेक्शन शीघ्र जारी करना, पानी की टंकियों की साफ-सफाई करवाना, पीएचईडी स्रोतों के लंबित विद्युत कनेक्शन जारी कराना, ग्रीष्मकाल में जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु किये जा रहे आकस्मिक कार्यों का सत्यापन करना, लीकेज की मरम्मत और अंतिम छोर पर जल-दबाव सुनिश्चित करना, पाईप लाईन संबंधी कार्यों में तोड़ी गई सड़क की मरम्मत व स्थिति की समीक्षा करना आदि कार्य किये जाएंगे। साथ ही, जल संसाधन विभाग द्वारा नहरी क्षेत्र में बाराबंदी से संबंधित सुनवाई प्रकरणों का निस्तारण करना, खाल/आड़ के विवादों का निस्तारण करना, नहरों के पटरों की सफाई एवं मरम्मत करना, नहरों से गाद निकालना एवं झाड़ हटाना, गेटों की सफाई एवं ग्रीस लगाना, पंचायत राज से जल संसाधन विभाग को हस्तांतरित जल संग्रहण संरचनाओं की मरम्मत करना आदि। कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई योजना के अन्तर्गत ड्रिप, मिनी एवं फव्वारा आदि की स्वीकृति जारी करना, मृदा नमूनों का संग्रहण एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण करना आदि कार्यों को अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा नर्सरियों से पौधा वितरण करना, हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण कार्य आदि। अतिरिक्त जिला कलक्टर जयपुर, प्रथम श्रीमती विनीता सिंह ने बताया कि शिविर में खाद्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत लंबित प्रकरणों का निस्तारण करना, योजना में शामिल नवीन पात्र परिवार/सदस्यों की आधार सीडिंग करना, एनएफएसए परिवारों/सदस्यों की ई-केवाईसी करना आदि। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लंबित युडीआईडी कार्ड जारी करना, निःशुल्क दवा योजना के दवा वितरण काउण्टर पर दवाओं की निर्वाध आपूर्ति सुनिश्चित करना, आयुष्मान कार्ड वितरण करना, एनसीडी स्क्रीनिंग करना, टीबी मुक्त स्क्रीनिंग करना, सिलिकोसिस पीड़ितों का चिन्हीकरण करना, टीकाकरण करना आदि कार्य किये जाएंगे। साथ ही, पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं की जांच, इलाज और टीकाकरण हेतु कैम्प आयोजन, मंगला पशु बीमा में रजिस्टर्ड पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट जारी करना, सत्यापन करना और पॉलिसी जनरेट करना आदि। टीएडी विभाग द्वारा विभागीय आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में साफ-सफाई और सुधार कार्य करना आदि कार्य भी किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय परिसरों की सफाई कराना, विशेष रूप से बालक-बालिका शौचालयों की मरम्मत सुनिश्चित करना, विद्यालयों में अनुपयोगी/जर्जर सामग्री का निस्तारण, विद्यालयों में जल, बिजली, फर्नीचर, पंखें बोर्ड आदि कार्यशीलता की समीक्षा कर मरम्मत कार्य, विद्यालयों में प्रवेशोत्सव आयोजित कर नामांकन बढ़ाना, विद्यालयों का क्रमोन्नयन सुनिश्चित करना, नये संकाय शुरू कर विद्यार्थियों का नामांकन करना, तैयार अटल टिंकरिंग लैब का शुभारम्भ करना, यूनिफॉर्म के लिये राशि हस्तान्तरण करना, मिड-डे-मील में चिन्हित स्थानों पर श्री अन्न प्रयोग प्रारम्भकरना आदि कार्यों के साथ साथ उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्कूटी वितरण किया जाएगा। वहीं, स्वायत्त शासन विभाग द्वारा नालों की सफाई एवं सत्यापन करना, वृक्षारोपण हेतु स्थान चिन्हित कर तैयारी करना, नालों में जल बहाव की रूकावटें दूर हटाना, मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्रों में सामग्री संग्रहण एवं वितरण कराना, बंद स्ट्रीट लाईट शुरू कराना, संभावित अतिवृष्टि के संबंध में तैयारी करने के साथ-साथ सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों का सत्यापन पूर्ण करने जैसे कार्य मौके पर ही संपादित कर आमजन को राहत पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। 24 जून को इन स्थानों पर होगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर का आयोजन— उपखंड का नाम ग्राम पंचायत का नाम— आमेर कंवरपुरा एवं श्यामपुरा बस्सी घाटा, बैनाड़ा, देवगांव एवं काशीपुरा सांगानेर महापुरा माधोराजपुरा माधोराजपुरा जयपुर भम्भौरी जोबनेर खेजड़ावास, बबेरवालों की ढाणी दूदू नानण मौजमाबाद बिचून एवं मौखमपुरा रामपुरा डाबड़ी जाहोता एवं देवगुढ़ा जमवारामगढ़ बहलोड़, माथासूला, नायला, पापड़ एवं राहौरी सांभरलेक सिनोदिया एवं त्योद चाकसू बाड़ा पदमपुरा, बरखेड़ा, आनंदपुरा एवं हरिनारायणपुरा फागी चकवाड़ा एवं सुल्तानिया चौमूं जैतपुरा, अन्नतपुरा जैतपुरा, मौरीजा एवं चिथवाड़ी शाहपुरा अमरसर, नायन एवं हनुतपुरा किशनगढ़ रेनवाल पचकोड़िया एवं मुण्डोती 25 जून को इन स्थानों पर होगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर का आयोजन— उपखंड का नाम ग्राम पंचायत का नाम आमेर घटवाड़ा एवं बिचौली बस्सी लालगढ़, टोडाभाटा, भूडला एवं राजपुरा पातलवास सांगानेर ठीकरिया माधोराजपुरा डाबिच एव थला जयपुर निमेड़ा एवं मुण्डियारामसर जोबनेर करणसर एवं लोहरवाड़ा दूदू उरसेवा एवं धांधोली मौजमाबाद मांगलवाड़ा एवं खुड़ियाला रामपुरा डाबड़ी खोराबीसल एवं रोजदा जमवारामगढ़ भावनी, सानकोटड़ा, गठवाड़ी एवं बोबाड़ी सांभरलेक शार्दूलपुरा एवं खेडीराम चाकसू कादेड़ा, भोज्याड़ा, देहलाला एवं गरूडवासी फागी भोजपुरा, ल्दाना चौमूं मलिकपुर, नृसिंहपुरा, सांदरसर एवं गोविन्दगढ़ शाहपुरा बाड़ीजोड़ी, साईवाड़ एवं खोरी किशनगढ़ रेनवाल मुण्डियागढ़, हरसौली एवं बाघावास#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews