अपनी फसल, अपनी गिरदावरी, ऑनलाइन मोबाइल गिरदावरी एक अगस्त से— राजस्व मंडल निबंधक ने किसानों...
जयपुर, 31 जुलाई। समूचे प्रदेश में शुक्रवार, एक अगस्त से आरंभ होने जा रही ऑनलाइन गिरदावरी के लिए तैयार मोबाइल गिरदावरी ऐप का लाइव टेस्टिंग गुरुवार को की गई। इसी क्रम में राजस्व मंडल निबंधक श्री महावीर प्रसाद सहित ने अतिरिक्त निबंधक, तहसीलदार अजमेर की मौजूदगी में किसानों के बीच जाकर ऑनलाइन गिरदावरी का फील्ड निरीक्षण किया। मंडल निबंधक श्री महावीर प्रसाद की उपस्थिति में गुरुवार मध्याह्न अजमेर तहसील के बोराज गिरदावर सर्कल के कायमपुरा ग्राम स्थित कृषक अर्जुन सिंह के खेत पर लाइव टेस्टिंग की गई जिसमें खसरा क्रमांक 2828 की ऑनलाइन गिरदावरी का पटवारी स्तर से सफल परीक्षण हुआ। किसान स्वयं कर सकेंगे गिरदावरी— समूचे राजस्थान प्रदेश में शुक्रवार एक अगस्त से पटवारी एवं स्वयं कृषक के स्तर से भी ऑनलाइन मोबाइल ऐप के जरिए गिरदावरी की सुविधा आरंभ हो जाएगी। कृषकों द्वारा स्वयं गिरदावरी किए जाने से पूर्ण जानकारी उनकी देखरेख में पारदर्शिता से दर्ज हो जाएगी और ....... Read More