News
Back
राज्यपाल श्री बागडे़ ने कोटड़ा में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण— जनजातीय समाज की प्रकृति से आत्मीयता को बताया प्रेरणा स्रोत
जयपुर, 31 जुलाई। कोटड़ा प्रवास के दौरान राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे़ ने बुधवार देर शाम पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस कोटड़ा में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मातृभूमि और प्रकृति दोनों का सम्मान हमारी संस्कृति का हिस्सा है, और एक पेड़ माँ के नाम अभियान इसी भावना को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है। राज्यपाल ने जनजातीय समाज की जीवनशैली और प्रकृति से गहरे जुड़ाव का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि “आदिवासी समाज सदा से ही प्रकृति को माँ के रूप में पूजता आया है। उनके रीति-रिवाज, पर्व-त्योहार, जीवन मूल्य सब कुछ पर्यावरण के संरक्षण और सम्मान से जुड़े हुए हैं। आज हम सबके लिए यह सीखने का समय है कि प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर कैसे जिया जाए।” उन्होंने आमजन से अपील की कि वे भी अपनी माता की स्मृति या सम्मान में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका पालन-पोषण भी करें। उन्होंने कहा कि हर पौधा एक आशीर्वाद है, और जब वह माँ के नाम से जुड़ता है तो उसका महत्व और भी बढ़ जाता है। केबिनेट मंत्री के घर पहुंचे राज्यपाल राज्यपाल श्री बागड़े जनजाति क्षत्रीय विकास विभाग मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी के घर भी गए। उन्होंने खराड़ी के परिजनों से आत्मीयता से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि राजस्थान के राज्यपाल के रूप में 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर वे जनजाति बंधुओं के बीच जाकर उनसे वार्तालाप करना चाहते थे। टीएडी मंत्री श्री खराड़ी ने कोटडा बुलाकर यह अवसर प्रदान किया इसके लिए आभार व्यक्त करता हूं। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews