News
Back
प्रमिला ताई के निधन पर श्री देवनानी ने जताया शोक
जयपुर, 31 जुलाई। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने प्रमिला ताई के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया। विधान सभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने कहा कि प्रमिला ताई का संपूर्ण जीवन राष्ट्रभक्ति, मातृशक्ति, नारी शक्ति, जागरण और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार को समर्पित रहा। प्रमिला ताई ने संपूर्ण भारत और विदेश में भी प्रवास किया। प्रमिला ताई के निधन से देश के सामाजिक क्षेत्र कोअपूरणीय क्षति हुई है। श्री देवनानी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक-संतप्त परिजनों और उनके अनुयायियों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews