News
Back
राज्यपाल श्री बागडे का सफलता का मंत्र
जयपुर, 31 जुलाई। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने अपने कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर आदिवासी बालिकाओं के विद्यालय पहुंचकर उनसे संवाद किया। कोटड़ा प्रवास के दौरान छात्रावास की 10वीं कक्षा की छात्रा रवीना खैर ने पूछा कि जीवन में सफलता पाने के लिए क्या करें। राज्यपाल ने जवाब दिया कि जीवन को सुंदर और खुशहाल बनाने के लिए शिक्षा पूरी करो। जन्म के समय सबकी बौद्धिक क्षमता समान होती है, लेकिन परिस्थितियों के अनुसार बौद्धिक स्तर में अंतर आ जाता है। इसलिए मन से खूब पढ़ें। पाठ्य पुस्तकों के अलावा भी पढ़ाई करें जिससे बुद्धि का विकास हो सके। राज्यपाल ने सभी बच्चियों के लिए उपहार स्वरूप चॉकलेट प्रदान की।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews