News

Back
News Image

सहकारिता मंत्री ने की जनसुनवाई, प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा, नियमित रूप से...

जयपुर, 5 अगस्त। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम कुमार दक ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की नियमित रूप से समीक्षा कर समयबद्ध रूप से उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरणों का एक माह के भीतर निस्तारण किया जाना चाहिए। साथ ही, इस प्रक्रिया में निरन्तर झूठी एवं आदतन शिकायत करने वाले लोगों को भी चिह्नित किया जाए। श्री दक मंगलवार को अपेक्स बैंक सभागार में मंत्री कार्यालय से प्रेषित किए जाने वाले जनसुनवाई प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने लम्बित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि सहकारी समितियों में अनियमितताओं के प्रकरण में कोई कोताही नहीं बरती जाए। ऐसे प्रकरणों में दोषी कार्मिकों के साथ ही जांच में देरी करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही की जाए। अनियमितताओं में लिप्त कार्मिकों के वित्तीय लेन-देन की शक्तियों पर रोक लगाने .......

Read More

By: Admin Date: 06 Aug 2025, 10:05 AM Category: Uncategorized
News Image

राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने 'पर्यावरण महोत्सव-2025' में की शिरकत —हर तहसील में हो पिपलांत्री-सा...

जयपुर, 5 अगस्त। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने पर्यावरण संरक्षण के राजसमन्द स्थित मॉडल ग्राम-पिपलांत्री में आयोजित पर्यावरण महोत्सव-2025 में शिरकत की। जब वे यहाँ पहुंचे तब बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं अपनी नन्हीं बच्चियों के साथ मौजूद थी। राज्यपाल श्री बागडे ने बच्चियों का दुलार कर उन्हें आशीर्वाद दिया। जल ग्रहण प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल श्री बागडे ने कहा कि पर्यावरणविद् श्याम सुंदर पालीवाल (पद्मश्री) के प्रयासों से आज यहाँ चारों ओर हरियाली दिखाई देती है। यह 19 वर्षों में श्री श्याम सुंदर पालीवाल, श्रीमती अनीता पालीवाल और यहाँ के ग्रामीणों के पर्यावरण के प्रति प्रेम, आत्मीयता, समर्पण का परिणाम है। यहाँ ग्रामीणों ने न सिर्फ पौधे लगाए बल्कि उन्हें जीवित भी रखा, उसी का परिणाम है कि चारों ओर वृक्ष ही वृक्ष दिखाई देते हैं। हर बेटी के जन्म पर 111 पौधे लगाना अपने आप में अनुपम उदाहरण है। राज्यपाल श्री बागडे ने कहा .......

Read More

By: Admin Date: 06 Aug 2025, 09:39 AM Category: Uncategorized
News Image

देवस्थान मंत्री ने किया रूद्राभिषेक - प्रदेश के राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी के मंदिरों में...

जयपुर, 04 अगस्त। श्रावन के चौथे और अन्तिम सोमवार को देवस्थान विभाग की ओर से प्रदेशभर के शिव मंदिरों में रूद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी के मंदिरों में भी राज्य सरकार की ओर से कार्यक्रम हुए। इसी कड़ी में देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने जयपुर के बड़ी चौपड़ स्थित राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी के श्री चंद्रेश्वर जी सिरहड्योढ़ी बाजार मंदिर में प्रदेश की सुख, शांति, समृद्धि, खुशहाली एवं अनुकूल वर्षा की मंगल कामना के लिए श्रद्धा और विधि विधान के साथ रूद्राभिषेक किया। इस दौरान देवस्थान विभाग के पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना करवाई। श्री कुमावत ने बताया कि देवस्थान विभाग के राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी के प्रदेशभर के 80 मंदिरों में रूद्राभिषेक के कार्यक्रम आयोजित किए गए। रूद्राभिषेक में मुख्य रूप से श्री चंपालाल गेदर, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री महेंद्र कुमार देवतवाल, निरीक्षक श्री सुरेंद्र पूनिया, श्री मदन प्रजापत आदि ने .......

Read More

By: Admin Date: 05 Aug 2025, 09:39 AM Category: Uncategorized
News Image

जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने नीति आयोग द्वारा निर्धारित सतत् विकास...

जयपुर, 4 अगस्त। अतिरिक्त मुख्य सचिव, जनजातीय क्षेत्रीय विकास श्री कुंजीलाल मीणा ने नीति आयोग द्वारा निर्धारित सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के संबंध में सोमवार को संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। अम्बेडकर भवन में हुई बैठक के दौरान राजस्थान में सतत विकास लक्ष्यों पर राज्य की प्रगति के सबंध में विस्तृत चर्चा की गयी। श्री मीना ने ग्रुप 5 से संबंधित समूह सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल (एसडीजी) 5 व 10 के विभिन्न संकेतक जैसे कमजोर शिशु लिंगानुपात, घरेलू हिंसा, अनुसूचित जाति, जनजाति उत्पीड़न आदि में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये ताकि गोल 5 व 10 में राजस्थान राज्य स्तर पर सुधार हो सके और राजस्थान राज्य सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल रैंकिंग में राष्ट्रीय स्तर पर ऊँचे पायदान पर पहुँच सके। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों को संकेतकों के प्रदर्शन में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही सतत् विकास और उनके लक्ष्यों के अनुसार .......

Read More

By: Admin Date: 05 Aug 2025, 09:39 AM Category: Uncategorized
News Image

लालसोट में ईसरदा-दौसा पेयजल परियोजना शिलान्यास एवं धन्यवाद समारोह, हर गांव-ढाणी तक सुविधाएं पहुंचाकर लोगों...

जयपुर, 4 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के हर गांव, हर ढाणी और हर व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाकर लोगों का जीवन बेहतर बनाना हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को सशक्त एवं समृद्ध बनाने का लक्ष्य लेकर कार्य कर रही है। श्री शर्मा सोमवार को दौसा जिले के लालसोट विधानसभा क्षेत्र स्थित डूंगरपुर गांव में आयोजित समारोह में रिमोट का बटन दबाकर ईसरदा-दौसा पेयजल परियोजना का शिलान्यास किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि महादेव की कृपा से प्रदेश में भरपूर बारिश से जलाशय लबालब हो गए हैं और ईरसदा बांध में भी खूब पानी आया है। उन्होंने कहा कि ईसरदा-दौसा पेयजल परियोजना के तहत लालसोट में लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत से 8 स्वच्छ जलाशयों, 5 पंपहाउस, 47 उच्च जलाशयों का निर्माण किया जाएगा। इसमें 280 किलोमीटर राइजिंग मुख्य पाइपलाइन, 200 किलोमीटर से अधिक मुख्य पाइपलाइन एवं 1360 किलोमीटर .......

Read More

By: Admin Date: 05 Aug 2025, 09:38 AM Category: Uncategorized
Image

वन मंत्री ने ली समीक्षा बैठक, चौकी-नाकों के निरीक्षण व जर्जर भवनों के स्थान पर...

जयपुर, 4 अगस्त। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री संजय शर्मा ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ जिला परिषद के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में वन एवं पर्यावरण विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं, योजनाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा बैठक ली। वन मंत्री श्री शर्मा ने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत प्रदेशभर में हो रहे पौधारोपण को प्रकृति संरक्षण की दिशा में एक सशक्त पहल बताया और कहा कि समन्वित प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण संभव है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि प्रकृति के साथ एक भावनात्मक जुड़ाव है। श्री शर्मा ने निर्देश दिए कि जिले में वन कर्मियों की चौकियों व नाकों का तत्काल निरीक्षण कर उनकी वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी जर्जर भवन में चौकी या नाका संचालित नहीं होना चाहिए। जहां भी आवश्यकता हो, वहां नवीन भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव सरकार को भेजे जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि .......

Read More

By: Admin Date: 05 Aug 2025, 09:37 AM Category: Uncategorized
Image

निबंधक ने किया राज किसान गिरदावरी एप का लाइव परीक्षण, तकनीकी खामियों को सुधारने के...

जयपुर, 4 अगस्त। राजस्थान में चलाये जा रहे ऑनलाइन गिरदावरी अभियान का लाइव परीक्षण सोमवार को राजस्व मंडल निबंधक श्री महावीर प्रसाद ने किया। अजमेर तहसील के गगवाना एवं मोहामी में स्वयं कृषक के हाथों उन्हीं के मोबाइल पर राज किसान गिरदावरी एप के जरिए सफल गिरदावरी दर्ज कराई गई। गगवाना के किसान पूनम चंद के खेत पर खसरा क्रमांक 1562 व खसरा क्रमांक 1563 पर अलग-अलग कृषि उपज की ऑनलाइन गिरदावरी की गई। इसी प्रकार मोहामी ग्राम के कृषक सीताराम के खेत पर खसरा नंबर 91 व खसरा नंबर 100 के कृषि उपज का ऑनलाइन गिरदावरी का सफल परीक्षण किया गया। इस दौरान कृषकों के मोबाइल पर राज किसान गिरदावरी एप के माध्यम से सूचनाएं दर्ज करने संबंधी तकनीकी व व्‍यावहारिक जानकारी प्रदान करते हुए गिरदावरी दर्ज कराई तो वे इस सुविधा से बहुत प्रसन्‍न हुए। निबंधक श्री महावीर प्रसाद ने ऐप परीक्षण के दौरान किसान गिरदावरी ऐप का और सरलीकरण .......

Read More

By: Admin Date: 05 Aug 2025, 09:36 AM Category: Uncategorized
Image

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने अतिवृष्टि और जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया सवाई...

जयपुर, 4 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सवाई माधोपुर, करौली और धौलपुर जिलों में जलभराव व अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सवाई माधोपुर जिले के चकचैनपुरा, करौली जिले के मण्डरायल एवं धौलपुर जिले के बिश्नोदा में प्रभावित लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी तथा संबंधित अधिकारियों को आपदा राहत कार्य मुस्तैदी से किए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सवाई माधोपुर जिले के भारी बारिश से प्रभावित गांवों चकेरी, जडावता, अजनोटी, मेनपुरा, धनोली, सूरवाल एवं खण्डार की क्षतिग्रस्त बोदल पुलिया, करौली जिले के अतिवृष्टि प्रभावित गांवों कसेड़, केमकछ, टोड़ी, मल्हापुरां, रांचौली, रहुघाट, मण्डरायल और धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड के अतिवृष्टि प्रभावित गांवों कठूमरा, महमदपुरा, बक्सपुरा, चीलपुरा, चाडियान का पुरा, गढ़ी जाफर, बसई घीयाराम, अंधियारी के साथ ही निभी का ताल व उर्मिला सागर बांध (बाड़ी) का हवाई सर्वेक्षण कर अतिवृष्टि से हुए जलभराव और नुकसान का जायजा लिया। मुख्यमंत्री .......

Read More

By: Admin Date: 05 Aug 2025, 09:35 AM Category: Uncategorized
Image

प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में अंगदान एवं प्रत्यारोपण की सुविधा प्रारंभ करने के होंगे...

जयपुर, 4 अगस्त। चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री अम्बरीष कुमार ने कहा कि राजस्थान अंगदान एवं प्रत्यारोपण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। हमारा प्रयास है कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में अंगदान एवं प्रत्यारोपण की सुविधा शुरू हो, ताकि इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाते हुए अधिक से अधिक संख्या में लोगों का जीवन बचाया जा सके। उन्होंने सभी मेडिकल कॉलेजों से आह्वान किया कि वे इस दिशा में सक्रियता से कार्य करें। राज्य सरकार उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी। चिकित्सा शिक्षा सचिव सोमवार को सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज संभागार में अंगदान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित अंगदान जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर वर्ष करीब 10 हजार मौतें सड़क दुर्घटनाओं में होती हैं। इनमें से 10 प्रतिशत ब्रेन डेड व्यक्तियों का अंगदान भी संभव हो सके तो अंगों की प्रतीक्षा कर रहे अनेक रोगियों को नया जीवन मिल सकता है। .......

Read More

By: Admin Date: 05 Aug 2025, 09:34 AM Category: Uncategorized
Image

स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव ने किया जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण —...

जयपुर, 4 अगस्त। स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव श्री रवि जैन ने सोमवार को जयपुर नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नालों की सफाई, सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता की स्थिति तथा जर्जर भवनों की पहचान एवं चिह्ननांकन कार्यों की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान श्री जैन सचिवालय से प्रस्थान कर स्टेच्यू सर्किल, गवर्नमेंट हॉस्टल, एम.आई. रोड, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, हसनपुरा पुलिया, खातीपुरा, झोटवाड़ा रोड होते हुए ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में ग्रेनेड मार्ग, वैशाली नगर स्कीम, गौतम मार्ग ,विजय द्वार और गांधी पथ वेस्ट तक पहुंचे। उन्होंने इन क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था, नालों की स्थिति, सड़क किनारे कचरा निस्तारण, अतिक्रमण की स्थिति और सार्वजनिक उपयोग के स्थलों की सफाई व्यवस्था का गहन अवलोकन किया। श्री जैन ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी नालों की समुचित सफाई तत्काल सुनिश्चित की जाए ताकि जलभराव की स्थिति .......

Read More

By: Admin Date: 05 Aug 2025, 09:33 AM Category: Uncategorized
Image

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में मंगलवार को आयोजित होगा "मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन:आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान"...

जयपुर,04 अगस्त। महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेन्द्र सोनी ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश में बहनों का सुरक्षा-सम्मान पर्व मनाया जा रहा है। जिसके तहत मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार (05 अगस्त) को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम प्रात: 11 बजे "मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन:आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान" कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव ने बताया कि उक्त कार्यक्रम उप मुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी तथा महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ.मंजू बाघमार की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में बिड़ला ऑडिटोरियम में लगभग 12 सौ आंगनबाड़ी बहनों स​हित वीसी के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों से 1 लाख 21 हजार आंगनबाड़ी बहनें शामिल होंगी। महेन्द्र सोनी ने बताया कि प्रदेश की सभी 1 लाख 21 हजार आंगनबाड़ी बहनों को राखी के उपहार .......

Read More

By: Admin Date: 05 Aug 2025, 09:32 AM Category: Uncategorized
Image

संसदीय कार्य मंत्री ने मंडलनाथ महादेवजी मंदिर दईजर में की पूजा-अर्चना —प्रदेश की सुख-समृद्धि और...

जयपुर, 04 अगस्त। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने सोमवार को मंडलनाथ महादेवजी मंदिर दईजर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। श्री पटेल ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि विकास और विरासत साथ-साथ चलने चाहिए। मंदिर हमारी आस्था और संस्कृति के प्रमुख केंद्र हैं। हमारे मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार प्रदेश में मंदिरों और तीर्थ स्थलों के विकास के लिए कार्य कर रही है। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 05 Aug 2025, 09:31 AM Category: Uncategorized
Image

मुख्यमंत्री से 7वें राज्य वित्त आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री चतुर्वेदी ने की मुलाकात...

जयपुर, 04 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर 7वें राज्य वित्त आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री अरूण चतुर्वेदी ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने राज्य की पंचायतीराज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों के वित्तीय सुदृढ़ीकरण के उपायों सहित आयोग के कार्यक्षेत्र से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। नियुक्ति के उपरांत मुख्यमंत्री से उनकी यह पहली शिष्टाचार भेंट थी। राज्य वित्त आयोग अपने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल के दौरान पंचायतीराज और स्थानीय निकाय संस्थाओं के लिये वित्तीय प्रबंध एवं आवंटित राशि के बंटवारे के लिये सिफारिश देगा। आयोग पंचायतीराज एवं नगर निकायों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा कर इसमें सुधार के लिए आवश्यक सुझाव देगा। साथ ही पंचायत व नगर निकाय क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के कर, ड्यूटी, राजस्व आदि के संग्रहण के लिये भी सिफारिशें देगा। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 05 Aug 2025, 09:30 AM Category: Uncategorized
Image

राज्यपाल की शोक संवेदना

जयपुर, 4 अगस्त। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिबू सोरेन जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। राज्यपाल ने ईश्वर से पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 05 Aug 2025, 09:30 AM Category: Uncategorized
News Image

देवथड़ी स्थित भैरुनाथ नर्सरी पहुंचे वन मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण के कार्यों को सराहा...

जयपुर, 3 अगस्त। वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री संजय शर्मा ने रविवार को राजसमन्द के भैरुनाथ नर्सरी देवथड़ी पहुंचे और पर्यावरण प्रेमी श्री नारायण लाल कुमावत द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए गए अभिनव कार्यों का अवलोकन किया। श्री कुमावत ने बताया कि वे पिछले 25 वर्षों से सरकारी भूमि पर निजी खर्च कर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा लगाए गए 1 लाख 58 हजार पेड जीवित है, इस वर्ष 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है जिसमें लगभग आधे लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस स्थान के अलावा भी अन्य कई स्थानों पर वे सघन पौधारोपण कर चुके हैं। साथ ही 15 पॉण्ड बनाकर जल संरक्षण के क्षेत्र में भी कार्य किए गए हैं। साथ ही वन्य जीवों के लिए वॉटर बॉडी भी बनाई गई है। 600 मिट्टी के परिंडे लगाए गए हैं जिनमें सतत जल सप्लाई .......

Read More

By: Admin Date: 04 Aug 2025, 09:32 AM Category: Uncategorized
News Image

वन मंत्री ने परशुराम महादेव मंदिर परिसर में वन संरक्षण को लेकर ग्रामीणों से की...

जयपुर, 3 अगस्त। वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री संजय शर्मा रविवार को राजसमन्द जिले के कुंभलगढ़ पहुंचे जहां परशुराम महादेव परिसर में उनका मंदिर पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्र में पर्यटन के विकास को लेकर ग्रामीणों ने अपने-अपने सुझाव मंत्री श्री शर्मा के समक्ष व्यक्त किए। मंत्री द्वारा राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में वन संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। साथ ही कहा कि ग्रामीणों ने सुझावों पर सार्थक विचार-विमर्श कर सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, सीसीएफ सेडुराम यादव, उप वन संरक्षक कस्तूरी प्रशांत सुले आदि उपस्थित रहे। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 04 Aug 2025, 09:31 AM Category: Uncategorized
News Image

वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री संजय शर्मा ने किए प्रभु श्रीचारभुजानाथ जी के दर्शन...

जयपुर, 3 अगस्त। वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री संजय शर्मा ने रविवार को राजसमन्द जिले के ग्राम गढ़बोर पहुँचकर प्रभु श्रीचारभुजानाथ जी के दर्शन किए। इसके पश्चात प्रभु की परिक्रमा कर आशीर्वाद लिया। मंदिर पदाधिकारियों ने परंपरा अनुसार मंत्री श्री शर्मा का स्वागत किया और मंदिर के इतिहास के बारे में बताया। इस दौरान कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, सीसीएफ सेडुराम यादव, उप वन संरक्षक कस्तूरी प्रशांत सुले, उपखंड अधिकारी साक्षी पूरी, पुलिस उपाधीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह, आदि उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 04 Aug 2025, 09:30 AM Category: Uncategorized
News Image

वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री संजय शर्मा की समीक्षा बैठक, वन क्षेत्र की सुरक्षा में...

जयपुर, 3 अगस्त। वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री संजय शर्मा ने रविवार को राजसमन्द जिला कलेक्ट्रेट सभागार में वन एवं पर्यावरण संबंधी बजट घोषणाओं और गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि आज भी हमारे वन रक्षक भाई-बहन कठिन परिस्थितियों में कार्य करते हुए वनों का संरक्षण करते हैं। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिए कि जिलेभर में वन कर्मियों की चौकियों और नाकों का निरीक्षण करें। जहां भी चौकी और नाका भवन के निर्माण भी जरूरत हो उसके प्रस्ताव भेजें। कहीं भी जर्जर भवन में चौकी या नाके संचालित न हो। सरकार इसे लेकर पूरी तरह गंभीर है। वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार वन क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है, जहां भी सख्ती करने की जरूरत हो वहाँ सख्ती करें। कहा कि वे भविष्य में स्वयं औचक निरीक्षण करने भी आ सकते हैं, ऐसे में .......

Read More

By: Admin Date: 04 Aug 2025, 09:29 AM Category: Uncategorized
News Image

मेघ उत्सव में मूरालाला मारवाड़ा की कबीरवाणी ने बांधा समा - जवाहर कला केंद्र में...

जयपुर, 3 अगस्त। जवाहर कला केंद्र में चल रहे मेघ उत्सव के अंतिम दिन, रविवार को विश्वप्रसिद्ध कबीर सूफी गायक मूरालाला मारवाड़ा की मनमोहक प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को आत्मविभोर कर दिया। गुजरात के कच्छ क्षेत्र से पधारे मूरालाला ने कबीर की वाणी को अपनी विशिष्ट लोक-सूफी शैली में प्रस्तुत कर माहौल को आध्यात्मिक रस और संगीतमय भावनाओं से भर दिया। ‘मन लागा मेरे यार फकीरी में’, ‘झीनी-झीनी बीनी चदरिया’ जैसे कालजयी पदों के साथ-साथ मीरा बाई के भजनों की गायन प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी प्रस्तुति में लोक, सूफी और भक्ति का जो अनूठा संगम देखने को मिला, उसने मेघ उत्सव को एक यादगार अनुभव में बदल दिया।कार्यक्रम की शुरुआत से ही संगीतप्रेमियों की उत्साही उपस्थिति देखने को मिली और समापन तक सभागार तालियों की गूंज से गूंजता रहा। इस अवसर पर डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान की अध्यक्ष श्रीमती श्रेया गुहा (आईएएस), रेरा चेयरपर्सन श्रीमती वीनू गुप्ता, पूर्व मुख्य .......

Read More

By: Admin Date: 04 Aug 2025, 09:27 AM Category: Uncategorized
News Image

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने स्व. माणकचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की...

जयपुर, 03 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को अम्बाबाडी स्थित उच्च माध्यमिक बालिका आदर्श विद्या मंदिर के सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं पाथेय कण के संरक्षक स्व. माणकचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री शर्मा ने स्व. माणकचंद के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को अपने परम धाम में स्थान देने की प्रार्थना की।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 04 Aug 2025, 09:26 AM Category: Uncategorized
« Prev 1...4142434445...120 Next »