News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

देवथड़ी स्थित भैरुनाथ नर्सरी पहुंचे वन मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण के कार्यों को सराहा

जयपुर, 3 अगस्त। वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री संजय शर्मा ने रविवार को राजसमन्द के भैरुनाथ नर्सरी देवथड़ी पहुंचे और पर्यावरण प्रेमी श्री नारायण लाल कुमावत द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए गए अभिनव कार्यों का अवलोकन किया। श्री कुमावत ने बताया कि वे पिछले 25 वर्षों से सरकारी भूमि पर निजी खर्च कर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा लगाए गए 1 लाख 58 हजार पेड जीवित है, इस वर्ष 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है जिसमें लगभग आधे लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस स्थान के अलावा भी अन्य कई स्थानों पर वे सघन पौधारोपण कर चुके हैं। साथ ही 15 पॉण्ड बनाकर जल संरक्षण के क्षेत्र में भी कार्य किए गए हैं। साथ ही वन्य जीवों के लिए वॉटर बॉडी भी बनाई गई है। 600 मिट्टी के परिंडे लगाए गए हैं जिनमें सतत जल सप्लाई होती है। वन्य जीवों के लिए फलीय वृक्ष भी लगाए गए हैं। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री संजय शर्मा ने यहाँ मंदिर में प्रभु श्री भैरव जी के दर्शन किए। साथ ही पीपल का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, सीसीएफ सेडुराम यादव, उप वन संरक्षक कस्तूरी प्रशांत सुले आदि उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews