News
Back
देवस्थान मंत्री ने किया रूद्राभिषेक - प्रदेश के राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी के मंदिरों में हुए आयोजन
जयपुर, 04 अगस्त। श्रावन के चौथे और अन्तिम सोमवार को देवस्थान विभाग की ओर से प्रदेशभर के शिव मंदिरों में रूद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी के मंदिरों में भी राज्य सरकार की ओर से कार्यक्रम हुए। इसी कड़ी में देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने जयपुर के बड़ी चौपड़ स्थित राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी के श्री चंद्रेश्वर जी सिरहड्योढ़ी बाजार मंदिर में प्रदेश की सुख, शांति, समृद्धि, खुशहाली एवं अनुकूल वर्षा की मंगल कामना के लिए श्रद्धा और विधि विधान के साथ रूद्राभिषेक किया। इस दौरान देवस्थान विभाग के पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना करवाई। श्री कुमावत ने बताया कि देवस्थान विभाग के राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी के प्रदेशभर के 80 मंदिरों में रूद्राभिषेक के कार्यक्रम आयोजित किए गए। रूद्राभिषेक में मुख्य रूप से श्री चंपालाल गेदर, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री महेंद्र कुमार देवतवाल, निरीक्षक श्री सुरेंद्र पूनिया, श्री मदन प्रजापत आदि ने देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पहले श्री जोराराम कुमावत के मंदिर पहुंचने पर देवस्थान विभाग के अधिकारियों ने उनका भव्य अभिनंदन किया। श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में किया जलाभिषेक- देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत नंदपुरी, हवा सड़क स्थित श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में श्री धर्म फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने गंगाजल से भगवान शिव का महाभिषेक किया। इससे पहले मंदिर पहुंचने पर श्री धर्म फाउंडेशन ट्रस्ट के महासचिव श्री गब्बर कटारा, श्री पंकज ओझा सहित अनेक लोगों ने श्री कुमावत का स्वागत किया। इसके बाद श्री कुमावत ने श्री जगद्गुरू दिवाकर द्वाराचार्य स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज से आशीर्वाद लिया।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews