News

Back
News Image

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के साथ बैठक आयोजित...

जयपुर, 8 अगस्त। राजस्थान के एनसीआर एवं उसके आस पास के क्षेत्र में वायु गुणवत्ता के प्रबंधन और वायु प्रदुषण के रोकथाम को लेकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अध्यक्ष श्री राजेश वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को शासन सचिवालय में बैठक का आयोजन किया गया। आयोग द्वारा एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता की बेहतरी के लिए पूर्व में दिए गए निर्देशों के पालना की प्रगति की बैठक में विस्तृत जानकारी दी गयी। आयोग के अध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि वायु प्रदूषण जनस्वास्थ्य और सतत विकास से जुड़ा गंभीर विषय है। इसके कारण मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और गंभीर बीमारियाँ उत्पन्न हो रही हैं। इसे रोकने के लिए हमें मिलकर गंभीरता से काम करना होगा। उन्होंने राज्य में जैव सामग्री जलाने से उत्पन्न प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा .......

Read More

By: Admin Date: 12 Aug 2025, 09:21 AM Category: Uncategorized
News Image

1200 से अधिक मतदाताओं वाले समस्त मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन करना सुनिश्चित करें- मुख्य निर्वाचन...

जयपुर। 8 अगस्त। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन ने शुक्रवार को मतदान केन्द्र पुनर्गठन को लेकर राज्य के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने शासन सचिवालय से वीसी के जरिए सभी संभागीय आयुक्त, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1200 से अधिक मतदाताओं वाले समस्त मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन करना सुनिश्चित करें। श्री महाजन के अनुसार पुनर्गठन की प्रक्रिया में यथा संभव अन्य समीपस्थ मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं का समायोजन किया जाए। समायोजन संभव न होने की स्थिति में ही मतदान केन्द्र का विभाजन किया जाए। अनुभाग विभाजन की स्थिति में एक परिवार के सभी मतदाताओं को आवश्यक रूप से एक साथ रखा जाएं। पुनर्गठन प्रस्तावों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ब्यावर एवं भरतपुर द्वारा 5 अगस्त को, अजमेर, बालोतरा, चूरू, डीडवाना-कुचामन, डीग, धौलपुर, जैसलमेर, करौली, नागौर, प्रतापगढ़, सलूंबर, टोंक, सीकर में 6 .......

Read More

By: Admin Date: 12 Aug 2025, 09:21 AM Category: Uncategorized
News Image

राईजिंग राजस्थान के एमओयू प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु समीक्षा बैठक...

जयपुर, 8 अगस्त। राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री दिनेश कुमार ने शुक्रवार को राईजिंग राजस्थान के तहत किये गये एमओयू के त्वरित निस्तारण के संबंध में समस्त जिला कलक्टर्स के साथ बैठक कर प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने राईजिंग राजस्थान में किये गये एमओयू प्रकरणों में जिला कलेक्टर्स को प्राप्त संपरिवर्तन, भूमि आवंटन एवं सौर उर्जा से संबंधित समस्त प्रकरणों के संबंध में चर्चा कर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। श्री दिनेश कुमार ने भूमि आवंटन के प्रकरणों में बैंक अप्रैजल रिपोर्ट एवं मापदण्डों से अधिक भूमि के आवेदन होने की स्थिति में राजस्व नियमों के परीक्षण कर राज्य सरकार को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। प्रमुख शासन सचिव द्वारा भूमि आवंटन संबंधी प्रकरणों के निस्तारण हेतु जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये गये जिससे नोडल अधिकारियों द्वारा निवेशकों से भूमि के चिन्हिकरण, आवेदन अथवा अन्य मुद्दों के संबंध में समन्वय किया जा सकें। समीक्षा .......

Read More

By: Admin Date: 12 Aug 2025, 09:20 AM Category: Uncategorized
News Image

राज्य स्तरीय फसल कटाई प्रशिक्षण का आयोजन

जयपुर, 8 अगस्त। राजस्व मण्डल राजस्थान अजमेर द्वारा राज्य स्तरीय फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को आयोजित हुआ। खरीफ वर्ष 2025-26 में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवम् सामान्य फसल अनुमान सर्वेक्षण योजनान्तार्गत आयोजित होने वाले फसल कटाई प्रयोगों के सम्बन्ध में निदेशक (सांख्यिकी) श्रीमती बीना वर्मा की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला स्तर के राजस्व, सांख्यिकी, कृषि विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया। सामान्य फसल अनुमान सर्वेक्षण के वेब पोर्टल व मोबाइल एप्लीकेशन के सम्बन्ध में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री शिव कुमार भाकर सहायक सांख्यिकी अधिकारी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान श्री रमेश कुमार दायमा सांख्यिकी अधिकारी एवं श्री शिव कुमार भाकर सहायक सांख्यिकी अधिकारी द्वारा किया गया। कृषि विभाग के CCE AGRI APP के सम्बन्ध में कृषि विभाग .......

Read More

By: Admin Date: 11 Aug 2025, 04:25 PM Category: Uncategorized
Image

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की रक्षाबंधन पर शुभकामनाएं- भाई-बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक है...

जयपुर, 8 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन (9 अगस्त) के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री शर्मा ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक होने के साथ ही हमारी समृद्ध संस्कृति का परिचायक भी है। यह त्योहार हमें हमारी बहनों के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए वचनबद्ध करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने महिला सशक्तीकरण की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए राखी के उपहार स्वरूप प्रदेश की 1 लाख 21 हजार आंगनबाड़ी बहनों को 501-501 रुपए की राशि हस्तांतरित की है। वहीं, इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में दो दिन (09 व 10 अगस्त) राज्य की सीमा के अन्दर निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जा रही है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 11 Aug 2025, 04:24 PM Category: Uncategorized
News Image

पशुपालन मंत्री ने पाली में नागरिक सहकारी बैंक की शाखा का शुभारंभ किया...

जयपुर, 8 अगस्त। पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने शुक्रवार को पाली रोड, सुमेरपुर में नागरिक सहकारी बैंक की शाखा का शुभारंभ किया। श्री कुमावत ने शाखा का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को बताया कि निजी बैंकिंग सेक्टर का यह विस्तार वित्तीय समावेशन के केन्द्र सरकार के मिशन में सहायक सिद्ध होगा। यह स्थानीय नागरिकों और व्यावसायिक वर्ग के लिए नई संभावनाएं लेकर आएगा। ऐसी शाखाएं न केवल बेहतर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करती हैं बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने बैंकिंग व्यवहार की गुणवत्ता पर बल दिया व कहा कि यदि बैंक और ग्राहक के बीच तालमेल बेहतर होगा तो विश्वास भी बनेगा और ग्राहक लंबे समय तक जुड़े रहेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी,एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 11 Aug 2025, 04:24 PM Category: Uncategorized
Image

उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा संचालित त्रिदिवसीय कंज्यूमर केयर अभियान में हुई प्रभावी कारवाई —राज्य में...

जयपुर, 08 अगस्त। उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा रक्षाबंधन के त्योंहार के मध्यनजर चलाये जा रहे कंज्यूमर केयर अभियान में अन्तिम दिन 113 फर्मों पर विधिक मापविज्ञान अधिनियम के अन्तर्गत निरीक्षण किए गए। जिनमें से डिब्बा बंद वस्तुएं नियम के तहत 14 फर्मों पर तथा 59 फर्मों पर सत्यापन प्रमाण पत्र एवं सत्यापित बाट माप नहीं पाये जाने पर प्रकरण दर्ज कर टीमों द्वारा फर्मों के विरूद्ध मौके पर ही नोटिस जारी करने की कार्यवाही की जाकर 175000/- का जुर्माना लगाया गया है। इस प्रकार दिनांक 06 अगस्त से 08 अगस्त तक चलाए गए कंज्यूमर केयर अभियान में कुल 332 फर्मों पर विधिक मापविज्ञान अधिनियम के अन्तर्गत निरीक्षण किए गए। जिनमें से डिब्बा बंद वस्तुएं नियम के तहत 64 फर्मों पर तथा 170 फर्मों पर सत्यापन प्रमाण पत्र एवं सत्यापित बाट माप नहीं पाये जाने पर प्रकरण दर्ज कर टीमों ने फर्मों के विरूद्ध मौके पर .......

Read More

By: Admin Date: 11 Aug 2025, 03:05 PM Category: Uncategorized
News Image

संसदीय कार्य मंत्री ने जोधपुर के लूणी, धवा और केरू ब्लॉक के संस्था प्रधान वाकपीठ...

जयपुर, 8 अगस्त। संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को जोधपुर के लूणी, धवा और केरू ब्लॉक के संस्था प्रधान वाकपीठ में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। लक्ष्यों की प्राप्ति और गुणवत्ता में करें सुधार— श्री पटेल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता सुधारना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा संस्था प्रधान विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा वाकपीठ सिर्फ औपचारिक बैठक न रहे, बल्कि यह अनुभव साझा करने और नवाचार की योजनाओं को लागू करने का मंच बने। जो भी चर्चा यहां हो, उसे विद्यालय स्तर पर अमल में लाया जाए। श्री पटेल ने कहा कि विद्यालय की अवसंरचना, शिक्षण संसाधन, छात्र-छात्राओं के अनुशासन और परिणामों को बेहतर बनाने जैसे विषय वाकपीठ के प्रतिवेदन में प्रमुखता से शामिल किए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को चिन्हित कर उन्हें प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान .......

Read More

By: Admin Date: 11 Aug 2025, 03:04 PM Category: Uncategorized
Image

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने मुहाना सब्जी मंडी में बायो-सीएनजी प्लांट की स्थापना को दी...

जयपुर, 8 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने मुहाना फल एवं सब्जी मंडी में जैविक कचरे के प्रबंधन हेतु एक अत्याधुनिक बायो-सीएनजी संयंत्र स्थापित करने की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की है। इस परियोजना से मंडी में प्रतिदिन उत्पन्न होने वाले फल और सब्जी के जैविक अपशिष्ट का वैज्ञानिक तरीके से उपचार कर उसे कम्पोस्ट और बायो-सीएनजी में परिवर्तित किया जा सकेगा। इस संयंत्र की स्थापना सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पी.पी.पी.) मॉडल के तहत की जाएगी। 27 करोड़ रूपये की इस परियोजना की सम्पूर्ण लागत भारत सरकार के उपक्रम वैपकोस लिमिटेड द्वारा वहन की जाएगी। यह संयंत्र प्रतिदिन 100 टन जैविक कचरे को प्रोसेस कर 5 टन कम्पोस्ट एवं बायो-सीएनजी उत्पन्न करेगा। संयंत्र की निर्माण अवधि 7 माह निर्धारित की गई है और यह 10 वर्षों तक वैपकोस लिमिटेड द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसके बाद इसकी संपत्ति संबंधित मंडी समिति को हस्तांतरित कर दी जाएगी। इस परियोजना के लिए भूमि एवं जैविक कचरा .......

Read More

By: Admin Date: 11 Aug 2025, 03:03 PM Category: Uncategorized
News Image

रक्षाबंधन पर बाड़मेर में 3 पाक विस्थापित महिलाओं को भारतीय नागरिकता का उपहार मिला...

जयपुर, 07 अगस्त। रक्षाबंधन के पर्व पर बाड़मेर में गुरूवार को आयोजित भारतीय नागरिकता शिविर में 3 पाक विस्थापित महिलाओं को भारतीय नागरिकता की सौगात दी गई। जिला कलेक्टर श्रीमती टीना डाबी के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राजेन्द्रसिंह चांदावत ने श्रीमती राधा बाई पुत्री जयसिंह निवासी उमरकोट, हाल निवासी इन्दिरा काॅलोनी, बाड़मेर, श्रीमती फूल कंवर पुत्री रतनसिंह निवासी सिनोही, हाल निवासी मधुबन काॅलोनी, बाड़मेर तथा श्रीमती जोल कंवर पुत्री प्रिथीराज निवासी उमरकोट, हाल निवासी भोमाणियों की ढ़ाणी, बाड़मेर को भारतीय नागरिकता प्रदान की। इन तीनों महिलाओं का विवाह भारतीय नागरिकों से हुआ है, जिसके आधार पर इन्हें भारतीय नागरिकता प्रदान की गई। भारतीय नागरिक बनने के बाद इन महिलाओं और उनके परिजनों में खुशी जताई। उन्होनें मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 08 Aug 2025, 09:58 AM Category: Uncategorized
News Image

उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की— केन्द्रीय गृह...

जयपुर, 7 अगस्त । उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने गुरूवार को नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह और केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राजस्थान में विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने तथा जनहित से जुड़े मुद्दों पर श्री बिड़ला के साथ संवाद करना सदैव प्रेरणादायक रहता है। श्री बिड़ला के विचारों और राष्ट्रीय हितों को लेकर उनके दृष्टिकोण से सकारात्मक मार्गदर्शन और प्रेरणा मिलती हैं। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट के बाद उपमुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री के साथ विभिन्न समसामयिक एवं जनहित से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई, उनके अनुभव एवं विचारों से प्रेरणादायक मार्गदर्शन .......

Read More

By: Admin Date: 08 Aug 2025, 09:57 AM Category: Uncategorized
News Image

नए आपराधिक कानूनों के संबंध में उच्चस्तरीय बैठक- नवीन आपराधिक विधियों से न्यायिक व्यवस्था में...

जयपुर, 7 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश में लागू तीन नवीन कानूनों में सजा की तुलना में न्याय पर अधिक जोर दिया गया है। भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम से न्यायिक व्यवस्था के प्रति आमजन का सकारात्मक विश्वास कायम हो रहा है। राज्य सरकार की मंशा है कि इन नवीन आपराधिक विधियों के क्रियान्वयन में राजस्थान देशभर में रोल मॉडल बने। श्री शर्मा इन नवीन आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं नए कानूनों को लागू करने में सभी संसाधनों की पूर्ति सुनिश्चित कर रही है। वीसी रूम्स प्राथमिकता के साथ हो स्थापित- मुख्यमंत्री ने कहा कि नवीन आपराधिक कानूनों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गवाह के साक्ष्य .......

Read More

By: Admin Date: 08 Aug 2025, 09:56 AM Category: Uncategorized
News Image

वन राज्यमंत्री ने अलवर शहर में आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत कर रक्तवीरों का हौसला...

जयपुर 7 अगस्त। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने गुरूवार को अलवर शहर में स्थित इमरती देवी धर्मशाला में डॉ. पी.एस. अग्रवाल की पुण्यतिथि पर श्रीमती सावित्रा देवी डॉ. पी. एस. अग्रवाल चौरिटेबल ट्रस्ट एवं भारत विकास परिषद अरावली शाखा, अलवर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में सम्मिलित होकर रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की। इस दौरान उन्होंने डॉ. पी.एस. अग्रवाल के चित्र पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। श्री शर्मा ने रक्तवीरों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, जो जरूरत पडने पर व्यक्ति को जीवनदान प्रदान करता है। मानवता की सेवा की भावना से आयोजित रक्तदान शिविर सराहनीय कदम है जिससे हमारी युवा पीढी को जीवमात्रा की सेवा करने की प्रेरणा मिलती है। श्री शर्मा ने आगामी 9 सितंबर को विवेकानन्द सर्किल पर आयोजित होने वाले श्री श्याम महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया। इसके उपरान्त श्री शर्मा .......

Read More

By: Admin Date: 08 Aug 2025, 09:55 AM Category: Uncategorized
Image

राज्य में एक साथ 117 फर्मों पर की गई कार्रवाई, 218500 रुपये का वसूला जुर्माना...

जयपुर, 07 अगस्त। उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा रक्षाबंधन के त्योहार के मध्यनजर 6 अगस्त से 8 अगस्त तक चलाये जा रहे कंज्यूमर केयर अभियान के दूसरे दिन गुरूवार को 117 फर्मों पर विधिक मापविज्ञान अधिनियम के अन्तर्गत निरीक्षण किए गए। जिनमें से डिब्बा बंद वस्तुएं नियम के तहत 22 फर्मों पर तथा सत्यापन प्रमाण पत्र एवं सत्यापित बाट माप नही पाये जाने पर 58 फर्मो पर प्रकरण दर्ज कर मौके पर ही नोटिस जारी कर 218500 रूपये का जुर्माना लगाया गया। इस अभियान का उद्देश्य व्यापारियों को उपभोक्ताओं के व्यापक हित में सही माप तौल करने के लिये प्रेरित करने के साथ ही उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में जाग्रत करने का संरक्षण करना है। किसी भी प्रकार की सेवा एवं वस्तुएं जो राशि देकर प्राप्त की गई हैं, उनकी शुद्धता, गुणवत्ता, मानक, मात्रा एवं सही माप—तौल उपभोक्ता का विधिक अधिकार है। इन अधिकारों के उल्लंघन पर उपभोक्ता, उपभोक्ता मामले .......

Read More

By: Admin Date: 08 Aug 2025, 09:52 AM Category: Uncategorized
News Image

शिक्षा मंत्री ने पूछी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की कुशलक्षेम

जयपुर, 7 अगस्त। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री श्री मदन दिलावर ने गुरूवार शाम उदयपुर के गीताजंलि अस्पताल पहुंच कर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री शांतिलाल चपलोत की कुशलक्षेम पूछी। राज्य स्तरीय संस्कृत विद्वतजन सम्मान समारोह में भाग लेने उदयपुर आए केबिनेट मंत्री श्री दिलावर गुरूवार शाम को गीताजंलि हॉस्पीटल पहुंचे। उन्होंने वहां उपचाररत श्री शांतिलाल चपलोत से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। श्री दिलावर ने उनकी धर्मपत्नी श्रीमती महेंद्रा देवी से आत्मीय भेंट कर श्री चपलोत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। चिकित्सकों ने बताया कि श्री चपलोत के स्वास्थ्य में सुधार है। अस्पताल में उनके पुत्र व अन्य परिजन भी उपस्थित थे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 08 Aug 2025, 09:52 AM Category: Uncategorized
News Image

शिक्षा मंत्री श्री दिलावर ने लिया जैनाचार्य पुलक सागर महाराज का आशीर्वाद— ज्ञान गंगा महोत्सव...

जयपुर, 7 अगस्त। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री श्री मदन दिलावर ने गुरूवार को उदयपुर प्रवास के दौरान जैनाचार्य पुलक सागर महाराज का आशीर्वाद लिया। श्री दिलावर गुरूवार को नगर निगम परिसर में आयोजित आचार्य श्री के ज्ञान गंगा महोत्सव में पहुंचे। उन्होंने आचार्य का वंदन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान श्री दिलावर ने ज्ञान गंगा महोत्सव में शामिल शहर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों का शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान बनने का आह्वान किया। इस दौरान उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूलसिंह मीणा, पूर्व उप महापौर श्री पारस सिंघवी आदि गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 08 Aug 2025, 09:51 AM Category: Uncategorized
Image

पशुपालन विभाग को मिली 5778 पशु परिचर की सौगात

जयपुर, 07 अगस्त। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशुपालन विभाग के पशु परिचर भर्ती परीक्षा- 2023 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। पशुपालन एवं गोपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के युवाओं को बेरोजगार नहीं रहने देने के संकल्प के परिणाम केे रूप में युवाओं को यह एक और सौगात मिली है। पशुपालन विभाग में 5778 पशु परिचरों की भर्ती के लिए अंतिम परिणाम गुरूवार को राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी कर दिया है। जल्द ही इन्हें नियुक्ति प्रदान कर दी जाएगी। कुल रिक्त 6433 पदों के विरूद्ध 5778 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है, जिनमें से 5146 गैर अनुसूचित क्षेत्र के तथा 632 अनुसूचित क्षेत्र के पद हैं। 655 अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया है। श्री कुमावत ने कहा कि विभाग को इससे सुदूर क्षेत्रों मे काम करने में बहुत सहायता मिलेगी और सेवा प्रदायगी में भी बहुत सुधार .......

Read More

By: Admin Date: 08 Aug 2025, 09:50 AM Category: Uncategorized
News Image

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री सुमित गोदारा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक...

जयपुर, 7 अगस्त। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री सुमित गोदारा की अध्यक्षता में गुरुवार को करौली जिला कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मंत्री ने विभाग की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य भर में 1 नवम्बर, 2024 से प्रारंभ इस अभियान के तहत अब तक 26 लाख 7 हजार 969 लोगो द्वारा स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ छोड़ा गया। इसके अतिरिक्त लगभग 27 लाख से अधिक लोगो को ई.केवाईसी नहीं कराने के कारण योजना से हटा दिया गया है। साथ ही जिले में कुल 1 लाख 17 हजार से अधिक अपात्र लाभार्थियों को हटाया गया। इसके परिणाम स्वरूप राज्य में लगभग 53 लाख पात्र लाभार्थी एवं जिले में 1 लाख 3 हजार 579 नए पात्रों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ा जा चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निरंतर सभी पात्र वंचितों को खाद्य सुरक्षा .......

Read More

By: Admin Date: 08 Aug 2025, 09:50 AM Category: Uncategorized
News Image

4.25 लाख करोड़ के एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग का लक्ष्य प्राप्त, मुख्य सचिव ने विभागों...

जयपुर, 07 अगस्त। मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत की अध्यक्षता में गुरुवार को शासन सचिवालय में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट के अंतर्गत क्रियन्वित एमओयू की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निवेशकों के साथ नियमित समन्वय बनाए रखें और विविध स्तरों पर लंबित स्वीकृतियों का सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य कर प्राथमिकता से निष्पादन कर निवेश प्रस्तावों को शीघ्र धरातल पर उतारने में निवेशकों की सहायता करें ।साथ ही ऐसे विभाग जहां एमओयू की संख्या अधिक है, विभाग स्तर पर इनवेस्टर फेसिलिटेशन सेल का गठन किया जाए। ऐसे निवेशक जिनके पास परियोजना क्रियान्वयन हेतु भूमि उपलब्ध है तथा विविध स्तरों पर कोई अनुमोदन लंबित है, ऐसे प्रकरणों का संबंधित विभागों तथा निवेशकों के साथ समन्वय प्राथमिकता से निष्पादन के संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये गये। ऐसे एमओयू जहां निवेशक .......

Read More

By: Admin Date: 08 Aug 2025, 09:49 AM Category: Uncategorized
News Image

हर घर तिरंगा अभियान - 15 अगस्त तक, तीन चरणों में विभिन्न गतिविधियों का हो...

जयपुर, 8 अगस्त। मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत की अध्यक्षता तथा प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति श्री राजेश यादव, शासन सचिव, पंचायती राज डॉ. जोगाराम, स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव श्री रवि जैन, निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता श्री आशीष मोदी सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में गुरुवार को शासन सचिवालय में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार 02 अगस्त, 2025 से 15 अगस्त, 2025 तक तीन चरणों में आयोजित किए जा रहें “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम के प्रदेश में सफल क्रियान्वयन हेतु अभी तक की प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘हर घर तिरंगा अभियान‘ के माध्यम से नागरिकों में देशप्रेम की भावना के संचार को नयी ऊर्जा मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा कई विभागों के समन्वय से इस अभियान के .......

Read More

By: Admin Date: 08 Aug 2025, 09:47 AM Category: Uncategorized
« Prev 1...3839404142...120 Next »