News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

रक्षाबंधन पर बाड़मेर में 3 पाक विस्थापित महिलाओं को भारतीय नागरिकता का उपहार मिला

जयपुर, 07 अगस्त। रक्षाबंधन के पर्व पर बाड़मेर में गुरूवार को आयोजित भारतीय नागरिकता शिविर में 3 पाक विस्थापित महिलाओं को भारतीय नागरिकता की सौगात दी गई। जिला कलेक्टर श्रीमती टीना डाबी के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राजेन्द्रसिंह चांदावत ने श्रीमती राधा बाई पुत्री जयसिंह निवासी उमरकोट, हाल निवासी इन्दिरा काॅलोनी, बाड़मेर, श्रीमती फूल कंवर पुत्री रतनसिंह निवासी सिनोही, हाल निवासी मधुबन काॅलोनी, बाड़मेर तथा श्रीमती जोल कंवर पुत्री प्रिथीराज निवासी उमरकोट, हाल निवासी भोमाणियों की ढ़ाणी, बाड़मेर को भारतीय नागरिकता प्रदान की। इन तीनों महिलाओं का विवाह भारतीय नागरिकों से हुआ है, जिसके आधार पर इन्हें भारतीय नागरिकता प्रदान की गई। भारतीय नागरिक बनने के बाद इन महिलाओं और उनके परिजनों में खुशी जताई। उन्होनें मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews