News
Back
संसदीय कार्य मंत्री ने जोधपुर के लूणी, धवा और केरू ब्लॉक के संस्था प्रधान वाकपीठ में की शिरकत विद्यालय एवं विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए नवाचार और प्रतिबद्धता से करें कार्य—श्री पटेल
जयपुर, 8 अगस्त। संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को जोधपुर के लूणी, धवा और केरू ब्लॉक के संस्था प्रधान वाकपीठ में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। लक्ष्यों की प्राप्ति और गुणवत्ता में करें सुधार— श्री पटेल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता सुधारना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा संस्था प्रधान विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा वाकपीठ सिर्फ औपचारिक बैठक न रहे, बल्कि यह अनुभव साझा करने और नवाचार की योजनाओं को लागू करने का मंच बने। जो भी चर्चा यहां हो, उसे विद्यालय स्तर पर अमल में लाया जाए। श्री पटेल ने कहा कि विद्यालय की अवसंरचना, शिक्षण संसाधन, छात्र-छात्राओं के अनुशासन और परिणामों को बेहतर बनाने जैसे विषय वाकपीठ के प्रतिवेदन में प्रमुखता से शामिल किए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को चिन्हित कर उन्हें प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान दिलाने के लिए विशेष रणनीति बनाई जाए। संसदीय कार्य मंत्री ने संस्था प्रधानों से आह्वान किया कि वे बिना किसी बाहरी दबाव में आए, केवल विद्यार्थियों के हित में निर्णय लें। विद्यालय परिसर को स्वच्छ, सुरक्षित और प्रेरणादायक बनाए रखें। साथ ही विद्यालय परिसर एवं शौचालयों की नियमित सफाई करवाएं एवं वातावरण को स्वच्छ रखें। उन्होंने मातृ-पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम को बेहतर मनाने का आह्वान किया। अधिकाधिक औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें— श्री पटेल ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकाधिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की प्रतिनियुक्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने संस्था प्रधानों से संवाद कर विद्यालय की समस्याएं सुनी एवं सुझाव मांगे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews