News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने किए प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन हमारी वीर सेनाओं ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब :श्री देवनानी#news#

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी रविवार को नाथद्वारा पहुंचे। श्री देवनानी ने कहा कि देश के कुशल रणनीतिकार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी वीर सेनाओं ने पाकिस्तान को करारा सबक सिखाया है। वे कामना करते हैं कि हमारा देश वर्तमान नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ता रहे और विश्व में परचम लहराता रहे। श्री देवनानी रविवार को नाथद्वारा स्थित प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन करने पहुंचे थे। उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी के 'राजभोग' दर्शन किए। इस दौरान मंदिर परंपरा अनुसार मंदिर मंडल के पदाधिकारियों ने समाधान पद्धति से उनका स्वागत सत्कार किया गया। मोती महल में विधानसभा अध्यक्ष की अगवानी जिला कलक्टर श्री बालमुकुंद असावा एवं एसपी मनीष त्रिपाठी ने की। जिला कलक्टर ने श्री देवनानी को जिला प्रशासन के नवाचार 'मिशन वृंदा' के तहत राजीविका एसएचजी की ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार 'तुलसी का गमला' उपहार में दिया। इस दौरान उपखंड अधिकारी श्रीमती रक्षा पारीक उपस्थित रहीं।