News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

रालसा द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, सेंट्रल पार्क, जयपुर में सैकड़ो महिला लाभार्थियों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया#news#jaipur#

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा रविवार को मातृ दिवस के उपलक्ष में सीएमएचओ, सवाई मानसिंह अस्पताल और लाडो महिला संस्था के सहयोग से महिलाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सैंट्रल पार्क, सी-स्कीम, जयपुर में प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती नन्दिनी व्यास, जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जयपुर महानगर-प्रथम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर महानगर-प्रथम, द्वितीय व जिला के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस शिविर में सवाई मानसिंह अस्पताल और सीएमएचओ प्रथम से डॉ. आशा लता, सदस्य, विधिक चेतना समिति जयपुर महानगर द्वितीय, डॉ. शाब्या अग्रवाल व डॉ. शेफाली गोयल, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. महेश सांखला, अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. सीमा पालीवाल तथा डॉ. अंजली मीणा, डॉ. प्रियंका बुरड़क, डॉ. गोपेश भारद्वाज, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. बी एल अग्रवाल व डॉ. सदानंद सिंह डागर, मेडिसिन विभाग, डॉ. विजय मीणा, पी.एम.आर. विभाग तथा डॉ. चन्द्र प्रकाश शर्मा भी उपस्थित रहे। शिविर में निःशुल्क नेत्र, हार्ट, ब्लड, शुगर, अस्थि तथा स्त्री आदि रोगों के संबंध में जांच करवाई जाकर चिकित्सकों से परामर्श लिया गया। इस दौरान दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध करवाई गई। शिविर का 350 से अधिक लाभार्थियों द्वारा लाभ उठाया गया।