News

Back
News Image

कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की समीक्षा बैठक— कृषि योजनाओं का लाभ किसानों को पूर्ण पारदर्शिता...

जयपुर, 11 जुलाई। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंत कृषि भवन में कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में तारबंदी, फार्म पौण्ड, डिग्गी, सिंचाई पाइप लाइन, बीज मीनिकिट वितरण, कृषि यंत्र, कस्टम हायरिंग, सेंन्टर, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, गुण नियंत्रण अभियान, गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना, वर्मी कंपोस्ट इकाई, मृदा शक्ति संवर्धन योजना, पॉली हाउस, ग्रीन हाउस, ड्रिप, स्प्रिंक्लर इरिगेशन, प्याज भंडार गृह, सौर ऊर्जा पंप संयंत्र स्थापना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं का लाभ पात्र किसानों को पारदर्शिता के साथ समय पर दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने एवं सतत कृषि विकास सुनिश्चशित करने हेतु विभाग को तकनीकी नवाचारों को अपनाने के साथ-साथ जमीनी स्तर पर फॉलोअप तंत्र को भी मजबूत करना होगा। श्री राजन विशाल ने सभी जिलों .......

Read More

By: Admin Date: 12 Jul 2025, 10:06 AM Category: Uncategorized
News Image

विश्व जनसंख्या दिवस पर समारोह— जनसंख्या नियंत्रण के लिए जमीनी स्तर पर करने होंगे प्रयास...

जयपुर, 11 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से शुक्रवार को उदयपुर में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में समारोह आयोजित किया गया। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री खराड़ी ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए जमीनी स्तर पर प्रयासों पर बल दिया। न्यायाधीश श्री शर्मा ने बढ़ती जनसंख्या के कारण घटते प्रकृति संसाधनों की चर्चा की और बाल -विवाह एवं बालश्रम जैसी कुरीतियों के बढ़ने के बारे में बताया। शहर विधायक श्री जैन ने बताया कि जिले को दिए गए परिवार कल्याण के लक्ष्यों को ए एन एम व आशाओं द्वारा समय पर पूरा किया जाए जिससे उदयपुर जिला समय रहते अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि कार्यक्रम में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी, राज्य सभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन बतौर अतिथि उपस्थित रहे। सीएमएचओ डॉ. आदित्य ने इस वर्ष की थीम ''मां .......

Read More

By: Admin Date: 12 Jul 2025, 10:05 AM Category: Uncategorized
News Image

राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित हुआ आउटलुक भारतीय जिम्मेदार पर्यटन राज्य पुरस्कार राजस्थान...

जयपुर, 11 जुलाई। उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि राजस्थान में पर्यटन विभाग की ओर से राज्य पर्यटन पुरस्कार शुरू किए जाएंगे। जिसमें पर्यटन के क्षेत्र में अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में टूरिज्म पॉलिसी, टूरिज्म यूनिट पॉलिसी, फिल्म पॉलिसी की तरह रेस्पॉन्सीबल टूरिज्म पॉलिसी बनाने की सम्भावना पर काम किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से शुक्रवार को जयपुर के एक होटल में भारतीय जिम्मेदार पर्यटन राज्य पुरस्कार राजस्थान 2025 के तीसरे संस्करण के आयोजन के अवसर पर अपने सम्बोधन में उक्त विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यावरण संरक्षण व पर्यटन विकास को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। पानी, बिजली और वृक्षों को बचाने के लिए अपनी दिनचर्या में छोटे-छोटे बदलाव लाने होंगे। राजस्थान पर्यटन क्षेत्र में अग्रणी— दिया कुमारी ने .......

Read More

By: Admin Date: 12 Jul 2025, 10:03 AM Category: Uncategorized
Image

उप कारापाल परीक्षा-2024 के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना - राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा...

जयपुर, 11 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा दिनांक 13 जुलाई, 2025 (रविवार) को उप कारापाल परीक्षा-2024 (कारागार विभाग) का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक (प्रथम पारी) एवं दोपहर 2ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक (द्वितीय पारी) किया जाएगा। जयपुर में परीक्षा के लिए 112 केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें 37 हजार 880 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर (जयपुर शहर-पूर्व) श्री गोपाल सिंह शेखावत ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका संचालन 13 जुलाई 2025 तक किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष 12 जुलाई 2025 को प्रातः 9ः30 बजे से सांय 6 बजे तक कार्य करेगा। वहीं, 13 जुलाई को प्रातः 7 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा .......

Read More

By: Admin Date: 12 Jul 2025, 10:02 AM Category: Uncategorized
News Image

अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाने का जरिया बना पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा -...

जयपुर, 11 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पहल के तहत जयपुर में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े ने सुशासन को साकार करते हुए अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाने का काम किया है। जयपुर में शिविरों के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी स्वयं पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविरों की नियमित मॉनिटरिंग की। शिविरों में 16 विभागों द्वारा आमजन से जुड़े 63 तरह के कार्यों को मौके पर ही अंजाम दिया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत जयपुर जिले में आयोजित 477 शिविरों में कुल 51 लाख 20 हजार 198 तरह के कार्यों का सफलतापूर्वक संपादन किया गया। जिसके अंतर्गत राजस्व विभाग के 21 हजार 351, ग्रामीण विकास विभाग के 4 लाख 97 हजार 842, पंचायती राज विभाग के 5 लाख 4 हजार 740, विद्युत विभाग के 82 हजार 236, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के 26 हजार 680, जल .......

Read More

By: Admin Date: 12 Jul 2025, 10:01 AM Category: Uncategorized
Image

प्राध्यापक-विद्यालय (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024, आयोग ने जारी की इतिहास विषय की मुख्य सूची...

जयपुर, 11 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक-विद्यालय (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 अंतर्गत इतिहास विषय के पद हेतु पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन उपरांत मुख्य सूची जारी कर दी गई है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षांतर्गत 22 अप्रेल 2025 को इतिहास विषय के लिए जारी विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्य संबंधित विभाग द्वारा किया गया। पात्रता जांच उपरांत उक्त विषय के विज्ञापित पद के विरुद्ध 1 अभ्यर्थी को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 12 Jul 2025, 10:00 AM Category: Uncategorized
Image

प्री-लिटिगेशन समिति की 31 वीं बैठक आयोजित

जयपुर, 11 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग सदस्य लेफ्टिनेंट कर्नल (से.नि) श्री केसरी सिंह की अध्यक्षता में प्री-लिटिगेशन समिति की 31 वीं बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में 6 प्रकरणों पर विचार कर निस्तारित किया गया। आयोग सचिव श्री रामनिवास मेहता भी इस दौरान बैठक में उपस्थित रहे। आयोग की संयुक्त सचिव सुश्री ऋषि बाला श्रीमाली ने बताया कि आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकरणों में माननीय न्यायालय की शरण ली जाती है। इनमें आयोग को भी पक्षकार बनाया जाता है। इसके दृष्टिगत आयोग द्वारा बढ़ते वादकरण को कम करने के लिए 1 मार्च 2019 को आयोग स्तर पर प्री-लिटिगेशन समिति का गठन किया गया था। अभी तक आयोजित बैठकों में समिति द्वारा कुल 557 प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 12 Jul 2025, 09:59 AM Category: Uncategorized
Image

सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग ) संवीक्षा परीक्षा-2021, आयोग ने जारी की कार्डियोलॉजी (सुपर स्पेशियलिटी)...

जयपुर, 11 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग ) संवीक्षा परीक्षा-2021 के अंतर्गत कार्डियोलॉजी (सुपर स्पेशियलिटी) के 19 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु सफल घोषित किया गया है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव ने बताया कि उक्त पदों हेतु संवीक्षा परीक्षा का आयोजन 6 मई 2022 को किया गया था। परीक्षा अंतर्गत पात्रता जांच के लिए विचारित सूची 2 दिसंबर 2024 को जारी की गई थी। विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच उपरांत अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु सफल घोषित किया गया है। साक्षात्कार की तिथि के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को यथा समय अवगत करवा दिया जाएगा।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 12 Jul 2025, 09:58 AM Category: Uncategorized
Image

जोधपुर डिस्कॉम की सेवाएं अब उपभोक्ताओं की उंगलियों पर, ‘बिजली मित्र ऐप’ हुआ लोकप्रिय, उपभोक्ताओं...

जयपुर, 11 जुलाई। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से विकसित ‘बिजली मित्र ऐप’ अब सभी उपभोक्ताओं के लिए सहज, सरल और प्रभावी सेवा का माध्यम बन चुका है। डिस्कॉम प्रबंधन ने अब उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस ऐप से जुड़कर डिजिटल सेवाओं का अधिकतम लाभ उठाएं। जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल ने बताया कि ‘बिजली मित्र ऐप’ उपभोक्ताओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इसके माध्यम से उपभोक्ता अपने बिजली खाते से जुड़ी खाता विवरण, मासिक खपत, बिल की प्रतिलिपि, रीडिंग रिपोर्ट जैसी विभिन्न जानकारी एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता नाम, लोड और टैरिफ परिवर्तन, पीडीसी कनेक्शन, मीटर रीडिंग स्वयं भरने, तथा सेल्फ-बिल जनरेट करने जैसे कार्यों के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करना हुआ आसान— ‘बिजली मित्र ऐप’ के माध्यम से .......

Read More

By: Admin Date: 12 Jul 2025, 09:58 AM Category: Uncategorized
News Image

संसदीय कार्य मंत्री ने जोधपुर की लूणी पंचायत समिति, तहसील एवं उपखंड कार्यालय का किया...

जयपुर, 11 जुलाई। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को जोधपुर जिले की पाल रोड़ स्थित पंचायत समिति लूणी,तहसील एवं उपखंड कार्यालय लूणी का औचक निरीक्षण किया। श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी एवं बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के साथ संवेदनशील एवं पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था के लिए मंत्रिगण व अधिकारीगण द्वारा सार्वजनिक कार्यालयों, ​शिक्षण संस्थानों, चिकित्सा संस्थानों, विकास कार्यों आदि का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। संसदीय कार्य मंत्री ने अधिकारियों को आमजन के कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ संपादित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यालयों में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की अद्यतन जानकारी के प्रदर्शन बोर्ड लगाने के .......

Read More

By: Admin Date: 12 Jul 2025, 09:57 AM Category: Uncategorized
News Image

विश्व जनसंख्या दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह— विकसित राष्ट्र की परिकल्पना साकार करने के...

जयपुर, 11 जुलाई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस जनसंख्या नियंत्रण के साथ ही मातृत्व का सम्मान करने और समाज को सुरक्षित एवं स्वस्थ मातृत्व की दिशा में जागरूक करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्र की परिकल्पना साकार करने में जनसंख्या नियंत्रण की अहम भूमिका है। चिकित्सा मंत्री शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर राजस्थान इंटरनेशनल सेन्टर के सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के कारण प्रकृति का संतुलन निरन्तर बिगड़ता जा रहा है। जनसंख्या वृद्धि से प्राकृतिक संसाधनों की उपलब्धता कम हो रही है। इसी का परिणाम है कि पिछले कुछ वर्षों में प्राकृतिक आपदाएं तेजी से बढ़ी हैं। सभी के साझा प्रयासों से जनसंख्या को नियंत्रित किया जा सकता है। श्री खींवसर ने कहा कि संस्थागत प्रसव, मातृ .......

Read More

By: Admin Date: 12 Jul 2025, 09:55 AM Category: Uncategorized
News Image

केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे खिंवादी गांव, फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा को...

जयपुर, 11 जुलाई। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को पाली जिले के खिंवादी गांव पहुंचे और चूरू में एयरफोर्स के जगुआर फाइटर जेट हादसे में शहीद हुए वीर सपूत फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्री ऋषिराज सिंह देवड़ा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री शेखावत ने शहीद की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके पिता श्री जसवंत सिंह देवड़ा से भेंट की, उन्हें ढांढस बंधाया और वीर पुत्र की शहादत को नमन किया। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के पशुपालन, डेयरी एवं गोपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत, श्री सुनील भंडारी, पाली डेयरी चेयरमैन श्री प्रताप सिंह बीठिया, श्री जगत सिंह सिंदरू सहित समस्त जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 12 Jul 2025, 09:53 AM Category: Uncategorized
News Image

श्री देवनानी निम्बार्क तीर्थ पहुँचे — श्री देवनानी ने पीठाधीश्वर श्री श्यामशरण देवाचार्य श्री श्रीजी...

जयपुर, 11 जुलाई। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी शुक्रवार को अजमेर स्थित निम्बार्क तीर्थ पहुँचे। श्री देवनानी ने आचार्य पीठाधीष्वर श्री श्यामशरण देवाचार्य श्री ‘श्रीजी’ का अभिनन्‍दन किया। श्री देवनानी ने अखिल भारतीय निम्बार्काचार्य पीठ, निम्बार्क तीर्थ के पीठाधीश्वर श्री श्यामशरण देवाचार्य श्री "श्रीजी" महाराज से आशीवार्द भी प्राप्त किया। निम्बार्क पीठ अनादि काल से वेदों, संस्कृत और भगवद्भक्ति का प्रकाश चारों ओर फैला रही है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 12 Jul 2025, 09:52 AM Category: Uncategorized
Image

श्री देवनानी जायेंगे मध्‍यप्रदेश— विधान मण्‍डलों की समिति प्रणाली की समीक्षा बैठक में लेंगे भाग—...

जयपुर, 11 जुलाई। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी 13 जुलाई को मध्‍यप्रदेश जायेंगे। श्री देवनानी 13 से 15 जुलाई तक मध्‍यप्रदेश की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेगें। श्री देवनानी इस यात्रा के दौरान भोपाल, इन्‍दौर, आगर मालवा और खाण्‍डवा जिलों में जायेंगे। विधान मण्‍डलों की समिति प्रणाली की करेंगे समीक्षा- राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी 14 जुलाई को भोपाल विधान सभा में राज्‍यों के विधान मण्‍डलों की समिति प्रणाली की समीक्षा करेंगे। उल्‍लेखनीय है कि लोकसभा अध्‍यक्ष श्री ओम बिरला ने देश के विधान मण्‍डलों की समितियों की सुदृढता की समीक्षा के लिए सात विधान सभा अध्‍यक्षों की एक समिति का गठन किया है। श्री देवनानी इस समिति के सदस्‍य है। यह समिति देश के विभिन्‍न राज्‍यों की विधान सभाओं में गठित समितियों का तुलनात्‍मक अध्‍ययन कर विधान सभा समितियों की सुदृढता के लिए एक रिपोर्ट तैयार करेगी। इस समिति में राजस्‍थान विधान सभा के साथ मध्‍यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्‍तर .......

Read More

By: Admin Date: 12 Jul 2025, 09:51 AM Category: Uncategorized
News Image

केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल और शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने देश की...

जयपुर, 11 जुलाई। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल तथा शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को बीकानेर जिले के जयमलसर में देश के पहले राजकीय बालिका सैनिक कन्या विद्यालय, पूज्या रामीदेवी रामनारायण राठी बालिका सैनिक विद्यालय का लोकार्पण किया। इसके लिए भामाशाह श्री पूनमचंद राठी द्वारा 108 करोड़ रुपए राशि की भूमि और भवन शिक्षा विभाग को समर्पित की गई है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने कहा कि देश का पहला राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय, जयमलसर में खुला है। यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने इसके लिए भामाशाह परिवार का आभार जताया और कहा कि दानवीर लोगों का धन चलता रहता है, जो नदी के पानी की तरह मीठा होता है। तिजोरी में जमा धन, समाज के किसी काम नहीं आता। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने विभिन्न लोक गीतों और कहावतों के माध्यम से दान-पुण्य और परोपकार के महत्व .......

Read More

By: Admin Date: 12 Jul 2025, 09:49 AM Category: Uncategorized
News Image

कम पानी वाले उपलब्ध क्षेत्रों में बांस उत्पादन, उससे होने वाले लाभों पर हुआ विमर्श...

जयपुर,11 जुलाई । राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने राजस्थान के काश्तकारों के लिए बांस उत्पादन की संभावनाओं पर प्रभावी योजना बनाकर कार्य किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी कम पानी वाले क्षेत्रों की प्रदेश की उपलब्ध भूमि पर बांस उगाने और इससे जुड़े उत्पादन की विपणन कार्य योजना तैयार करें ताकि इससे काश्तकारों को अधिक से अधिक आर्थिक लाभ मिल सके। श्री बागडे शुक्रवार को राजभवन में ग्रामीण आजीविका सृजन में बांस की भूमिका विषयक विशेष बैठक में संबोधित कर रहे थे। महाराष्ट्र में बांस से जुड़े उत्पादों से काश्तकारों को होने वाले लाभ और इसके बढ़ते पर्यावरण और आर्थिक महत्व को देखते हुए राजस्थान में भी इस संबंध में संभावनाओं के मद्देनजर यह बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में बांस उत्पादन विशेषज्ञ और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री टास्क फोर्स, पर्यावरण एवं सतत विकास के अध्यक्ष पाशा पटेल को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। राज्यपाल श्री बागडे .......

Read More

By: Admin Date: 12 Jul 2025, 09:48 AM Category: Uncategorized
News Image

सेवा, समर्पण और त्याग से मिलता है जीवन को उद्देश्य, समाज के अंतिम व्यक्ति के...

जयपुर, 10 जुलाई। गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने गुरुवार को बून्दी जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने इंद्रगढ़ स्थित मोड़ के बालाजी मंदिर और सहण पंचायत के खेड़ी गांव के श्री खेमजी महाराज मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित समारोहों में संतों का आशीर्वाद लिया और श्रद्धालुओं को सेवा, त्याग व गुरु परंपरा के महत्व का संदेश दिया। बिरला ने कहा कि गुरुपूर्णिमा केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों का प्रतीक है। हनुमानजी का जीवन सेवा का आदर्श— मोड़ के बालाजी मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा एवं मारुति महायज्ञ में श्री बिरला ने कहा कि हनुमानजी ने अपने जीवन में समर्पण, सेवा और निष्ठा के जो आदर्श स्थापित किए, वे हर व्यक्ति के लिए प्रेरणास्रोत हैं। संकट के समय वे प्रभु श्रीराम के साथ अडिग रहे, उसी तरह जीवन की कठिन परिस्थितियों में गुरु हमारे मार्गदर्शक बनते हैं। गुरु देता है जीवन को .......

Read More

By: Admin Date: 11 Jul 2025, 10:03 AM Category: Uncategorized
News Image

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के कार्यों को...

जयपुर, 10 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में 24 जून से 9 जुलाई तक आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने और वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान करने का प्रमुख माध्यम बना है। ‘लक्ष्य अंत्योदय, प्रण अंत्योदय, पथ अंत्योदय’ की भावना से यह पखवाड़ा मुख्यमंत्री की सोच, संवेदनशीलता और जनसेवा की प्रतिबद्धता का प्रतीक बनकर सामने आया। मुख्यमंत्री ने स्वयं इस मुहिम के दौरान बालोतरा, जोधपुर, कोटा, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़, चूरू, बीकानेर, और सवाईमाधोपुर जैसे जिलों में शिविरों का दौरा कर लोगों को जागरूक किया और योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया। जमीनों के प्रकरणों का धरातल पर हुआ समाधान— गांवों में लंबित राजस्व संबंधी प्रकरण एक आम समस्या है। इन समस्याओं के निष्पादन से किसान, मजदूर और जरूरतमंद व्यक्ति को व्यापक स्तर पर राहत पहुंचायी जा सकती है। इस उद्देश्य की .......

Read More

By: Admin Date: 11 Jul 2025, 10:03 AM Category: Uncategorized
News Image

संतों के द्वार सरकार, संतों से लिया आशीर्वाद— जिले में विविध धार्मिक स्थलों पर संतो...

जयपुर। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर राजसमन्द जिला सहित राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर संतों का सम्मान एवं आदर-सत्कार किया गया । राजसमन्द जिले के नाथद्वारा में प्रभु श्रीनाथजी के मंदिर में जलदाय मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी ने मंगला दर्शन के पश्चात श्रीकृष्ण भण्डार के श्री सुधाकर उपाध्याय को दक्षिणा, श्रीफल एवं शॉल भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान मंदिर मण्डल सीईओ एवं नाथद्वारा उपखण्ड अधिकारी श्रीमती रक्षा पारीक मौजूद रहीं। इसी तरह मुंबई में महाराज श्री राकेश बावा को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने का संदेश भेजा गया। नाथद्वारा उपखण्ड अधिकारी श्रीमती रक्षा पारीक एवं समाजसेवी श्री मदन सिंह राठौड़ द्वारा खमनोर के बड़ा भाणुजा स्थित आयतों की धुणी पहुंचकर श्री संतोषनाथजी महाराज को दक्षिणा, श्रीफल, मिठाई एवं मुख्यमंत्री का संदेश भेंट किया गया। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 11 Jul 2025, 10:02 AM Category: Uncategorized
News Image

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवंदन एवं गुरु सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन - जनप्रतिनिधियों...

जयपुर, 10 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जयपुर जिले के 45 धर्म गुरुओं, महन्तों एवं संतां का सम्मान जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीगण किया गया। गुरु वंदन एवं एवं गुरु सम्मान कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का शुभकामना सन्देश, 2100 रूपये की भेंट, शॉल, श्रीफल, पुष्प माला एवं मिष्ठान भेंट कर धर्म गुरुओं, महन्तों एवं संतां का सम्मान किया गया। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने महन्त श्री रामदास/रामसेवक दास जी महराज, मंदिर श्री पापड वाले हनुमान जी, विद्याधर नगर, महाराज श्री हरिशंकर वेदान्ती, सियाराम दास जी की बगीची, ढहर का बालाजी, अम्बाबाडी जयपुर तथा महाराज श्री कौशल्या दास जी. कौशल्या दास जी की बगीची, बनीपार्क, जयपुर का सम्मान किया गया। वहीं कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड मंत्री, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, सूचना प्रोद्योगिक एवं संचार विभाग, युवा मामले और खेल विभाग, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, सैनिक कल्याण विभाग ने .......

Read More

By: Admin Date: 11 Jul 2025, 10:01 AM Category: Uncategorized
« Prev 1...6263646566...120 Next »