News
Back
संसदीय कार्य मंत्री ने जोधपुर की लूणी पंचायत समिति, तहसील एवं उपखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण – आमजन के कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ संपादित करें— संसदीय कार्य मंत्री – शिविरों में लंबित प्रकरणों का समयबद्ध ढंग से निस्तारण के दिए निर्देश
जयपुर, 11 जुलाई। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को जोधपुर जिले की पाल रोड़ स्थित पंचायत समिति लूणी,तहसील एवं उपखंड कार्यालय लूणी का औचक निरीक्षण किया। श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी एवं बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के साथ संवेदनशील एवं पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था के लिए मंत्रिगण व अधिकारीगण द्वारा सार्वजनिक कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, चिकित्सा संस्थानों, विकास कार्यों आदि का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। संसदीय कार्य मंत्री ने अधिकारियों को आमजन के कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ संपादित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यालयों में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की अद्यतन जानकारी के प्रदर्शन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। शिविरों के प्रगति की जानकारी ली— श्री पटेल ने दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत आयोजित शिविरों के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को रास्ता खोलो अभियान का कार्य निरंतर जारी रखने और शिविरों में लंबित प्रकरणों का समयबद्ध ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिए। विभिन्न शाखाओं का किया निरीक्षण— संसदीय कार्य मंत्री ने पंचायत समिति कार्यालय लूणी की मनरेगा शाखा, सामान्य शाखा, लेखा शाखा, पेंशन शाखा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) शाखा एवं आवास शाखा का निरीक्षण किया। श्री पटेल ने तहसील और उपखंड कार्यालय की भू अभिलेख शाखा, राजस्व शाखा, निर्वाचन शाखा, ऑफिस कानूनगो शाखा, न्यायिक शाखा एवं संस्थापन शाखा का निरीक्षण किया। अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश— संसदीय कार्य मंत्री ने परिसर में स्वच्छता, पत्रावलियों के समुचित संधारण, कक्षों में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, पुराने, कबाड़ और अनुपयोगी सामान का निस्तारण करने, अधीनस्थ कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने एवं रंग–रोगन कार्य करवाने के लिए विकास अधिकारी और तहसीलदार को निर्देशित किया। उन्होंने कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने और आमजन के समस्त कार्य नियत समय में निष्पादित करने के निर्देश दिए।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews