News

Back
Image

15 जुलाई तक भौतिक सत्यापन नहीं करवाने वाले लाभार्थियों को नहीं मिलेगी सामाजिक सुरक्षा पेंशन...

जयपुर, 10 जुलाई। सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ ले रहे लाभार्थियों को आगामी 15 जुलाई 2025 तक भौतिक सत्यापन करवाना अनिवार्य होगा। 15 जुलाई तक भौतिक सत्यापन नहीं करवाने वाले पेंशनर्स को आगामी माह से सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित हो सकते हैं । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्री बी.पी. चंदेल ने बताया कि जयपुर जिले में मुख्यमंत्री वृद्धावस्था सम्मान पेंशन, विधवा पेंशन, विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन के कुल 6 लाख 8 हजार 861 पेंशनर्स को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत लाभान्वित किया जा रहा है। राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत, पेंशनर्स को प्रतिवर्ष नवम्बर-दिसम्बर माह में भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य है, लेकिन जयपुर जिले के 82 हजार 934 पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन नहीं करवाया गया है। वहीं, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री जितेन्द्र कुमार सेठी ने बताया कि विभाग द्वारा भौतिक सत्यापन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 निर्धारित की .......

Read More

By: Admin Date: 11 Jul 2025, 10:00 AM Category: Uncategorized
News Image

गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम ने अलवर जिले के शेरपुर में किया आदि गौड...

जयपुर, 10 जुलाई। गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम ने गुरूवार को अलवर जिले के रामगढ़ उपखंड स्थित के ग्राम शेरपुर में श्री आदि गौड ब्राह्मण धर्मशाला का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिरकत की। श्री बेढम ने कार्यक्रम में कहा कि शेरपुर के संत बाबा लाल दास जी मंदिर से लाखां श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है। आदि गौड ब्राह्मण समाज के द्वारा बनाई गई इस धर्मशाला से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यहां गुरुकुल संचालन एवं रसोई बनाने की योजना है। गुरुकुल हमारी सनातन संस्कृति से बच्चों को जोड़ने का कार्य करता है। उन्होंने आदि गौड ब्राह्मण समाज के भामाशाहों को धर्मशाला के निर्माण के लिए साधुवाद दिया। इस अवसर पर रामगढ़ विधायक श्री सुखवंत सिंह, जिलाध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता, श्री पंकज दीक्षित सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे। #breakingnews #news .......

Read More

By: Admin Date: 11 Jul 2025, 09:58 AM Category: Uncategorized
News Image

गुरु वंदन कार्यक्रम— वन राज्य मंत्री ने संतों का सम्मान कर लिया आशीर्वाद —गुरु पूर्णिमा...

जयपुर, 10 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर गुरूवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अलवर जिले में धर्मगुरुओं, महंतों और पुजारियों का सम्मान किया गया। इसी कड़ी में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने श्री देवनाथ जी महाराज, संत श्री फूलनाथ जी महाराज, संत श्री बेअंत नाथ जी महाराज, संत श्री रुपनाथ जी महाराज, अट्टा मंदिर महंत श्री रामदास जी, श्री श्री 1008 श्री गंगागिरी जी आश्रम, संत श्री प्रेमनाथ जी महाराज, संत श्री गंगा दास वेदांती महाराज का सम्मान राशि, श्रीफल, शॉल, मिठाई एवं गुरुवंदन संदेश भेंट कर सम्मान किया एवं गुरुजनों के चरण वंदन कर उनका आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा संत समाज को भेजे गए बधाई संदेश को भी पढ़कर सुनाया। इस दौरान श्री शर्मा ने अंधेरी स्थित श्री गंगागिरी महाराज के आश्रम में पौधारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया। श्री शर्मा ने कहा कि .......

Read More

By: Admin Date: 11 Jul 2025, 09:56 AM Category: Uncategorized
News Image

फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज को पशुपालन मंत्री ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

जयपुर, 10 जुलाई। शहीद पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज को अंतिम विदाई देने गोपालन, डेयरी, पशुपालन एवं देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत उनके पैतृक गांव पाली जिले के सुमेरपुर स्थित खिंवादी गांव पहुंचे। उन्होंने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। चूरू जिले में गत 9 जुलाई को क्रेश हुए भारतीय वायु सेना के जगुआर फाइटर जेट हादसे में पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज (23 वर्ष) शहीद हो गये थे। उनका सम्पूर्ण सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर पाली जिला कलेक्टर श्री एल एन मंत्री ,पुलिस अधीक्षक श्री चुनाराम जाट, उपखण्ड अधिकारी श्री कालुराम कुम्हार, सैन्य अधिकारी, पुलिस प्रशासन, परिजन व ग्रामवासी मौजूद थे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 11 Jul 2025, 09:56 AM Category: Uncategorized
News Image

जयपुर डिस्कॉम को मिली बड़ी सफलता— डिफेक्टिव मीटर शून्य घोषित हुए झालावाड़, दौसा और जेपीडीसी...

जयपुर, 10 जुलाई। जयपुर डिस्कॉम के तीन सर्किलों ने शत-प्रतिशत डिफेक्टिव मीटर बदलने में बड़ी सफलता हासिल की है। दौसा, जेपीडीसी (नॉर्थ) तथा झालावाड़ सर्किलों ने अपने वृत्त क्षेत्र के सभी सब डिविजनों में 1 जुलाई, 2025 की स्थिति में खराब मीटर बदल दिए हैं। इस उपलब्धि के लिए इन सर्किल के अभियंताओं को प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा श्री अजिताभ शर्मा ने गुरूवार को विद्युत भवन में जीरो डिफेक्टिव मीटर सर्किल होने के आशय के प्रमाण पत्र सौंपे। श्री अजिताभ शर्मा ने इस महत्वपूर्ण कामयाबी पर तीनों सर्किल के अभियंताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जयपुर डिस्कॉम के शेष सर्किलों के साथ-साथ जोधपुर एवं अजमेर विद्युत वितरण निगमों में भी खराब मीटरों की संख्या शून्य करने की योजना बनाई जाए। उन्होंने इस संबंध में चेयरमैन डिस्कॉम्स को दोनों वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों के साथ बैठक कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। डिफेक्टिव मीटर से यह पड़ता है .......

Read More

By: Admin Date: 11 Jul 2025, 09:55 AM Category: Uncategorized
News Image

एडवेंचर पॉलिसी बनाने की प्रक्रिया में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय से इनपुट प्राप्त कर किया जाए...

जयपुर, 10 जुलाई। प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला, संस्कृति, पुरातत्व विभाग एवं अध्यक्ष आरटीडीसी श्री राजेश यादव ने राजस्थान राज्य की एडवेंचर पॉलिसी बनाने की प्रक्रिया में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय से भी इनपुट प्राप्त कर शामिल किये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजस्थान राज्य के पर्यटन क्षेत्र हेतु किए गए एमओयू के त्वरित क्रियान्वयन एवं प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु निदेशालय में पदस्थापित वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य एमओयू का जिलेवार आवंटन किया। इन अधिकारियों द्वारा निवेशकों के साथ बैठक आयोजित की जा रही है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सम्बंधित अधिकारी एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए समयबद्ध रूप से कार्य करें। प्रमुख शासन सचिव ने उनकी अध्यक्षता में आयुक्त पर्यटन एवं प्रबंध निदेशक आरटीडीसी रुक्मणी रियाड़ की उपस्थिति में गुरुवार को जयपुर स्थित पर्यटन भवन में आयोजित पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिए। प्रमुख शासन सचिव ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति, निर्माण कार्यों .......

Read More

By: Admin Date: 11 Jul 2025, 09:54 AM Category: Uncategorized
Image

विश्व जनसंख्या दिवस (11 जुलाई)— राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आरआईसी में होगा— परिवार कल्याण के...

जयपुर, 10 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस-11 जुलाई के अवसर पर शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मुख्य आतिथ्य में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में प्रातः 10.30 बजे से राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ होंगी। मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. अमित यादव ने बताया कि इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस की थीम "मां बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही" निर्धारित की गयी है। इस दौरान प्रदेशभर में निर्धारित थीम अनुसार परिवार कल्याण को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 11 जुलाई से जनसंस्था स्थिरीकरण पखवाड़ा भी प्रारम्भ कर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। मिशन निदेशक ने बताया कि राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों, ब्लॉक, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा व्यक्तिगत श्रेणी में भी प्रोत्साहन के रूप में .......

Read More

By: Admin Date: 11 Jul 2025, 09:48 AM Category: Uncategorized
News Image

दिल्लीवासियों को रियायती दरों पर मिलेगा राजस्थान का प्रसिद्ध सरस घी— दिल्ली के मंगोलपुरी क्षेत्र...

जयपुर, 10 जुलाई। देश की राजधानी दिल्ली में अब दिल्लीवासियों को राजस्थान का प्रसिद्ध सरस घी मिल सकेगा। इसके लिए दिल्ली के मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल ऐरिया में राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी द्वारा सरस घी का रिटेल आउटलेट/काउंटर खोला गया है। इस आउटलेट का उद्घाटन गुरुवार को राजस्थान डेयरी के मार्किटिंग महाप्रबंधक श्री संतोष कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर राजस्थान डेयरी के दिल्ली स्थित संपर्क कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा डिस्ट्रीब्यूटर भी उपस्थित थे। उद्घाटन के बाद श्री शर्मा ने बताया कि दिल्ली में राजस्थान डेयरी के प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग को देखते हुए यह आउटलेट खोला गया है। उन्होंने बताया कि आउटलेट में रिटेल बिक्री को बढ़ावा देने के लिए देसी घी को रियायती दरों पर दिया जाएगा। इस आउटलेट पर आधा लिटर 303 रूपये वाले घी कीमत 277 रूपये, 603 रूपये कीमत वाले एक किलो घी की कीमत 552 रूपये, 200 ग्राम घी 112 रूपये तथा 5 लिटर टिन की .......

Read More

By: Admin Date: 11 Jul 2025, 09:47 AM Category: Uncategorized
Image

विधानसभा अध्‍यक्ष ने विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं, सतत विकास...

जयपुर, 10 जुलाई। विधान सभा अध्‍यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि जनसंख्या से जुड़ी चुनौतियों, संसाधनों के संतुलन और सतत विकास की दिशा में जन-जागरूकता आवश्‍यक है। बढ़ती जनसंख्या के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और पर्यावरण के क्षेत्रों में संतुलन बनाए रखना आज समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बन गया है। श्री देवनानी ने कहा कि हमें यह समझना होगा कि संसाधन सीमित हैं और जिम्मेदारी सबकी साझी है। यदि हम आज से ही सतर्क न हुए, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए संकट और गहराएगा। इसलिए जनसंख्या नियंत्रण, बाल विवाह की रोकथाम, स्त्री-पुरुष समानता और महिलाओं को शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्षम बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। श्री देवनानी ने इस अवसर पर युवाओं से आह्वान किया कि वे सजग नागरिक बनें, परिवार के महत्व को समझें और समाज में जागरूकता फैलाएं। उन्होंने यह भी कहा कि एक जिम्मेदार समाज ही एक सशक्त राष्ट्र की नींव रख .......

Read More

By: Admin Date: 11 Jul 2025, 09:46 AM Category: Uncategorized
News Image

गुरू पूर्णिमा पर विधानसभा अध्‍यक्ष ने अमरापुर पावन स्‍थल पहुँच लिया संतो का आशीर्वाद, गुरू...

जयपुर, 10 जुलाई। विधानसभा अध्‍यक्ष श्री वासुदेव देवनानी गुरूवार को प्रात:काल में गुरू पूर्णिमा के मौके पर अमरापुर पावन स्‍थल पहुँचकर गुरू सांई श्री भगत प्रसाद का शॉल ओढाकर, माला पहनाकर और श्री फल भेंट कर आशीर्वाद लिया। श्री देवनानी ने इस मौके पर श्री प्रेम प्रकाश सम्‍प्रदायाचार्य श्री 1008 सद्गुरू स्‍वामी टेंऊराम के पावन स्‍थल श्री अमरापुर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। श्री देवनानी ने सांई श्री मोनूराम का भी आशीर्वाद लिया। श्री देवनानी ने वहां उपस्थित भक्‍तजनों को गुरू पूर्णिमा की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्‍होंने कहा कि गुरूजन और संतजन का आशीर्वाद और उनके आशीर्वचन से आत्मिक शांति और आध्‍यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है। इस मौके पर श्री देवनानी के साथ श्री अमित गोयल भी मौजूद थे। गुरु पूर्णिमा पर राजगढ़ भैरव धाम में की पूजा अर्चना चंपालाल महाराज का लिया आशीर्वाद - राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने गुरु पूर्णिमा के पावन .......

Read More

By: Admin Date: 11 Jul 2025, 09:45 AM Category: Uncategorized
News Image

उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने किए मां त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन...

जयपुर, 10 जुलाई। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा गुरुवार को बांसवाड़ा दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने उमराई स्थित शक्तिपीठ मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने परिवार सहित मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर विधायक शत्रुघन गौतम, जीजीटीयू के वीसी प्रो के. एस. ठाकुर, समाजसेवी पूंजीलाल गायरी सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 11 Jul 2025, 09:44 AM Category: Uncategorized
News Image

कलाकारों को तलाशने और तराशने का नायाब मंच साबित हो रहा डेल्फिक क्लब- श्रीमती श्रेया...

जयपुर, 10 जुलाई। राजस्थानी कला और सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने, युवा कला प्रतिभाओं को तलाशने एवं तराशने के साथ-साथ माकूल मंच प्रदान करने और पारंपरिक कला रूपों को संरक्षित रखने की दिशा में डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है, यह कहना है काउंसिल की अध्यक्ष श्रीमती श्रेया गुहा का। श्रीमती श्रेया गुहा ने हरिश्चन्द्र माथुर रीपा में आयोजित डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान के चौथे स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि काउंसिल का उद्देश्य कला की मूल भावना को प्रोत्साहित एवं पल्लवित करने के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों के समग्र उन्नयन के प्रयासों को धरातल पर उतारना है। उन्होंने बताया कि डेल्फिक काउंसिल पिछले चार वर्षों से राजस्थान में कला व संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु निरंतर कार्यरत है। डेल्फिक काउंसिल द्वारा युवा वर्ग को कला, संगीत, साहित्य, नृत्य, हस्तकलाओं, फोटोग्राफी, फिल्म मेकिंग इत्यादि से जोड़कर उनकी भागीदारी कला एवं संस्कृति .......

Read More

By: Admin Date: 11 Jul 2025, 09:43 AM Category: Uncategorized
News Image

साक्षरता से सशक्तिकरण के लिए जयपुर जिला प्रशासन ने किया 'नरेगा आखर' अभियान का आगाज...

जयपुर, 10 जुलाई। ग्रामीण क्षेत्रों में महिला मेटों के माध्यम से नरेगा श्रमिकों को साक्षर करने के लिए जिला प्रशासन ने नरेगा आखर अभियान का आगाज किया है। अभियान के तहत गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ अभियान का शुभारंभ हुआ। जिला प्रमुख श्रीमती रमा चौपड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि साक्षरता से सशक्तिकरण की दिशा में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के नेतृत्व में जिला प्रशासन का यह प्रयास मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान से ना केवल ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक चेतना का विस्तार हो बल्कि महिलाओं में भी हस्ताक्षर ज्ञान एवं वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरुकता का संचार होगा। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि नरेगा आखर का उद्देश्य जिले के ग्रामीण क्षेत्र के निवासरत निरक्षर ग्रामीणों एवं नरेगा श्रमिकों को साक्षर, दक्ष, सामाजिक .......

Read More

By: Admin Date: 11 Jul 2025, 09:42 AM Category: Uncategorized
News Image

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर राजस्व मंत्री ने लिया संतों का आशीर्वाद, गुरु जीवन...

जयपुर, 10 जुलाई। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री हेमंत मीणा ने प्रतापगढ़ जिले के सिंगपुरिया बालाजी मंदिर पहुंचकर वहां के पूज्य महंत आत्मानंद जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। देवस्थान विभाग द्वारा आयोजित विशेष समारोह में उन्होंने महंत श्री का शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया तथा पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने प्रदेश मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा इस पर्व पर भेजे गए संदेश जिसमें गुरु के महत्व, भारतीय संस्कृति में उनके आदर्श स्थान और जीवन निर्माण में उनकी भूमिका को रेखांकित किया गया था को उपस्थित श्रद्धालुओं के समक्ष पढ़कर सुनाया। मंत्री श्री मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु का सम्मान करना हमारी सनातन परंपरा का मूल स्तंभ है। संत न केवल समाज को आध्यात्मिक दिशा देता है, बल्कि नैतिक मूल्यों और संस्कृति के संरक्षण में भी महती भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा .......

Read More

By: Admin Date: 11 Jul 2025, 09:41 AM Category: Uncategorized
Image

अन्नपूर्णा भंडार योजना के तहत ईओआई के लिए आवेदन 29 जुलाई तक...

जयपुर, 10 जुलाई। बजट घोषणा वर्ष 2025-26 "अन्नपूर्णा भंडार योजना”के अन्तर्गत एफएमसीजी उत्पादनकर्ता एवं एग्रीगेटर्स 29 जुलाई तक ईओआई (रूचि की अभिव्यक्ति) के लिए आवेदन कर सकेंगे। राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लि.,जयपुर के स्तर से एफएमसीजी उत्पादों के उत्पादनकर्ताओं/एग्रीगेटर्स का Empanelment करने हेतु नवीन ईओआई (रूचि की अभिव्यक्ति) दिनांक 08.07.2025 को जारी की गई है। इसकी प्री- ईओआई बैठक निगम मुख्यालय पर दिनांक 15 जुलाई को सुबह 11:00 बजे एवं e-Proc पोर्टल पर ईओआई हेतु ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई को सांय 06:00 बजे नियत की गई है। ईओआई से संबंधित समस्त जानकारी SPPP पोर्टल, e-Proc पोर्टल व निगम की बेवसाईट rsfcsc.com से प्राप्त की जा सकती है । निगम कार्यालय में उपस्थित होकर या हेल्पडेस्क नं. 0141-2744484 से भी कार्यालय समय में जानकारी प्राप्त की जा सकती है । उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के अनुसार प्रदेशभर में 5000 उचित .......

Read More

By: Admin Date: 11 Jul 2025, 09:40 AM Category: Uncategorized
News Image

संसदीय कार्य मंत्री ने शिकारपुरा में श्री राजेश्वर भगवान के किए दर्शन— प्रदेश की सुख-समृद्धि...

जयपुर,10 जुलाई। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर गुरु वंदन कार्यक्रम के तहत शिकारपुरा धाम स्थित श्री राजेश्वर भगवान मंदिर, फतेह गिरी जी की भाकरी मोगड़ा में फतेह गिरी जी की महाराज की समाधि और रतनगिरी जी महाराज की समाधि के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। संतों से लिया आशीर्वाद संसदीय कार्य मंत्री ने शिकारपुरा धाम के संत श्री दयाराम जी महाराज, मोगड़ा भाकरी के महंत रघुवीर गिरी जी, सैनाचार्य स्वामी अचलानन्दगिरी जी महाराज एवं बड़ा रामद्वारा के श्री रामप्रसाद जी महाराज को राजस्थान सरकार के गुरुवंदन कार्यक्रम के तहत शॉल, श्रीफल एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा का गुरुवंदन प्रशस्ति पत्र भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरु के बिना जीवन अधूरा— श्री पटेल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में गुरु का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान होता है। उन्होंने कहा गुरु .......

Read More

By: Admin Date: 11 Jul 2025, 09:39 AM Category: Uncategorized
News Image

राजधरा पोर्टल पर उपलब्ध होगी खनिज संबंधी आवश्यक जानकारी, पीएमगतिशक्ति से भी होगी इंटीग्रेट -माइनिंग...

जयपुर, 10 जुलाई। प्रमुख सचिव खान, भूविज्ञान एवं पेट्रोलियम श्री टी. रविकान्त ने कहा है कि राज्य के मिनरल ब्लॉकों व प्लाटों के डेलिनियेशन से लेकर खान परिचालन सहित सभी आवश्यक जानकारी अब राजधरा पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस जानकारी को प्रधानमंत्री गतिशक्ति पोर्टल से भी इंटीग्रेट किया जाएगा ताकि आवश्यक सभी जानकारी सहज उपलब्ध हो सके। प्रमुख सचिव खान श्री टी. रविकान्त गुरुवार को खनिज भवन में निदेशक माइंस श्री दीपक तंवर, विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही सूचना एवं प्रोद्योगिकी डीओआईटी राजधरा टीम के वरिष्ठ अधिकारियों की संयुक्त बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में डेलिनियेशन कार्य आरंभ होने के साथ ही उपलब्ध खनिज और उसके संभावित डिपोजिट व अन्य आवश्यक जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध हो सकेगी। खान विभाग और डीओआईटी के अधिकारियों की टीम द्वारा दो से तीन माह में इसे अंतिम रुप दे दिया जाएगा। इसके लिए खान विभाग .......

Read More

By: Admin Date: 11 Jul 2025, 09:39 AM Category: Uncategorized
Image

प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता ने की भारतीय बीज सहकारी समिति लि. (BBSSL) एवं राष्ट्रीय सहकारी...

प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता ने की भारतीय बीज सहकारी समिति लि. (BBSSL) एवं राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लि. (NCOL) के अधिकारियों से चर्चा, सहकारी समितियों सदस्यों एवं किसानों के प्रशिक्षण पर दिया जोर, NCEL के साथ आगामी 14 जुलाई को एमओयू प्रस्तावित 10 जुलाई 2025, 03:47 PM जयपुर, 10 जुलाई। सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल ने बीज उत्पादन एवं जैविक उत्पादों के विपणन के संबंध में सहकारी समिति सदस्यों एवं किसानों को प्रशिक्षण दिए जाने की आवश्यकता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सदस्यों को समुचित प्रशिक्षण उपलब्ध होने से कार्यकुशलता में वृद्धि होगी, जिससे इस दिशा में बेहतर रूप से कार्य किया जा सकेगा। श्रीमती राजपाल ने शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में भारतीय बीज सहकारी समिति लि. (BBSSL) एवं राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लि. (NCOL) के अधिकारियों से चर्चा करते हुए यह बात कही। उन्होंने राजस्थान राज्य क्रय-विक्रय सहकारी संघ (राजफेड) और राष्ट्रीय स्तर .......

Read More

By: Admin Date: 11 Jul 2025, 09:38 AM Category: Uncategorized
News Image

मुख्यमंत्री का डीग-भरतपुर दौरा — मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर...

जयपुर, 10 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरूवार को डीग के पूंछरी का लौठा में श्रीनाथ जी मंदिर में पंचामृत से अभिषेक किया। उन्होंने सपत्नीक पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में संत-महात्माओं का गुरु पूजन कर आशीर्वाद भी लिया। श्री शर्मा ने मंदिर परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूंछरी का लौठा में मुकुट मुखारविंद पर श्री गिरिराज जी का दुग्धाभिषेक भी किया। गुरु पूजन कर आमजन की खुशहाली के लिए की कामना इसके पश्चात मुख्यमंत्री भरतपुर के सेवर में लुधावई स्थित बड़ा हनुमान मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर में सपत्नीक दर्शन कर आमजन की खुशहाली की कामना की। श्री शर्मा ने गुरू वंदन कार्यक्रम के तहत बड़ा हनुमान मंदिर में महंत श्री रामदास जी महाराज का सत्कार-सम्मान किया। इस अवसर .......

Read More

By: Admin Date: 11 Jul 2025, 09:37 AM Category: Uncategorized
News Image

सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध पर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित, प्रतिबंधित प्लास्टिक उत्पादों के निर्माण,...

जयपुर, 10 जुलाई। मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बेहद घातक है, इससे जनस्वास्थ्य, जलवायु और जैव विविधता पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने प्रतिबंधित प्लास्टिक उत्पादों के निर्माण, भंडारण और विक्रय में संलिप्त कारखानों और व्यापारियों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। श्री पंत गुरुवार को शासन सचिवालय में सिंगल यूज़ प्लास्टिक रोकथाम टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि अंतर्राज्यीय परिवहन के माध्यम से हो रही सिंगल यूज़ प्लास्टिक की आपूर्ति पर रोक लगाने के लिए परिवहन एवं वाणिज्य कर विभाग समन्वित रणनीति तैयार करें। उन्होंने संबंधित विभागों से इस दिशा में गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को निर्देशित किया कि सोशल मीडिया, विज्ञापन, विशेष लेखों, सफलता कहानियों और समाचारों के माध्यम से आमजन को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों .......

Read More

By: Admin Date: 11 Jul 2025, 09:36 AM Category: Uncategorized
« Prev 1...6364656667...120 Next »