News
Back
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किए प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन— न्यू कॉटेज में अधिकारियों की बैठक लेकर जाना योजनाओं और बजट घोषणाओं का धरातलीय हाल, योजनाओं में प्रत्येक पात्र व्यक्ति हो लाभान्वित, जल्द से जल्द धरातल पर उतरे बजट घोषणाएं :उप मुख्यमंत्री
जयपुर, 17 अगस्त। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी रविवार को राजसमंद में भगवान श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा पहुंचीं। उन्होंने सर्वप्रथम श्रीनाथ जी के चरणों में नतमस्तक होकर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। प्रभु के दर्शन कर मिला यह अलौकिक आशीर्वाद उनके नाथद्वारा प्रवास की दिव्यता का आधार बना। यहां गोस्वामी विशाल बावा से उनकी भेंट हुई, जिन्होंने समाधान पद्धति से उप मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। इसके बाद उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी न्यू कॉटेज पहुंचीं, जहां उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विकास योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे और कोई भी वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की हर योजना आमजन के कल्याण के लिए है, इसलिए इसे पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ लागू किया जाए। बैठक में उपमुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग की समीक्षा के दौरान रेलमगरा स्थित जलदेवी मंदिर के विकास कार्य, चारभुजा जी मंदिर एवं दूधतलाई के सौंदर्यीकरण, कुंभलगढ़ क्षेत्र के पर्यटन विकास, छोटा गोपालपुरा की बावड़ी नाथद्वारा के पुनरुद्धार तथा सुंदर विलास कुंड नाथद्वारा के जीर्णोद्धार जैसे कई कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही कांकरोली स्थित प्रभु द्वारकाधीश मंदिर तक रिंग रोड सहित विभिन्न नवीन कार्यों की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मेवाड़ की पावन धरती संस्कृति और इतिहास की धरोहर है, इसे निखारना और पर्यटकों को अधिकतम सुविधाएं प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी है। इसी तरह उपमुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की बजट घोषणाओं जैसे सार्वजनिक निर्माण विभाग की घोषणाओं के अंतर्गत केलवा से आमेट, मादड़ी से लसानी ताल वाया आमेट–देवगढ़, चारभुजा से सेवंत्री, एवं बडारडा पुठिया से फरारा महादेव तक लगभग 70 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण, सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण कार्यों आदि की प्रगति की समीक्षा की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं, बजट घोषणाओं और योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि योजनाओं की सफलता तभी है जब हर जरूरतमंद को उसका लाभ मिले। उन्होंने आंगनवाड़ियों की स्थिति, पूरक पोषाहार, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री मातृ पोषण योजना, नंदघर आदि की समीक्षा की। जिले में समेकित बाल विकास सेवा कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उपमुख्यमंत्री द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों भवनों की मरम्मत का कार्य विभाग द्वारा स्वीकृत कार्यों के अलावा अन्य मरम्मत योग्य भवनों की मरम्मत का कार्य डीएमएफटी, सीएसआर आदि के माध्यम से कराने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियों के एफ आर एस का कार्य भी शत प्रतिशत शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, भीम विधायक हरिसिंह रावत, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews