News

Back
News Image

प्रदेश में इस्तगासों से दर्ज होने वाले प्रकरणों और अपराधों में लगातार गिरावट, पिछले 2...

जयपुर, 09 सितम्बर। राजस्थान पुलिस की अपराधों को दर्ज करने की पारदर्शी, निष्पक्ष एवं फ्री-रजिस्ट्रेशन की नीति के चलते अपराध नियंत्रण और शिकायत निस्तारण में राजस्थान पुलिस की प्रतिबद्धता का असर नजर आने लगा है। राजस्थान पुलिस की फ्री-रजिस्ट्रेशन नीति के कारण जहां एक ओर प्रदेश में समग्र अपराधों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं दूसरी ओर न्यायालयों से इस्तगासों के माध्यम से दर्ज होने वाले मुकदमों की संख्या में भी उल्लेखनीय कमी आई है। इस्तगासों से दर्ज होने वाले प्रकरणों में 9.67 प्रतिशत तक की कमी- पुलिस मुख्यालय की अपराध शाखा से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सीआरपीसी 156 (3)(अब बीएनएसएस के सेक्शन 175 (3) के तहत वर्ष 2023 में प्रदेश में कुल 39,634 प्रकरण इस्तगासो से दर्ज किए गए थे, जबकि वर्ष 2024 में यह घटकर 37,794 रह गए। इस तरह एक साल में ही पिछले वर्ष की तुलना में 1840 कम प्रकरण इस्तगासों से दर्ज .......

Read More

By: Admin Date: 10 Sep 2025, 09:24 AM Category: Uncategorized
Image

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी श्री सी.पी. राधाकृष्णन को दी बधाई...

जयपुर, 9 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में विजयी श्री सी.पी. राधाकृष्णन को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री शर्मा ने कहा कि श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने हमेशा सामुदायिक सेवा और वंचितों के सशक्तिकरण पर सक्रिय भूमिका निभाई है। उनका विनम्र और मिलनसार व्यक्तित्व हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री राधाकृष्णन की जीवन यात्रा संसदीय भागीदारी और गवर्नर के कर्तव्यों का एक अनूठा संयोजन भी है, जो उपराष्ट्रपति जैसे महत्वपूर्ण संवैधानिक पद के दायित्वों के निर्वहन में अहम भूमिका निभाएगा।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 10 Sep 2025, 09:23 AM Category: Uncategorized
News Image

10 दिसम्बर को प्रस्तावित प्रवासी राजस्थानी दिवस के संबंध में समीक्षा बैठक- शिक्षा, स्वास्थ्य, जल...

जयपुर, 9 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रवासी राजस्थानी दिवस (10 दिसंबर) के सफल आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य आयोजन से पूर्व आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी मीट और अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी मीट की सघन समीक्षा करते हुए इन आयोजनों में प्रवासी राजस्थानियों की अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया। श्री शर्मा मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रवासी राजस्थानी दिवस के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 दिसंबर को आयोजित होने वाले एक दिवसीय प्रवासी राजस्थानी दिवस के दौरान शिक्षा, पर्यटन, उद्योग, स्वास्थ्य एवं जल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर सेशन आयोजित होंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि सेशन के दौरान इन क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रवासी राजस्थानियों और विशेषज्ञों को जोड़ने की विशेष रूपरेखा बनाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्रों में .......

Read More

By: Admin Date: 10 Sep 2025, 09:22 AM Category: Uncategorized
News Image

महाराणा प्रताप एवं ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट समीक्षा बैठक- राज्य सरकार प्रदेश के गौरवशाली इतिहास तथा...

जयपुर, 9 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के गौरवशाली इतिहास, प्राचीन धरोहर तथा जनजातीय संस्कृति को संरक्षित और संवर्धित करने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को वीर योद्धा महाराणा प्रताप के जीवन से परिचित कराने तथा उनके शौर्य की गाथा जन-जन तक पहुंचाने के लिए हम महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट विकसित कर रहे हैं। इस सर्किट में महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़े विभिन्न स्थलों जैसे, चावंड, हल्दीघाटी, गोगुंदा, कुंभलगढ़, दिवेर, उदयपुर आदि को सम्मिलित किया जाएगा। जिसके लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही जनजातीय संस्कृति के संरक्षण के लिए ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट भी 100 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। इससे राज्य के पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाई मिलेगी तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन होगा। श्री शर्मा मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट तथा ट्राइबल टूरिस्ट .......

Read More

By: Admin Date: 10 Sep 2025, 09:21 AM Category: Uncategorized
Image

राज्यपाल की उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी होने पर श्री राधाकृष्णन को बधाई और शुभकामनाएं...

जयपुर, 9 सितम्बर। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने श्री सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि श्री राधाकृष्णन का जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित अनुकरणीय है। उनके नेतृत्व में भारत संवैधानिक मूल्यों और संसदीय परम्पराओं में और सुदृढ होगा।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 10 Sep 2025, 09:20 AM Category: Uncategorized
News Image

शहर चलो अभियान के संचालन के लिए प्रभावी कार्ययोजना करें तैयार- प्रमुख शासन सचिव, नगरीय...

जयपुर, 9 सितंबर । मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के मार्गदर्शन और मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा के नेतृत्व में आमजन को सुगम जीवन प्रदान करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे शहर चलो अभियान की तैयारियों को लेकर मंगलवार को स्वायत्त शासन विभाग के सभागार में प्रमुख शासन सचिव श्री देबाशीष पृष्टि और शासन सचिव श्री रवि जैन द्वारा राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक ली गई । नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री देबाशीष पृष्टि ने सभी नगरीय विकास न्यास के सचिव को निर्देशित करते हुए कहा की शहर चलो अभियान के सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण करना सुनिश्चित करें, कैम्प से पूर्व रोड, सीवरेज प्रणाली, लो लेइंग एरिया आदि का सघन निरीक्षण कर जलभराव वाली जगहों पर मड पम्प के सहारे जलनिकासी की जाए, साथ ही कैम्प के अंतर्गत किए जाने वाले मरम्मत एवं निर्माण कार्यों की तैयारी तत्काल शुरू की जाए । उन्होंने .......

Read More

By: Admin Date: 10 Sep 2025, 09:19 AM Category: Uncategorized
News Image

राज्य में रेलवे सुविधाओं का हो रहा निरंतर विस्तार, अधिकारी केन्द्र के साथ निरंतर समन्वय...

जयपुर, 09 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार राज्य में रेलवे सुविधाओं के विस्तार के लिए प्राथमिकता से कार्य कर रही है। प्रदेश में मजबूत रेल नेटवर्क से आमजन को आवागमन में सुगमता होगी। साथ ही, स्थानीय रोजगार और उद्योगों को भी फायदा होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य में प्रस्तावित रेलवे परियोजनाओं के धरातल पर शीघ्र मूर्तरूप देने के लिए अधिकारी रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। श्री शर्मा मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में रतलाम-डूंगरपुर वाया बांसवाड़ा नई रेल परियोजना और केन्द्रीय भण्डारण निगम द्वारा भरतपुर मे प्रस्तावित नवीन रेल टर्मिनल की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भरतपुर में प्रस्तावित रेल टर्मिनल के निर्माण से किसानों, औद्योगिक ईकाइयों सहित सभी वर्गों को परिवहन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी टर्मिनल के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करने के .......

Read More

By: Admin Date: 10 Sep 2025, 09:18 AM Category: Uncategorized
Image

राजस्थान विधिविरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक, 2025 हुआ पारित, जबरन धर्मांतरण विरोधी विधेयक कमजोर तबकों...

जयपुर, 9 सितंबर। राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को राजस्थान विधिविरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025 ध्वनिमत से पारित किया गया। विधेयक पर जवाब देते हुए गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि यह विधेयक प्रदेश में समरसता को बनाए रखने और सुरक्षित भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है। भारत की सनातन संस्कृति हमेशा से उद्गार रही है। भारतीय संविधान का अनुच्छेद 25 धार्मिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करता है, लेकिन इसमें धोखे, प्रलोभन, भय और छल कपट से धर्म परिवर्तन करवाने का कहीं भी समर्थन नहीं किया गया है। सामूहिक धर्मांतरण एवं कमजोर तबकों का धर्मांतरण करने पर अब आजीवन कारावास विधेयक के अनुसार छल कपट से धर्म परिवर्तन करने पर 7 से 14 वर्ष तक के कारावास से दंडित किया जा सकेगा। साथ ही, न्यूनतम 5 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। अल्प वयस्क, महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन आदि को कपटपूर्ण तरीके से धर्म परिवर्तन करवाने पर न्यूनतम .......

Read More

By: Admin Date: 10 Sep 2025, 09:17 AM Category: Uncategorized
News Image

आरएफबीडीपी के अंतर्गत कृषिवानिकी और आजीविका संवर्द्धन पर 90 किसानों को प्रशिक्षण...

जयपुर 09 सितम्बर। राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता विकास परियोजना (आरएफबीडीपी) के अंतर्गत पिपलेश्वर ग्रीन फेड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, तुंगा, बस्सी, जयपुर में कृषिवानिकी (एग्रोफारेस्ट्री) एवं आजीविका संवर्द्धन पर मंगलवार को एक क्षमता निर्माण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में परियोजना क्षेत्र से जुड़े लगभग 90 किसानों ने सक्रिय भागीदारी की। इस अवसर पर केतन कुमार, डीएफओ, जयपुर डिवीजनल मैनेजमेंट यूनिट (डीएमयू) ने कहा कि आर.एफ.बी.डी.पी. का मुख्य उद्देश्य वनों का संरक्षण करते हुए कृषिवानिकी के माध्यम से किसानों को आजीविका संवर्द्धन के नए अवसर उपलब्ध कराना है। कृषिवानिकी न केवल किसानों की आय बढ़ाने में मददगार सिद्ध होगी बल्कि यह जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने की क्षमता भी विकसित करेगी। साथ ही बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण एवं वनीकरण (एफ्फोरेस्ट्रेशन) को प्रोत्साहन मिलेगा जिससे पर्यावरणीय संतुलन कायम रखने में मदद मिलेगी।” प्रशिक्षण के दौरान हेमन्त कुमार दीक्षित, आजीविका विशेषज्ञ, पीएमसी, आरएफबीडीपी ने परियोजना के उद्देश्यों की जानकारी दी .......

Read More

By: Admin Date: 10 Sep 2025, 09:17 AM Category: Uncategorized
Image

राज्य स्तरीय हिन्दी दिवस समारोह 14 सितम्बर को- आठ विधाओं के दस लेखकों को मिलेगा...

जयपुर, 09 सितंबर। भाषा एवं पुस्तकालय विभाग द्वारा हिन्दी के प्रचार-प्रसार और हिन्दी उन्नयन के लिए दिया जाने वाला ‘हिन्दी सेवा पुरस्कार’ इस वर्ष आठ विधाओं हिन्दी साहित्य (कथा); हिन्दी साहित्य (कथेतर); संविधान एवं विधि; विज्ञान, तकनीकी एवं अभियांत्रिकी; चिकित्सा विज्ञान एवं स्वास्थ्य (भारतीय चिकित्सा पद्धति सहित); कला, संस्कृति एवं पर्यटन; दर्शन, योग एवं अध्यात्म तथा जनसंचार, पत्रकारिता एवं सिनेमा में प्रदान किये जाएंगे। स्कूल शिक्षा, भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के शासन सचिव श्री कृष्ण कुणाल ने बताया कि यह पुरस्कार 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के अवसर पर सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय के मुख्य सभागार में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष डॉ. कृष्ण कुमार कुमावत को उनके उपन्यास ‘लक्ष्य’, डॉ. मूलचन्द बोहरा को उनके शैक्षिक निबन्ध संग्रह ‘समझ गए ना’, डॉ. अनुपम चतुर्वेदी एवं डॉ. दीप्ति चतुर्वेदी को संयुक्त रूप से उनकी पुस्तक ‘भारतीय राजनीतिक व्यवस्था’, .......

Read More

By: Admin Date: 10 Sep 2025, 09:16 AM Category: Uncategorized
Image

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग 1 से 7 अक्टूबर तक प्रदेश भर में मनाएगा 'समाज...

जयपुर, 9 सितंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हर वर्ष की तरह आगामी 1 से 7 अक्टूबर तक प्रदेश भर में समाज कल्याण सप्ताह मनाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार समाज कल्याण सप्ताह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जातियों, जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विशेष योग्यजन, महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों एवं कुरीतियों के विरूद्ध जनचेतना जाग्रत करना है। श्री गहलोत ने बताया कि सप्ताह के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को दिवसों में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर-अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, 2 अक्टूबर-अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस, 3 अक्टूबर-अपराधी सुधार दिवस, 4 अक्टूबर-बाल दिवस, 5 अक्टूबर-महिला एवं बालिका कल्याण दिवस, 6 अक्टूबर- जन चेतना दिवस और 7 अक्टूबर- विशेष योग्यजन कल्याण दिवस आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा जिला कलक्टर द्वारा प्रस्तावित .......

Read More

By: Admin Date: 10 Sep 2025, 09:15 AM Category: Uncategorized
Image

2 से 15 अक्टूबर तक प्रदेश भर में चलेगा सहकार सदस्यता अभियान- प्रमुख शासन सचिव,...

जयपुर, 9 सितम्बर। सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल ने कहा कि आगामी 2 से 15 अक्टूबर तक संचालित किए जाने वाले ‘सहकार सदस्यता अभियान’ के अंतर्गत पूरे मनोयोग से प्रयास कर निर्धारित लक्ष्य हासिल किए जाएं। उन्होंने कहा कि अभियान के अंतर्गत युवाओं और महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में सहकारिता से जोड़ने के प्रयास किए जाएं, जिससे अभियान का उद्देश्य साकार हो सके। श्रीमती राजपाल मंगलवार को शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष से वीसी के माध्यम से अभियान की तैयारियों की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने कहा कि राज्य में सहकारिता का दायरा बढ़ाने की दृष्टि से यह अभियान एक महत्वपूर्ण अवसर होगा। अभियान के अंतर्गत राज्य की सभी लगभग 8,600 पैक्स के स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें पांच प्रकार की गतिविधियां मुख्य रूप से आयोजित की जाएंगी। इन गतिविधियों में नवीन पैक्स के गठन हेतु प्रस्ताव व सदस्यता राशि .......

Read More

By: Admin Date: 10 Sep 2025, 09:15 AM Category: Uncategorized
Image

खानपुर में चोरी, लूट और डकैती के लंबित मामलों के खुलासे के लिए विशेष टीम...

जयपुर, 9 सितम्बर। गृह मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि विधानसभा क्षेत्र खानपुर में विभिन्न थानों में दर्ज चोरी, नकबजनी, लूट व डकैती के 13 प्रकरणों के खुलासे के लिए अगस्त माह में विशेष टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित इस टीम में उप पुलिस अधीक्षक, संबंधित थानाधिकारी व इंटेलीजेंस के अधिकारी शामिल हैं। श्री बेढ़म प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र खानपुर में दर्ज चोरी, नकबजनी, लूट व डकैती के 126 प्रकरणों में पुलिस द्वारा हर संभव जांच- पड़ताल के बाद भी मामले का खुलासा नहीं होने के बाद ही जांच बंद कर एफआर लगाई गई। गृह मंत्री ने जानकारी दी कि कई बार चोरी होने के बाद पुलिस के दबाव में अपराधी माल को छोड़कर .......

Read More

By: Admin Date: 10 Sep 2025, 09:14 AM Category: Uncategorized
Image

मा वाउचर योजना से गर्भवती महिलाओं को निजी केन्द्रों पर भी निःशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा...

जयपुर, 9 सितम्बर। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश में संचालित मा वाउचर योजना के तहत दूसरी एवं तीसरी तिमाही की गर्भवती माताओं को राजकीय सोनोग्राफी जाँच उपलब्ध नहीं होने पर वाउचर जारी किया जाता है। इस क्यूआर कोड जनित वाउचर के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को निजी सोनोग्राफी केन्द्रों पर निःशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा दी जाती है। योजना के तहत प्रदेश के 1 हजार 363 निजी सोनोग्राफी केन्द्रों को अधिकृत किया गया है। राज्य सरकार द्वारा इन निजी केंद्रों को सीधे बैंक खाते में भुगतान किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गर्भवती महिलाओं के लिए सोनोग्राफी सुविधा में विस्तार के उद्देश्य से बजट घोषणा 2024 के तहत 17 सितम्बर, 2024 को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में मा वाउचर योजना का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने बताया कि योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को दूसरी व तीसरी तिमाही में निःशुल्क सोनोग्राफी .......

Read More

By: Admin Date: 10 Sep 2025, 09:14 AM Category: Uncategorized
Image

यूरेनियम खनन से स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे - खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री...

जयपुर, 9 सितम्बर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि सीकर जिले की तहसील खण्डेला में यूरेनियम खनन से सम्बंधित परियोजना के तहत कार्यकारी संस्था यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड (UCIL) की ओर से लगभग 3 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा। इस परियोजना के माध्यम से 1 हजार 623 नागरिकों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इसमें लगभग 80 प्रतिशत स्थानीय लोग शामिल होंगे। श्री गोदारा प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का खान एवं पेट्रोलियम मंत्री की तरफ से जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सीकर जिले की तहसील खण्डेला में यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड (UCIL), Atomic Minerals Directorate for Exploration and Research (AMD) एवं Department of Atomic Energy (DAE) केंद्र सरकार द्वारा खनिज यूरेनियम की विस्तृत खोज (Exploratory Mining) का कार्य करवाया जा रहा है। जिसमें मौके पर DECLINE .......

Read More

By: Admin Date: 10 Sep 2025, 09:13 AM Category: Uncategorized
Image

प्रताप नहर-भरतपुर के विकास कार्यों में विलम्ब के कारणों की जाँच कर संबंधित के विरुद्ध...

जयपुर, 9 सितम्बर। उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि प्रताप नहर-भरतपुर के विकास कार्यों में देरी के संबंध में किसी अधिकारी की शिकायत मिलने पर जांच कर आवशयक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रताप नहर-भरतपुर के विकास कार्यों के लिए कार्यकारी एजेन्सी नगरपालिका, वैर द्वारा ड्राफ्ट डीपीआर तैयार की गई है। इस संबंध में निदेशालय स्वायत्त शासन द्वारा दिए गए विभिन्न सुझावों के आधार पर नगर पालिका के स्तर पर संशोधित डीपीआर तैयार की जा रही है। संशोधित डीपीआर में आवश्यक अनुमोदन एवं निविदा कार्यवाही के उपरांत कार्यादेश जारी किये जा सकेंगे। दिया कुमारी प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रही थीं। उन्होंने कहा कि वैर- भरतपुर के सफेद महल व प्रताप फुलवारी के पर्यटन विकास कार्य हेतु कार्यकारी एजेन्सी- पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा डीपीआर तैयार करवाई गयी तथा डीपीआर .......

Read More

By: Admin Date: 10 Sep 2025, 09:12 AM Category: Uncategorized
Image

छबड़ा में सड़कों की मरम्मत के लिए 187 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी...

जयपुर, 9 सितंबर। उप मुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि विधानसभा क्षेत्र छबड़ा में निरीक्षण के दौरान 59 सड़कें व 35 पुलियाएं क्षतिग्रस्त पायी गई। इनमें से 14 सड़कों के लिए 187 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि शेष 45 सड़कों व 35 पुलियाओं की मरम्मत के लिए 69.45 करोड़ रुपए की राशि अनुमानित है, जिसकी स्वीकृति प्राथमिकता के आधार पर दी जा सकेगी। श्रीमती कुमारी प्रश्नकाल के दौरान विधायक श्री प्रताप सिंह सिंघवी द्वारा इस संबंध में पूछे गए मूल प्रश्न का जवाब दे रही थीं।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 10 Sep 2025, 09:12 AM Category: Uncategorized
Image

ओबरी से छानी मगरी सड़क का प्रस्ताव पुनः प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी-...

जयपुर, 9 सितम्बर। वन मंत्री श्री संजय शर्मा ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि ओबरी से छानी मगरी सड़क का प्रस्ताव पुनः प्राप्त होने पर इसे केन्द्र सरकार को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सड़क का प्रस्ताव पहले भी केन्द्र सरकार को प्रेषित किया गया था, लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा इसे जनहित में आवश्यक नहीं माना गया था। वन मंत्री प्रश्न काल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक श्री शंकरलाल डेचा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में वन मंत्री ने कहा कि ओबरी से छानी मगरी सड़क का प्रस्ताव सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा परिवेश पोर्टल पर अपलोड कर दिनांक 03 मई 2025 को भारत सरकार को प्रेषित किया गया था। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा उक्त प्रस्ताव में कुछ सूचनाएं मांगी गई थी, जो जवाब हेतु यूजर ऐजन्सी के .......

Read More

By: Admin Date: 10 Sep 2025, 09:11 AM Category: Uncategorized
Image

श्री मंगलेश्वर महादेव मातृकुण्डिया में गंगा आरती के समान आरती करवाने के प्रस्ताव का परीक्षण...

जयपुर, 9 सितम्बर। देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि मातृकुण्डिया में बनास नदी के किनारे बने देवस्थान विभाग के राजकीय आत्म निर्भर श्रेणी मंदिर श्री मंगलेश्वर महादेव में बनास नदी के घाट पर गंगा आरती के समान आरती करवाने हेतु प्राप्त प्रस्ताव का परीक्षण कराया जा रहा है। परिक्षण उपरांत गुणावगुण के आधार पर निर्णय लिया जायेगा। देवस्थान मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि बजट 2023-24 के तहत पर्यटन विभाग द्वारा श्री मंगलेश्वर मंदिर, मातृकुण्डिया-चित्तौड़गढ़ में 308.56 लाख रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे है। इस सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों को भी शामिल किया जायेगा। इससे पहले विधायक श्री अर्जुन लाल जीनगर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में देवस्थान मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र कपासन के मातृकुण्डिया के विकास हेतु विगत .......

Read More

By: Admin Date: 10 Sep 2025, 09:09 AM Category: Uncategorized
Image

प्रदेश में एक जनवरी 2024 से अब तक 42 नवीन न्यायालय खोले गए - विधि...

जयपुर, 9 सितम्बर। विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि उच्च न्यायालय एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के आधार पर प्रदेश में नए न्यायालय खोले जाते है। उन्होंने सदन को बताया कि वर्ष 2024 से अब तक प्रदेश में 42 नवीन न्यायालय खोले गए हैं। विधि एवं विधिक कार्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि जिला न्यायालय की दूरी व मुकदमों की संख्या को देखते हुए नवलगढ़ में अपर जिला न्यायालय खोलने पर गंभीरता से विचार किया जायेगा। इससे पहले विधायक श्री विक्रम सिंह जाखल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में विधि एवं विधिक कार्य मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र नवलगढ में अपर जिला न्यायालय की स्थापना का मामला राजस्थान उच्च न्यायालय की कमेटी द्वारा लंबित प्रकरणों की संख्या को देखते .......

Read More

By: Admin Date: 10 Sep 2025, 09:08 AM Category: Uncategorized
« Prev 1...89101112...120 Next »