प्रदेश में इस्तगासों से दर्ज होने वाले प्रकरणों और अपराधों में लगातार गिरावट, पिछले 2...
जयपुर, 09 सितम्बर। राजस्थान पुलिस की अपराधों को दर्ज करने की पारदर्शी, निष्पक्ष एवं फ्री-रजिस्ट्रेशन की नीति के चलते अपराध नियंत्रण और शिकायत निस्तारण में राजस्थान पुलिस की प्रतिबद्धता का असर नजर आने लगा है। राजस्थान पुलिस की फ्री-रजिस्ट्रेशन नीति के कारण जहां एक ओर प्रदेश में समग्र अपराधों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं दूसरी ओर न्यायालयों से इस्तगासों के माध्यम से दर्ज होने वाले मुकदमों की संख्या में भी उल्लेखनीय कमी आई है। इस्तगासों से दर्ज होने वाले प्रकरणों में 9.67 प्रतिशत तक की कमी- पुलिस मुख्यालय की अपराध शाखा से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सीआरपीसी 156 (3)(अब बीएनएसएस के सेक्शन 175 (3) के तहत वर्ष 2023 में प्रदेश में कुल 39,634 प्रकरण इस्तगासो से दर्ज किए गए थे, जबकि वर्ष 2024 में यह घटकर 37,794 रह गए। इस तरह एक साल में ही पिछले वर्ष की तुलना में 1840 कम प्रकरण इस्तगासों से दर्ज ....... Read More